फ़िल्म समीक्षाएँ (Movie Reviews)

  • Entertainment

    साउथ सिनेमा के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) की हाल ही रिलीज हुई फिल्म सालार और द गोट लाइफ सुपरहिट साबित हुई थी। सालार ओटीटी पर भी हिट रही है। अब अपनी रिलीज के लगभग चार महीने बाद द गोट लाइफ (The Goat Life) नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। हां! आपने ठीक से पढ़ा,यह फिल्म इसी महीने नेटफ्लिक्स पर आ रही है।

ताजा खबरें

खास आकर्षण