Govinda Sunita Video Viral : तलाक की खबरों के बीच गोविंदा और सुनीता ने एक-दूसरे को किया kiss, लोग पूछ रहे ‘किस’ बात का झगड़ा
Govinda Sunita Video Viral : तलाक की खबरों के बीच गोविंदा और सुनीता ने एक-दूसरे को किया kiss, लोग पूछ रहे ‘किस’ बात का झगड़ा
Authored By: JP Yadav
Published On: Friday, March 7, 2025
Updated On: Friday, March 7, 2025
Govinda Sunita Video Viral : गोविंदा और सुनीता जहां एक दूसरे को किस कर रहे हैं तो वहां मौजूद बेटा यशवर्धन और बेटी टीना खड़े हैं और चारों खुश नजर आ रहे हैं.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Friday, March 7, 2025
Govinda Sunita Video Viral : बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Bollywood Actor) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहों के बीच सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. इस ताजा वीडियो में दोनों एक-दूसरे को किस (Sunita Ahuja kiss video viral) करते हुए नज़र आ रहे हैं. ऐसे में यह सवाल भी उठने लगा है कि क्या अब गोविंदा और सुनीता एक-दूसरे से तलाक नहीं ले रहे हैं? इस वीडियो को देखकर फैन्स खुश हैं और उन्हें लग रहा है कि गोविंदा अपनी पत्नी से तलाक नहीं लेना जा रहे हैं.
गलगोडियाज टाइम्स गोविंदा और उनकी सुनीता के इस अनदेखे वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को किस कर रहे हैं. इस वीडियो क्लिप में गोविंदा और सुनीता के अलावा उनके बच्चे यशवर्धन और टीना भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक जश्न के दौरान गोविंदा केक काट रहे हैं.
फैन्स वीडियो देखकर हैं खुश
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जब गोविंदा केक का एक टुकड़ा अपनी पत्नी को खिलाते हैं, तो सुनीता जल्दी से गोविंदा को चूम लेती हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो को मुंबई में अभिनेता के घर पर शूट किया गया है. हालांकि हमें नहीं पता कि यह किस अवसर पर हुआ था, लेकिन प्रशंसक गोविंदा और सुनीता को वापस देखकर खुश हैं.
वीडियो में नजर आ रहे हैं कई मेहमान
दरअसल, गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा द्वारा तलाक की अफवाहों को व्यक्तिगत रूप से नकारने के कुछ दिनों बाद ही यह वीडियो सामने आया है, जिसमें वे किसी खास मौके पर जश्न मना रहे हैं. इस दौरान उनके साथ कई और लोग भी शामिल हुए. दरअसल, गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का यह अनदेखा वीडियो उनकी शादी की अटकलों के बीच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाह थी, वहीं उन्होंने मीडिया के सामने अपनी टीमों के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से ऐसे किसी भी दावे को खारिज कर दिया है.
सुनीता ने बताई थी अलग रहने की वजह
गोविंदा और सुनीता के बारे में अफवाहें पिछले महीने शुरू हुईं. एक पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि उनका अलगाव एक्टर गोविंदा के एक युवा महिला अभिनेता के साथ कथित विवाहेतर संबंध के कारण हुआ था. गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें सुनीता और गोविंदा के अलग-अलग रहने की खबरें भी लगभग उसी समय सामने आईं. यह अलग बात है कि सुनीता ने स्पष्ट किया कि गोविंदा के राजनीतिक करियर को लेकर गोपनीयता के मुद्दों के कारण वे साथ नहीं रह रहे हैं. सुनीता का कहना है कि उनकी बेटी के बड़े होने के दौरान गोविंदा से मिलने के लिए बहुत से लोग उनके घर आते थे, इसलिए दंपती ने उनकी सुविधा और सुरक्षा के लिए सुनीता और बेटी टीना को एक अलग फ्लैट में शिफ्ट करने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।