कृतिका-गौरव की केमिस्ट्री लोगों को आ रही है पसंद, जानें पहली बार दोनों कैसे मिले?

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Friday, December 12, 2025

Updated On: Friday, December 12, 2025

Kritika Gaurav Love Story: कृतिका और गौरव की प्यारी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है, जानें पहली बार दोनों कैसे मिले और कैसे शुरू हुई उनकी लव स्टोरी.

एक्ट्रेस कृतिका कामरा और क्रिकेट होस्ट गौरव कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इंस्टाग्राम पर रिलेशनशिप कंफर्म करने के बाद कपल पहली बार पब्लिक इवेंट में साथ नजर आया. दोनों की केमिस्ट्री और स्टाइलिश लुक ने फैंस का दिल जीत लिया है. जानें, कैसे हुई थी दोनों की पहली मुलाकात और क्यों यह जोड़ी इन दिनों ट्रेंड में है.

Authored By: Ranjan Gupta

Updated On: Friday, December 12, 2025

Kritika Gaurav Love Story: कृतिका कामरा और गौरव कपूर का रिश्ता अब किसी परिचय का मोहताज नहीं. सोशल मीडिया पर अपनी ब्रेकफास्ट डेट की प्यारी तस्वीरें शेयर करके कपल ने दुनिया के सामने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है. इसके सिर्फ दो दिन बाद दोनों पहली बार एक फिल्म स्क्रीनिंग में साथ स्पॉट हुए, जहां उनकी केमिस्ट्री और मुस्कुराता अंदाज़ कैमरे में कैद हो गया. फैंस इन दोनों की जोड़ी पर प्यार लुटा रहे हैं, वहीं कई लोग जानना चाहते हैं कि आखिर कृतिका और गौरव की कहानी शुरू कैसे हुई? पहली मुलाकात कब हुई? और क्यों अचानक दोनों का रिश्ता सुर्खियों में है? आइए जानते हैं इस प्यारी जोड़ी की पूरी कहानी आगे विस्तार से..

बॉयफ्रेंड गौरव कपूर के साथ स्पॉट हुईं कृतिका

कृतिका कामरा और गौरव कपूर मुंबई में एक फिल्म की स्क्रीनिंग में साथ दिखे. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दोनों कैमरे के सामने आराम से पोज़ देते नजर आए. दोनों के चेहरे पर साफ खुशी दिख रही थी. आउटफिट की बात करें तो कृतिका ने ब्लैक टॉप और ग्रे बैगी जींस पहनी थी. उनका लुक काफी सिंपल लेकिन स्टाइलिश था. वहीं गौरव कपूर ब्लू स्वेटशर्ट और डेनिम जींस में कैजुअल और कूल दिखाई दिए. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई. एक यूज़र ने लिखा- “खूबसूरत जोड़ी”. कई दूसरे फैन्स ने रेड हार्ट भेजकर इस नए कपल पर प्यार बरसाया.

ब्रेकफास्ट डेट ने रिश्ते को किया ऑफिशियल

कृतिका ने 10 दिसंबर को अपनी ब्रेकफास्ट डेट की तस्वीरें शेयर की थीं. कैप्शन में लिखा था-“Breakfast with…”. ये लाइन गौरव कपूर के फेमस शो ‘Breakfast with Champions’ की तरफ एक प्यारा इशारा था. गौरव इस शो में क्रिकेटर्स से मजेदार और गहरी बातचीत के लिए जाने जाते हैं. पोस्ट जैसे ही सामने आई, दोस्तों ने मजेदार कमेंट किया. नकुल मेहता ने “Soft launch 101” लिखा. श्रेया धनवंतरी ने “Babbies!!!” कहकर रिएक्ट किया. वहीं एक्टर अंगद बेदी ने मज़ाक में लिखा- “फटा पोस्टर निकला हीरो!”

गौरव कपूर की पहले हो चुकी है शादी

गौरव कपूर की निजी जिंदगी भी चर्चा में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी शादी पहले एक्ट्रेस और मॉडल किरत भट्टल से हुई थी. दोनों 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे. बताया जाता है कि बाद में दोनों अलग हो गए. हालांकि, अलगाव की वजह सामने नहीं आई है. बीते कुछ महीनों से गौरव और कृतिका के रिश्ते की खबरें चल रही थीं. दोनों कई बार मुंबई में साथ देखे गए. कई पपाराजी पेज ने दावा किया कि दोनों बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में साथ खाना खाते भी दिखे. पहले दोनों ने इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. लेकिन कृतिका की हालिया पोस्ट के बाद साफ है कि दोनों अब खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार कर रहे हैं.

कृतिका का करण कुंद्रा संग पुराना रिश्ता

कृतिका कामरा की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है. कभी उनका नाम एक्टर करण कुंद्रा के साथ जुड़ा था. दोनों का रिश्ता 2009 में टीवी शो ‘कितनी मोहब्बत है’ की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ था. दोनों कई साल तक साथ रहे, फिर अलग हो गए. इसके बाद कृतिका का नाम एक्टर जैकी भगनानी के साथ भी जोड़ा गया. दोनों ने फिल्म ‘मित्रों’ में साथ काम किया था. हालांकि, कृतिका ने अपने निजी रिश्तों पर कभी खुलकर बात नहीं की. अब गौरव कपूर के साथ उनका नया रिश्ता फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़ें :- पहली सैलरी 750 रुपये… अब एक फिल्म के 200 करोड़, जानें रजनीकांत की नेटवर्थ

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण