थिएटर्स में देखें Emergency, तो घर बैठे Indira Gandhi पर बनी इन 5 फिल्मों का उठाएं लुत्फ

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Friday, January 17, 2025

Last Updated On: Wednesday, June 25, 2025

Watch Emergency in theaters and enjoy 5 movies on Indira Gandhi at home
Watch Emergency in theaters and enjoy 5 movies on Indira Gandhi at home

Movies on Indira Gandhi: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. ऐसे में हम आपके लिए उन फिल्मों की लिस्ट लाए हैं जिनके जरिए आप पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी को समझ पाएंगे. वीकेंड पर इन फिल्मों को आप देख सकते हैं.

Authored By: संतोष आनंद

Last Updated On: Wednesday, June 25, 2025

Movies on Indira Gandhi: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) शुक्रवार (17 जनवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में हैं. कंगना की इमरजेंसी में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं. अगर आप इंदिरा गांधी के जीवन और उनकी लगाई गई इमरजेंसी के बारे में करीब से जानना चाहते हैं तो कंगना रनौत की इस फिल्म को थिएटर्स में जाकर देख सकते हैं. वैसे ‘इमरजेंसी’ से पहले भी कई फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें इंदिरा गांधी की जिंदगी दिखाई गई है. ऐसे में अगर आप थिएटर जाकर ‘इमरजेंसी’ नहीं देखना चाहते तो घर बैठे इंदिरा गांधी पर बनी इन 5 फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं.

इंदु सरकार

मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ की कहानी भी इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है. रिलीज के वक्त इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी रहा. मधुर भंडारकर के डायरेक्शन में बनी ‘इंदु सरकार’ में नील नितिन मुकेश, कीर्ति कुल्हाड़ी और अनुपम खेर अहम भूमिका में हैं.

आंधी

1975 में रिलीज हुई संजीव कुमार और सुचित्रा सेन की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘आंधी’ भी खूब सुर्खियों में रही. कई लोगों का मानना है कि इस फिल्म में सुचित्रा सेन ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था. इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने फिल्म पर कई सवाल भी उठाए थे. हालांकि, विवादों के बाद भी फिल्म को रिलीज किया गया. यह फिल्म तो कामयाब रही है, साथ ही इसके गाने भी लोकप्रिय हुए हैं. दिल्ली के चुनावी मौसम में यह फिल्म आपको एंटरटेन करेगी.

कौम दे हीरो

इंदिरा गांधी के हत्यारों पर बनी फिल्म कौम दे हीरो भी इस लिस्ट में शामिल है. इस पंजाबी फिल्म को रिलीज करवाने के लिए मेकर्स को बड़ी मुश्किल हुई. ये भी कहा जाता है कि इसके लिए मेकर्स ने रिश्वत भी दी. हालांकि, इन सबके बावजूद फिल्म पर बैन लगा दिया गया.

31 अक्टूबर

इंदिरा गांधी की हत्या पर साल 2016 में भी एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम है ’31 अक्टूबर’. इसकी कहानी भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या पर आधारित है. शिवाजी लोटन पाटिल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वीर दास और सोहा अली खान अहम रोल में हैं. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के कई सीन्स पर कैंची भी चलाई थी.

बेल बॉटम

अक्षय कुमार, वाणी कपूर स्टारर ‘बेल बॉटम’ में एक्ट्रेस लारा दत्ता ने इंदिरा गांधी का किरदार किया था. फिल्म में अपने काम और लुक को लेकर लारा ने खूब सुर्खियां बटोरीं. भले ही ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी पर नहीं बनी थी लेकिन लारा दत्ता ने उनका छोटा सा किरदार निभाकर ही वाहवाही लूट ली.

यह भी पढ़े : लगातार फ्लॉप दे रहीं Kangana Ranaut को है Emergency से आस, क्या फिर बन पाएंगी Bollywood की क्वीन ?

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

अन्य मनोरंजन खबरें