What to watch this week: Netflix पर नया धमाका, देखें रोमांच और ड्रामा से भरपूर शो की लिस्ट
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Saturday, September 27, 2025
Updated On: Saturday, September 27, 2025
इस हफ़्ते Netflix पर मनोरंजन की पूरी डोज मिलने वाली है. 'House of Guinness' से लेकर धमाकेदार 'Alice in Borderland Season 3' तक कई नए शो और सीरीज रिलीज हो रहे हैं. अगर आप बिंज वॉचिंग प्लान कर रहे हैं, तो ये टाइटल्स आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होने चाहिए.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Saturday, September 27, 2025
आने वाला वीकेंड एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए खास होने वाला है क्योंकि Netflix पर ढेरों नए और दिलचस्प शो रिलीज हो रहे हैं. अगर आपको जापानी थ्रिलर पसंद है तो Alice in Borderland का नया सीजन आपको सीट से बांधे रखेगा. वहीं, ड्रामा और इतिहास पसंद करने वालों के लिए House of Guinness एक बेहतरीन चॉइस है. इस बार Netflix ने हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ रखा है थ्रिलर, ड्रामा और स्टोरीटेलिंग का जबरदस्त कॉम्बिनेशन. PC Mag की इस गाइड के जरिए आप आसानी से तय कर सकते हैं कि अपने वीकेंड को किस शो के साथ एंजॉय करें.
एंजेला
एंजेला एक स्पेनिश सीरीज है जिसमें छह एपिसोड हैं. यह 2021 के इंग्लिश शो Angela Black पर आधारित है. सीरीज़ मिस्ट्री और ड्रामा से भरपूर है और दर्शकों को शुरुआत से अंत तक जोड़े रखने का वादा करती है. कहानी में एंजेला नाम की महिला है, जो एक बुरे और अपमानजनक शादीशुदा रिश्ते में फंसी हुई है. वह इससे बाहर निकलने का रास्ता ढूंढने की कोशिश करती है और इसी संघर्ष के इर्द-गिर्द पूरी कहानी आगे बढ़ती है.
एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3
गिनीज हाउस एक ऐतिहासिक ड्रामा सीरीज है, जिसे Peaky Blinders के मेकर्स ने बनाया है. इसकी कहानी 1860 के दशक के डबलिन और न्यूयॉर्क में सेट है. शो मशहूर शराब ब्रांड गिनीज परिवार और उनकी विरासत के इर्द-गिर्द घूमता है. आठ एपिसोड वाली यह सीरीज लालच, सत्ता और पारिवारिक झगड़ों की कहानी को दिलचस्प तरीके से पेश करती है.
इंटरव्यू विद द वैम्पायर सीजन 2
Interview with the Vampire का दूसरा सीजन अब Netflix पर आ रहा है. यह AMC का पॉपुलर शो है, जो ऐनी राइस के मशहूर उपन्यासों पर आधारित है. सीरीज में जैकब एंडरसन, सैम रीड और एरिक बोगोसियन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. कहानी पिशाचों की दुनिया, उनकी इच्छाओं, लालच और नैतिक दुविधाओं पर आधारित है. नया सीजन 30 सितंबर से स्ट्रीम होगा.
प्यार अंधा होता है सीजन 9
Love is Blind का नौवां सीजन अब आने वाला है. इस बार डेट्रॉइट से 32 लोग सच्चे प्यार की तलाश में शो का हिस्सा बनेंगे. सीजन की शुरुआत में प्रतिभागी एक-दूसरे को देख नहीं पाएंगे और सिर्फ बातचीत के जरिए जुड़ाव बनाना होगा. ट्विस्ट यह है कि वे तभी आमने-सामने मिलेंगे जब कोई प्रपोज करेगा. शो 1 अक्टूबर से स्ट्रीम होना शुरू होगा.
यह भी पढ़ें :- They Call Him OG Box office day 1: पवन कल्याण की ‘ओजी’ ने पहले दिन तोड़ा रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।