Entertainment News
Jurassic World : Rebirth से पूरा हुआ ‘ब्लैक विडो’ फेम स्कारलेट जोहानसन का सपना, 2 जुलाई को होगी सिनेमाघरों में होगी रिलीज
Jurassic World : Rebirth से पूरा हुआ ‘ब्लैक विडो’ फेम स्कारलेट जोहानसन का सपना, 2 जुलाई को होगी सिनेमाघरों में होगी रिलीज
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Thursday, February 6, 2025
Updated On: Thursday, February 6, 2025
Jurassic World : Rebirth : जुरासिक पार्क फ्रेंचाइजी की सातवीं फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ (Jurassic World : Rebirth) का करीब तीन साल का लंबा इंतजार खत्म हो चुका है. यूनिवर्सल पिक्चर्स ने फिल्म का पहला आधिकारिक ट्रेलर जारी कर दिया है, जो प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है. स्कारलेट जोहानसन (Scarlett Johansson) अभिनीत इस फिल्म में एक्शन से भरपूर दृश्य, दिलचस्प किरदार और बहुत कुछ है. सबसे बड़ी बात ये है कि फिल्म के जरिये स्कारलेट का बहुत पुराना सपना पूरा होने जा रहा है.
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Thursday, February 6, 2025
Jurassic World : रीबर्थ का प्रोमो बेहद दिलचस्प है. फिल्म के ट्रेलर में हास्य, भय, विस्मय और रोमांच के सभी तत्व मौजूद हैं. इसमें स्कारलेट जोहानसन ब्रिटिश एक्टर जोनाथन बेली के साथ डायनासोर से लड़ने और उनके ‘जेनेटिक मटीरियल’ को सुरक्षित करने की कोशिश करती दिखाई देती हैं. यह फिल्म जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन के पांच साल बाद की कहानी है, जब ग्रह की पारिस्थितिकी डायनासोर के लिए काफी हद तक अनुपयुक्त साबित हो गई. जो बचे रह गए थे, वे कैसे अलग-थलग भूमध्यरेखीय वातावरण में रहने लगे. जहां कि जलवायु वैसी ही थी, जिसमें वे कभी पनपते थे. फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है कि एक टीम भूमध्य रेखा के पास एक अलग-थलग क्षेत्र में जाती है. टीम का उद्देश्य तीन बड़े डायनासोर से डीएनए निकालना है. क्योंकि वैज्ञानिकों का मानना है कि उस उष्णकटिबंधीय जीवमंडल के भीतर भूमि, समुद्र और हवा में तीन सबसे विशाल जीव अपने डीएनए में एक ऐसी दवा की कुंजी रखते हैं, जो मानव जाति को चमत्कारिक रूप से जीवन-रक्षक लाभ पहुंचा सकती है.
स्टीवन स्पीलबर्ग की सुपरफैन रही हैं स्कारलेट
‘वैराइटी’ मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में जोहानसन ने बताया है कि कैसे उनकी जुरासिक पार्क फ्रेंचाइजी के साथ काम करने की वर्षों से इच्छा थी. वे कहती हैं, ‘मैं फिल्म के लिए वास्तव में पागल थी. बचपन में उनके बेडरूम में ‘जुरासिक पार्क’ पप टेंट भी था. मैं एक साल तक उस टेंट में सोती थी, अपनी बहन के साथ कमरा साझा करती थी. जब भी ट्रेड्स किसी नई ‘जुरासिक’ फिल्म की रिपोर्ट करते थे, तो मैं इसे अपने एजेंटों को भेजती थी.‘ स्कारलेट 2020 अपने सपने को हकीकत बनाने के और करीब पहुंच सकीं, जब वह यूके के पाइनवुड स्टूडियो में ‘ब्लैक विडो’ (Black Widow) की शूटिंग कर रही थीं. वहां उन्हें पता चला कि ‘जुरासिक वर्ल्ड’ के सितारे क्रिस प्रैट और ब्राइस डलास हॉवर्ड समीप के सेट पर शूटिंग कर रहे थे। वह उनसे मौका नहीं छोड़ सकीं. स्टीवन स्पीलबर्ग से मिलने में स्कारलेट को समय लगा. लेकिन उन्हें बताने में सफल रहीं कि वे उनकी कितनी बड़ी फैन हैं.
जोरा की भूमिका निभा रहीं जोहनसन
स्कारलेट बहुत खुश हैं कि आज वे जुरासिक वर्ल्ड : रीबर्थ का हिस्सा हैं। इसमें वे जोरा बेनेट की भूमिका निभा रही हैं. जोरा एक पूर्व सैनिक है और डायनासोर के खून को पुनः प्राप्त करने के मिशन पर वैज्ञानिकों के एक समूह का नेतृत्व कर रही है. वहीं, जोनाथन बेली डॉ. हेनरी लूमिस की भूमिका में हैं, जो एक जीवाश्म विज्ञानी हैं. स्कारलेट की ‘मार्वल’ ब्रह्मांड में ब्लैक विडो की भूमिका को सभी काफी पसंद करते हैं. फिल्म में महेरशला अली जोरा के साथी डंकन किनकैड की भूमिका निभा रहे हैं.
रूपर्ट फ्रेंड ने मार्टिन क्रेब्स की भूमिका निभाई है, जो अभियान को फाइनेंस करने वाली कंपनी का प्रतिनिधित्व करते हैं. फिलिपीन वेलगे, बेचिर सिल्वेन और एड स्क्रेन जोरा की कमान में अन्य टीम के सदस्यों की भूमिका निभाते हैं. जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ का पहला प्रीव्यू अगस्त 2024 में जारी किया गया था. इसका प्रीमियर 2 जुलाई को सिनेमाघरों में होगा. फिल्म के निर्देशक बाफ्टा विजेता गैरेथ एडवर्ड्स (Gareth Edwards) हैं, जबकि इसकी पटकथा लिखी है डेविड कोएप (David Koepp) ने. डेविड ने ही जुरासिक पार्क एवं इसके सीक्वल द लॉस्ट वर्ल्ड : जुरासिक पार्क की भी पटकथा लिखी थी.
31 साल पहले आई थी जुरासिक फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म
स्टीवन स्पीलबर्ग ने वर्ष 1993 की मूल फिल्म ‘जुरासिक पार्क’ (Jurassic Park) वर्ल्ड और 1997 की ‘द लॉस्ट वर्ल्ड: जुरासिक पार्क’ का निर्देशन किया था. कह सकते हैं कि जुरासिक फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है. वैसे, हॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर उनका सिक्का विगत पांच दशकों से चल रहा है. 78 वर्ष के हो चुके स्टीवन ने 20 साल की उम्र में यूनिवर्सल स्टूडियो के लिए टीवी सीरीयल्स का निर्देशन करना शुरू किया था। अब तक वे 36 फीचर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं, जिसने 10.7 बिलियन डॉलर्स की कमाई की है. ऐसा करने वाले वे इकलौते निर्देशक हैं. जेम्स कैमरून उनसे पीछे हैं. था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कैसे परिवार वाले उन्हें एक्शन फिलमों से दूर रखते थे. वे अपने दोस्तों के साथ छिपकर फिल्में देखने जाते थे. फिर फिल्मों को लेकर ऐसी दीवानगी छायी कि उसके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो गए.
स्टीवन ने पहली बार 14 साल की उम्र में नौ मिनट की फिल्म बनाई थी, जिसका नाम था- द लास्टगन फाइट. इसके बाद कुछ और शॉर्ट फिल्में बनाईं, जो दूसरे विश्व युद्ध की कहानियों पर आधारित थीं. जब 14 साल के हुए, तो स्टीवन ने पहली साई-फाई (साइंस फिक्शन) फिल्म बनाई- फायरलाइट. इसने एक डॉलर की कमाई भी की थी. इसके बाद साल 1975 में रिलीज हुई उनकी फीचर फिल्म जॉज (Jaws) ने उत्तरी अमेरिका में करीब 100 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की थी. बतौर निर्देशक स्टीवन तीन बार ऑस्कर पुरस्कार जीत चुके हैं। उनकी आखिरी फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी- ‘द फैबेलमैन्स’ (The Fabelmans) । इस फिल्म को निर्देशन, सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री एवं सर्वश्रेष्ठ चित्र सहित सात अकादमी पुरस्कारों के लिए नामांकन मिला था।