Box office collection Monday: मिराई ने पकड़ी रफ्तार, एक चतुर नार की धीमी शुरुआत, जानें बॉक्स ऑफिस का हाल
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Monday, September 15, 2025
Updated On: Monday, September 15, 2025
Box office collection Monday: 'मिराई', 'एक चतुर नार', 'बागी 4', 'द बंगाल फाइल्स' और 'परम सुंदरी' की वीकेंड कमाई का आंकड़ा सामने आ चुका है. जहां कुछ फिल्मों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया, वहीं कुछ बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ती दिखीं. आइए जानते हैं इन फिल्मों की कमाई का पूरा हाल.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Monday, September 15, 2025
Box office collection Monday: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते कई फिल्मों ने अपनी किस्मत आजमाई है. एक तरफ ‘मिराई’ जैसी फिल्म ने शुरुआत से ही अच्छी रफ्तार पकड़ी, वहीं ‘एक चतुर नार’ छोटे बजट में भी दर्शकों को आकर्षित करने में सफल रही. दूसरी ओर, ‘बागी 4’ धीरे-धीरे 50 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. इसके साथ ही विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला, जबकि ‘परम सुंदरी’ तीसरे हफ्ते में अब बॉक्स ऑफिस पर थम सी गई है. आइए नजर डालते हैं इन फिल्मों की अब तक की कुल कमाई पर.
मिराई
फिल्म ‘मिराई’ की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Mirai Box office collection monday) की बात करें तो अपने पहले दिन लगभग ₹12 करोड़ का कारोबार किया था. हालांकि हिंदी वर्जन में रिस्पॉन्स थोड़ा कमजोर रहा. दूसरे दिन फिल्म ने ₹13.50 करोड़ और तीसरे दिन ₹16.50 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन (Mirai Box office collection day 3) ₹44.50 करोड़ तक पहुंच चुका है. इसकी औसतन ऑक्यूपेंसी 30.53% दर्ज की गई. माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी. देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस फिल्म का क्रेज कितना रहता है.
एक चतुर नार
यह फिल्म धीमी शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़ती दिखी. Box office collection ek chatur naar पहले दिन इसने ₹1.04 करोड़ का कारोबार किया, दूसरे दिन ₹1.35 करोड़ और तीसरे दिन ₹1.55 करोड़ कमाए. (ek chatur naar box office monday) तीन दिनों में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन ₹3.94 करोड़ रहा. दर्शकों को इसके मज़ेदार डायलॉग्स, कहानी और लीड जोड़ी की केमिस्ट्री खासा पसंद आ रही है. खासतौर पर महिला दर्शकों ने फिल्म से अच्छा कनेक्शन बनाया है. बता दें कि यह मूवी उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और ज़ीशान अहमद द्वारा मेरी गो राउंड स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी है.
बागी 4
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘बागी 4’ (Baaghi 4 Box office collection day 10) ने दूसरे रविवार को ₹2.15 करोड़ कमाए और अब तक कुल ₹49.53 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. अनुमान है कि फिल्म जल्द ही ₹50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. ₹80 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म में संजय दत्त, हरनाज़ संधू, श्रेयस तलपड़े और शीबा आकाशदीप जैसे सितारे नजर आ रहे हैं.
द बंगाल फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ‘द बंगाल फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस (The Bengal Files Box office collection) पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. इस फिल्म का फ्लॉप होना तय माना जा रहा है. sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने अपने दूसरे रविवार को ₹1.10 करोड़ का बिजनेस किया. शनिवार को इसने ₹1.15 करोड़ और शुक्रवार को सिर्फ ₹60 लाख की कमाई की थी. पहले हफ्ते में 11.25 करोड़ कमाने वाली इस विवादित फिल्म की कमाई अब 10 दिनों में 14.10 करोड़ रुपये हो गई है. बता दें कि इसका बजट 50 करोड़ रुपये है और अब आगे वीकडेज में एक बार से इसकी कमाई लाखों में पहुंचने वाली है.
परम सुंदरी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘परम सुंदरी’ अपने तीसरे हफ्ते में धीमी पड़ गई है. (Param Sundari Box office day 17) 17 दिनों में फिल्म ने ₹50.22 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. रविवार को इसने ₹62 लाख, शनिवार को ₹55 लाख और शुक्रवार को सिर्फ ₹30 लाख की कमाई की. मालूम हो कि ₹60 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अब अपनी रफ्तार खोती दिख रही है.
ये भी पढ़ें:- ‘Mirai’ box office collection day 3: बॉक्स ऑफिस पर ‘मिराई’ की सुनामी, रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।