Kesari Chapter 2 trailer : सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर, देखकर रो पड़ेंगे आप

Kesari Chapter 2 trailer : सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर, देखकर रो पड़ेंगे आप

Authored By: JP Yadav

Published On: Friday, April 4, 2025

Updated On: Friday, April 4, 2025

Kesari Chapter 2 trailer : सोशल मीडिया पर तहलका मचा मचा रहा Kesari Chapter 2 का ट्रेलर, क्या आपने देखा?

Kesari Chapter 2 trailer : अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडेय की अपकमिंग फिल्म केसरी: चैप्टर 2 का ट्रेलर लॉन्च हो गया. यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Friday, April 4, 2025

Kesari Chapter 2 trailer : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Askshay Kumar) अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी: चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. इस बीच फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर आउट हो ही गया और इसके साथ ही यह भी एलान हो गया है कि यह फिल्म कब से पर्दे पर दस्तक देगी? फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर धूम मचा रहा है. लोग ट्रेलर में फिल्मांकन और दृश्यों की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के अंदर से हिला देने वाले कई मंजर दिखाए गए हैं. ट्रेलर की शुरुआत नरसंहार के बारे में और भारत में इसके प्रभाव के क्षणों से होती है. मेकर्स के मुताबिक, यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी (Kesari Chapter 2 release on 18 April 2025).

फिल्म का पोस्टर भी किया गया जारी

यहां पर बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार और आर. माधवन कॉस्टार अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ अपनी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए दिल्ली पहुंचे. ट्रेलर में एक मनोरंजक कोर्टरूम तसलीम की झलक दिखाई गई है, जिसमें दुखद ऐतिहासिक घटना से जुड़े दर्द और आघात को दिखाया गया है. ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द इंपीरियल होटल में आयोजित कार्यक्रम में लॉन्च किया गया. कार्यक्रम के दौरान फिल्म के कलाकारों की मौजूदगी में फिल्म का नया पोस्टर भी जारी किया गया. फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए अक्षय कुमार ने भी लिखा- ‘1650 गोलियां, 10 मिनट और एक आदमी, जो इसके खिलाफ दहाड़ता है। भारत को हिला देने वाले भयानक नरसंहार के पीछे की सच्चाई को देखें’.

सी. शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है ‘केसरी चैप्टर 2’

गौरतलब है कि ‘केसरी चैप्टर 2’ फिल्म वकील और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सी. शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई के लिए लड़ाई लड़ी थी. ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में ‘केसरी चैप्टर 2’ के निर्माताओं करण जौहर, अपूर्व मेहता, अमृतपाल बिंद्रा के साथ फिल्म के निर्देशक करण सिंह त्यागी भी मौजूद थे.

केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

24 मार्च को अक्षय कुमार ने केसरी चैप्टर 2 का टीजर रिलीज किया था, जिसमें चेतावनी के साथ ही उन्होंने शुरुआत में बता दिया था कि ये दृश्य देखना दर्शकों के लिए मुश्किल है। इसके बाद छोटे से टीजर में अब टीजर के बाद फिल्म के सेकंड लीड अभिनेता आर माधवन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फिल्म के ट्रेलर को लेकर डिटेल शेयर कर दी है।

कौन हैं प्रॉड्यूसर्स?

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडेय स्टारर इस फिल्म को करण जौहर (Karan Johar), अपूर्व मेहता (Apoorva Mehta) और अमृतपाल बिंद्रा (Amritpal Bindra) ने प्रॉड्यूस किया है, जबकि निर्देशन करण सिंह त्यागी का है.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण