‘LOKAH Chapter 1: Chandra’ की OTT रिलीज डेट आउट, जानें कब और कहां देख सकते हैं फिल्म?
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Saturday, October 25, 2025
Updated On: Saturday, October 25, 2025
‘LOKAH Chapter 1: Chandra’ की OTT रिलीज डेट का खुलासा हो गया है! दर्शकों में बढ़ा उत्साह - जानें कब और कहां देख सकते हैं यह बहुप्रतीक्षित फिल्म.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Saturday, October 25, 2025
LOKAH Chapter 1: मलयालम सुपरहीरो फिल्म ‘लोकाह’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन और नासलेन मुख्य भूमिका में हैं. अब फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि यह फिल्म OTT पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. दर्शक अब घर बैठे ही इस सुपरहीरो फिल्म का मज़ा ले सकते हैं.
डोमिनिक अरुण निर्देशित और दुलकर सलमान की वेफरर फिल्म्स निर्मित “लोका चैप्टर 1: चंद्रा” अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. जो दर्शक सिनेमाघरों में यह फिल्म नहीं देख पाए, वे इसे जियो सिनेमा और जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. निर्माताओं ने घोषणा की है कि फिल्म एक्सक्लूसिव रूप से जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. यह मलयालम सुपरहीरो फिल्म अपनी रोमांचक कहानी और महिला सुपरहीरो चंद्रा (कल्याणी) के किरदार के लिए पहले ही लोकप्रिय हो चुकी है. दर्शक अब घर बैठे ही इस बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म का आनंद ले सकेंगे.
‘लोकाह’ की OTT रिलीज डेट आई सामने
वेफरर फिल्म्स ने शुक्रवार को अपने X अकाउंट पर पोस्टर के जरिए फिल्म ‘लोकाह’ की OTT रिलीज की घोषणा की. कैप्शन में बताया गया कि ‘लोका की दुनिया 31 अक्टूबर से जियो हॉटस्टार पर एक्सक्लूसिव रूप से स्ट्रीम की जाएगी. ‘ यह घोषणा फैंस के बीच उत्साह बढ़ा रही है, जो अब सिनेमाघरों के बजाय घर बैठे ही इस मलयालम सुपरहीरो फिल्म का आनंद ले सकेंगे.
‘लोकाह’ के बारे में
‘लोका’ मलयालम सिनेमा की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म है, जिसमें कल्याणी ने चंद्रा की भूमिका निभाई है. चंद्रा एक शक्तिशाली नायिका है, जो पौराणिक कथाओं और लोककथाओं से प्रेरित होकर आधुनिक दुनिया में रहस्यमय रूप से भटकती है. फिल्म का निर्देशन डोमिनिक अरुण ने किया है और इसका निर्माण दुलकर सलमान की वेफरर फिल्म्स के तहत किया गया है.
फिल्म 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे आलोचकों और दर्शकों से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने भी शानदार प्रदर्शन किया और दुनिया भर में ₹300 करोड़ से अधिक की कमाई की.
कहानी चंद्रा/नीली (कल्याणी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो यक्षी/पिशाच है और अहंकारी पुलिसवाले नचियप्पा (सैंडी) का सामना करती है. फिल्म में नसलेन, सैंडी, अरुण कुरियन, चंदू सलीमकुमार, निशांत सागर, रघुनाथ पलेरी, विजयराघवन, निथ्या श्री और सारथ सभा भी हैं.
रिलीज के कुछ ही समय बाद, निर्माताओं ने ‘लोका चैप्टर 2’ की घोषणा की. इसमें टोविनो मुख्य भूमिका में होंगे, जो माइकल नाम के भूत/चैथन की भूमिका निभाएंगे. दुलकर, जो चार्ली नाम के निंजा की भूमिका में हैं, भी इसमें शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- Smriti Irani का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में नजर आएंगे Bill Gates, एक्ट्रेस ने कहा- ‘यह भारतीय मनोरंजन जगत का…’
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।















