‘सैयारा’ ने मचाया धमाल: अहान-अनीत की जोड़ी पर फिदा हुई राशा, बॉक्स ऑफिस पर चला जादू

Authored By: Nishant Singh

Published On: Sunday, July 20, 2025

Last Updated On: Sunday, July 20, 2025

फिल्म 'सैयारा' में अहान-अनीत की जोड़ी, राशा की प्रतिक्रिया और बॉक्स ऑफिस सफलता
फिल्म 'सैयारा' में अहान-अनीत की जोड़ी, राशा की प्रतिक्रिया और बॉक्स ऑफिस सफलता

'सैयारा' ने जैसे ही सिनेमाघरों में एंट्री मारी, वैसे ही फैन्स की धड़कनों ने तेज़ स्पीड पकड़ ली. अहान पांडे की दमदार शुरुआत और अनीत पड्डा की स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों को दीवाना बना दिया. फिल्म को न सिर्फ जनता का प्यार मिला, बल्कि स्टार राशा थडानी ने भी इंस्टा पर इन दोनों की तारीफों के पुल बांध दिए. कभी "तुम जादू हो" कहा, तो कभी "तुम खास हो". मोहित सूरी की ये रोमांटिक पेशकश पहले ही दिन 24.75 करोड़ की कमाई कर धमाका कर चुकी है. लग रहा है जैसे 'सैयारा' नहीं, एक नया स्टार युग शुरू हो चुका है.

Authored By: Nishant Singh

Last Updated On: Sunday, July 20, 2025

बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया में जब मोहित सूरी जैसे डायरेक्टर की नई पेशकश ‘Saiyaara’ पर्दे पर आती है, तो दिल की धड़कनें खुद-ब-खुद बढ़ जाती हैं. और इस बार धमाका किया है अहान पांडे और अनीत पड्डा की फ्रेश जोड़ी ने, जिसे देख हर कोई बस यही कह रहा है. “क्या केमिस्ट्री है यार.” स्टारकिड राशा थडानी तो इतनी इंप्रेस हो गईं कि इंस्टा स्टोरीज पर दिल खोलकर तारीफें कर डालीं. उन्होंने अहान को बताया ‘स्टार इन द मेकिंग’ और अनीत को कहा ‘मैजिक ऑन स्क्रीन’. इस रोमांटिक फिल्म की ओपनिंग तो वैसी ही रही जैसे SRK की मूवी, सीटी, तालियां और हाउसफुल शो. पहली फिल्म में ही 24.75 करोड़ की कमाई? भाई, ये तो ब्लॉकबस्टर बनने की शुरुआत है. Welcome to the next big thing Saiyaara.

इंडस्ट्री में छाया ‘सैयारा’ का जादू, अहान-अनीत की जोड़ी पर फिदा फैंस और सितारे

एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ (saiyaara) को दर्शकों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के सितारों से भी खब प्यार मिल रहा है. इसके लिए फिल्म की टीम, खासकर लीड जोड़ी अहान पांडे और अनीत पड्डा को बधाइयां मिल रही हैं. अभिनेत्री राशा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनकी जोड़ी को सराहा और दोनों की जोड़ी को शानदार बताया.  

राशा थडानी का दिल जीत गई ‘सैयारा’ की जोड़ी, इंस्टा पर लुटाया प्यार

‘आजाद’ से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री राशा थडानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ‘सैयारा’ की लीड जोड़ी की जमकर तारीफ की. उन्होंने अहान की तारीफ करते हुए लिखा, ” डियर, तुम चमकने के लिए बने हो. तुम खास हो, मुझे गर्व है कि दुनिया को तुम्हारा टैलेंट देखने को मिल रहा है. काश मैं कल वहां होती तुम्हें सपोर्ट करने और काश मैं प्रशंसकों का प्यार तुम्हारे लिए उमड़ते देखने के लिए वहां मौजूद होती, तुम इस प्यार-सम्मान के हकदार हो.”

राशा ने अनीत पड्डा की भी प्रशंसा की और लिखा, “अनीत पड्डा, तुम्हें स्क्रीन पर देखकर बहुत अच्छा लगा, तुम जादू हो. तुम्हारी आवाज बेहद खूबसूरत है. तुम लड़कियों के लिए प्रेरणा हो. तुम्हारी अभिव्यक्ति की कला एक तोहफा है. मोहित सूरी, मैं आपसे सीख रही हूं. आपने मेरा दिल खुशी से भर दिया. ‘सैयारा’ की खूबसूरत दुनिया से रूबरू कराने के लिए धन्यवाद. सिनेमा को कला से सजाने और हमें भावनाओं से जोड़ने के लिए शुक्रिया.” राशा की पोस्ट पर जवाब देते हुए अनीत ने लिखा, “राशा, तुम्हारा बहुत-बहुत धन्यवाद, लव यू.”

डेब्यू में धमाका: ‘सैयारा’ ने पहले दिन ही कमा लिए करोड़ों

‘सैयारा’ अहान पांडे की डेब्यू फिल्म है. 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन भारत में 24.75 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है, जिसका नेट कलेक्शन 21 करोड़ रुपए रहा. दूसरे दिन के शुरुआती अनुमान के अनुसार, फिल्म ने लगभग 24 करोड़ रुपए कमाए.

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ‘सैयारा’ की खूबसूरत कहानी के साथ ही खूबसूरत संगीत भी है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. मोहित ‘जहर’, ‘कलयुग’, ‘वो लम्हें’, ‘आवारापन’ और ‘आशिकी 2’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर नए सितारों को मौका दे चुके हैं.

(आईएएनएस इनपुट के साथ) 



About the Author: Nishant Singh
निशांत कुमार सिंह एक पैसनेट कंटेंट राइटर और डिजिटल मार्केटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता और जनसंचार का गहरा अनुभव है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए आकर्षक आर्टिकल लिखने और कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में माहिर, निशांत हर लेख में क्रिएटिविटीऔर स्ट्रेटेजी लाते हैं। उनकी विशेषज्ञता SEO-फ्रेंडली और प्रभावशाली कंटेंट बनाने में है, जो दर्शकों से जुड़ता है।


Leave A Comment

अन्य मनोरंजन खबरें