New Movie Release

मूवी रिलीज 30 May 2025

मूवी रिलीज 23 May 2025

मूवी रिलीज 16 May 2025

मूवी रिलीज 9 May 2025

मूवी रिलीज 1 May 2025

मूवी रिलीज 25 April 2025

मूवी रिलीज 18 April 2025

मूवी रिलीज 10 &11 April 2025

मूवी रिलीज 5 April 2025

मूवी रिलीज 28 March 2025

मूवी रिलीज 21 March 2025

मूवी रिलीज 14 March 2025

मूवी रिलीज 7 March 2025

मूवी रिलीज 28 February 2025

मूवी रिलीज 21 February 2025

मूवी रिलीज 14 February 2025

5 September New Movie Release List 2025: सिनेमाघरों में कौन सी फ़िल्में होंगी रिलीज़? यहां देखें पूरी लिस्ट!

Authored By: Nishant Singh

Published On: Monday, September 1, 2025

Updated On: Tuesday, September 2, 2025

new movie release this week
new movie release this week

5 September 2025 Ko Kon Si Movie Release Hogi: इस हफ्ते कौन-कौन सी नई फ़िल्में सिनेमा हॉल में रिलीज़ हो रही हैं? 🎬🔥 जानें शुक्रवार 5 सितंबर 2025 के बीच सिनेमाघरों में आने वाली फ़िल्मों की पूरी लिस्ट और दिलचस्प फैक्ट्स. साथ ही समझें कि ये फिल्में देखने लायक हैं या नहीं.

Updated On: September 2, 2025

Author: Nishant Singh

05 September New Hindi Movie Releasing This Friday – बॉलीवुड फिल्म रिलीज़ इस हफ्ते

सिनेमा प्रेमियों, सीट बेल्ट कस लीजिए, क्योंकि यह हफ्ता एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. 5 September movie Release की लिस्ट में कुछ ऐसी फिल्में शामिल हैं, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था. नई कहानियां, ताज़ा चेहरों की अदाकारी और कुछ दमदार स्टार पावर. यह सब कुछ इस हफ्ते बड़े पर्दे पर उतर रहा है.

Movies Releasing This Week की बात करें तो यह सप्ताह हर जॉनर के दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. एक ओर जहां थ्रिलर और एक्शन फिल्मों का बोलबाला है, वहीं दूसरी ओर दिल को छू लेने वाली कहानियां भी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं. कुछ फिल्में आपकी सोच को झकझोरेंगी, तो कुछ आपको हंसने पर मजबूर कर देंगी.

5 September को आने वाली फिल्मों में बड़े सितारों की मौजूदगी, बोल्ड स्टोरीलाइन और बेहतरीन निर्देशन सबका ध्यान खींच रहे हैं. इसके साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी कुछ मज़ेदार रिलीज़ होने वाली हैं, जो आपके वीकेंड को खास बना सकती हैं.

तो तैयार हो जाइए, क्योंकि Movies Releasing This Week की लिस्ट में बहुत कुछ नया है. मनोरंजन, मिस्ट्री और बहुत सारा मसाला.

न्यू मूवी रिलीज इन दीस वीक (5 September, 2025)

न्यू मूवी रिलीज तारीख जेनर (Genre)
बागी 4 (Baaghi 4) 5 सितंबर 2025 एक्शन, ड्रामा, थ्रिलर
द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) 5 सितंबर 2025 एक्शन, ड्रामा, थ्रिलर
31 डेज़ (31 Days) 5 सितंबर 2025 कॉमेडी / ड्रामा
नानखताई (Naankhatai) 5 सितंबर 2025 कॉमेडी, ड्रामा, फैमिली, रोमांस
“मद्रासी” (Madharaasi) 5 सितंबर 2025 एक्शन, रोमांस, थ्रिलर
“केडी – द डेविल” (KD: The Devil) 5 सितंबर 2025 क्राइम, ड्रामा, थ्रिलर
“घाटी” (Ghaati) 5 सितंबर 2025 क्राइम, ड्रामा, थ्रिलर

बागी 4 (Baaghi 4)

बागी 4 2025 की सबसे चर्चित हिंदी फिल्मों में से एक बनने जा रही है. टाइगर श्रॉफ अपने जबरदस्त एक्शन और मार्शल आर्ट्स स्टाइल से फिर दर्शकों को दीवाना बनाने लौट रहे हैं. इस बार उनके साथ स्क्रीन पर नजर आएंगी सोनम बाजवा और पहली बार विलेन के रूप में संजय दत्त अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराएंगे. डायरेक्टर हर्षा के निर्देशन और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन तले बनी यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी. फिल्म में सिर्फ एक्शन ही नहीं बल्कि रोमांस, इमोशंस और थ्रिलर का भी तगड़ा तड़का मिलेगा.

श्रेणी जानकारी
फिल्म का नाम बागी 4 (Baaghi 4)
रिलीज़ डेट 5 सितंबर 2025
निर्देशक हर्षा
लेखक रजत अरोड़ा, साजिद नाडियाडवाला
प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, बाउंसर प्रोडक्शन
मुख्य कलाकार टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा, संजय दत्त
अन्य कलाकार हरनाज़ संधू, नलनीश नील, महेश ठाकुर
शैली (Genres) एक्शन, ड्रामा, थ्रिलर
अन्य नाम तकदम (Takadum)

“बागी 4” वॉच फुल ट्रेलर इन हिंदी (Watch Full Trailer Baaghi 4  in Hindi)

द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files)

द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित एक ऐतिहासिक और भावनात्मक फिल्म है, जो भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण दौर की झलक दिखाती है. यह फिल्म इंसानियत की जद्दोजहद, मानव गरिमा और अस्तित्व के बुनियादी अधिकार पर गहराई से सवाल उठाती है. इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और एकलव्य सूद जैसे बड़े कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी भारत के इतिहास की उन घटनाओं को पर्दे पर लाती है, जिनसे शायद ही दुनिया परिचित हो. 3 घंटे 20 मिनट की लंबाई वाली यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी और इसे Abhishek Agarwal Arts तथा I Am Buddha ने प्रोड्यूस किया है.

श्रेणी विवरण
फिल्म का नाम द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files)
रिलीज़ डेट 5 सितंबर 2025 (भारत)
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री
लेखक विवेक अग्निहोत्री
प्रमुख कलाकार अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, एकलव्य सूद
अन्य कलाकार पल्लवी जोशी, गोविंद नामदेव, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश खेड़ा, सिमरत कौर रंधावा
किरदार महात्मा गांधी (अनुपम खेर), मदमैन (मिथुन चक्रवर्ती), अमर (एकलव्य सूद), जिन्ना (राजेश खेड़ा) आदि
प्रोडक्शन हाउस Abhishek Agarwal Arts, I Am Buddha
भाषाएं हिंदी, पंजाबी
रनटाइम 3 घंटे 20 मिनट (200 मिनट)
जॉनर ऐतिहासिक / ड्रामा

“द बंगाल फाइल्स ” वॉच फुल ट्रेलर इन हिंदी (Watch Full Trailer “The Bengal Files in Hindi)

31 डेज़ (31 Days)

यह 5 सितंबर 2025 का दिन सिनेमा प्रेमियों के लिए खास रहने वाला है, क्योंकि इसी दिन रिलीज़ हो रही है “31 डेज़”. कर्नाटक की खूबसूरत लोकेशन्स पर फिल्माई गई यह मूवी रोमांच और ड्रामा से भरपूर है. निर्देशक राजा रविकुमार ने इसे निर्देशन दिया है, जबकि कहानी और पटकथा निरंजन शेट्टी, कृष्णा होला और राविकुमार ने मिलकर लिखी है. मुख्य भूमिकाओं में निरंजन शेट्टी, प्रज्वली सुवर्णा और चिल्लर मంజु नजर आएंगे. लगभग 1 घंटा 58 मिनट लंबी इस फिल्म का बजट करीब 1.5 करोड़ रुपये है और दर्शक इसकी दमदार कहानी और शानदार परफॉर्मेंस का इंतजार कर रहे हैं.

श्रेणी जानकारी
फ़िल्म का नाम 31 डेज़ (2025)
रिलीज़ की तारीख 5 सितंबर 2025 (भारत)
निर्देशक राजा रविकुमार
लेखक निरंजन शेट्टी, कृष्णा होला, राजा रविकुमार
स्टार कास्ट निरंजन शेट्टी, प्रज्वली सुवर्णा, चिल्लर मन्जु, राधिका शेट्टी
अवधि 1 घंटा 58 मिनट (118 मिनट)
शूटिंग लोकेशन अगुम्बे, शिमोगा, कर्नाटक
प्रोडक्शन कंपनी एन-स्टार एंटरप्राइजेज
बजट (अनुमानित) ₹1,50,00,000

“31 डेज़” फिल्म का पूरा ट्रेलर हिंदी में देखें (Watch Full Trailer of 31 Days in Hindi)

नानखताई (Naankhatai)

“नानखताई” (Naankhatai) एक गुजराती पारिवारिक ड्रामा है जो 5 सितंबर 2025 को रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म की खासियत यह है कि यह परिवार की उन परतों को सामने लाती है जहां प्यार शब्दों में नहीं बल्कि रिश्तों की खामोशी और संघर्षों के बीच महसूस किया जाता है. निर्देशक और लेखक प्रीत ने इसे बारीकी से गढ़ा है. फिल्म में हितेन कुमार, मित्रा गढवी, मयूर चौहान, ईशा कंसारा और दीक्षा जोशी जैसे कलाकार नज़र आएंगे. लगभग 3 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म कॉमेडी, ड्रामा और फैमिली इमोशंस का खूबसूरत संगम है, जिसे दर्शक ज़रूर पसंद करेंगे.

श्रेणी जानकारी
फ़िल्म का नाम नानखताई (2025)
रिलीज़ की तारीख 5 सितंबर 2025 (भारत)
निर्देशक प्रीत
लेखक प्रीत
स्टार कास्ट हितेन कुमार, मित्रा गढवी, मयूर चौहान, ईशा कंसारा, दीक्षा जोशी
शैली (Genres) कॉमेडी, ड्रामा, फैमिली, रोमांस
भाषा गुजराती
अवधि जानकारी उपलब्ध नहीं
प्रोडक्शन कंपनियां खुशी फिल्म्स II, ब्लैक हॉर्स प्रोडक्शन
बजट (अनुमानित) ₹3,00,00,000

” नानखताई” वॉच फुल ट्रेलर इन हिंदी (Watch Full Naankhatai in Hindi)

“मद्रासी” (Madharaasi)

मद्रासी” (Madharaasi) 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है. निर्देशक ए.आर. मुरुगदॉस और सुपरस्टार सिवकार्तिकेयन की जोड़ी इस फिल्म को खास बना रही है. यह एक्शन, रोमांस और थ्रिलर से भरपूर मसाला एंटरटेनर है जिसमें संजय दत्त, विद्युत जामवाल और रुक्मिणी वसंत जैसे बड़े सितारे नज़र आएंगे. लगभग 2 घंटे 40 मिनट लंबी यह फिल्म मल्टी-लैंग्वेज रिलीज़ (तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी) के साथ दर्शकों तक पहुंचेगी. श्री लक्ष्मी मूवीज़ के बैनर तले बनी यह फिल्म Dolby Atmos साउंड और ग्रैंड विज़ुअल्स के साथ दर्शकों को एक ब्लॉकबस्टर अनुभव देने का वादा करती है.

श्रेणी जानकारी
फ़िल्म का नाम मद्रासी (Madharaasi)
रिलीज़ की तारीख 5 सितंबर 2025 (भारत)
निर्देशक ए.आर. मुरुगदॉस
लेखक ए.आर. मुरुगदॉस
स्टार कास्ट संजय दत्त, विद्युत जामवाल, रुक्मिणी वसंत, सिवकार्तिकेयन, बिजू मेनन
शैली (Genres) एक्शन, रोमांस, थ्रिलर
प्रमाणपत्र UA 16+
अवधि 2 घंटे 40 मिनट (160 मिनट)
भाषाएं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी
प्रोडक्शन कंपनी श्री लक्ष्मी मूवीज़
तकनीकी विशेषताएं Dolby Digital, Dolby Atmos, Aspect Ratio 2.39:1

“मद्रासी”  वॉच फुल ट्रेलर इन हिंदी (Watch Full Trailer Madharaasi in Hindi)

केडी – द डेविल (KD: The Devil)

“केडी – द डेविल” (KD: The Devil) एक पावरफुल अंडरवर्ल्ड ड्रामा है जो दर्शकों को 1970 के दशक की दुनिया में ले जाता है. फिल्म की कहानी काली नाम के एक छोटे-मोटे अपराधी की है, जो अनजाने में गैंगस्टर्स की दुनिया में फंस जाता है और फिर घटनाओं की ऐसी चेन शुरू होती है, जिसे वह खुद भी कंट्रोल नहीं कर पाता. निर्देशक प्रेम ने इसे बनाया है, जबकि कहानी विजय ईश्वर, क्रांति कुमार और प्रेम ने मिलकर लिखी है. फिल्म में संजय दत्त, नोरा फतेही और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अहम किरदार निभा रहे हैं. KVN प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म 4 सितंबर 2025 को रिलीज़ होगी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने की तैयारी में है.

श्रेणी जानकारी
फ़िल्म का नाम केडी – द डेविल (KD: The Devil)
रिलीज़ की तारीख 4 सितंबर 2025 (भारत)
निर्देशक प्रेम
लेखक विजय ईश्वर, क्रांति कुमार, प्रेम
स्टार कास्ट संजय दत्त, नोरा फतेही, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, वी. रविचंद्रन, ध्रुवा सरजा
शैली (Genres) एक्शन, क्राइम
भाषा कन्नड़
अवधि जानकारी उपलब्ध नहीं
प्रोडक्शन कंपनी KVN प्रोडक्शंस
सेटिंग 1970 का दशक, अंडरवर्ल्ड की पृष्ठभूमि

“केडी – द डेविल” वॉच फुल ट्रेलर इन हिंदी (Watch Full KD: The Devil in Hindi)

“घाटी” (Ghaati)

“घाटी” (Ghaati) 5 सितंबर 2025 को रिलीज़ होने वाली एक दमदार पैन-इंडिया फिल्म है. इसकी कहानी एक सशक्त महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हालातों के चलते गांजे के धंधे में उलझ जाती है और फिर शुरू होती है संघर्ष, राजनीति और अपराध की जटिल यात्रा. फिल्म का निर्देशन राधा कृष्णा जागर्लामुडी (Krish) ने किया है, जबकि पटकथा साई माधव बुरा, जागर्लामुडी और चिंतकिंदी श्रीनिवास राव ने लिखी है. इसमें राम्या कृष्णन, जित्शु सेनगुप्ता, जगपति बाबू और अनुष्का शेट्टी जैसे दमदार कलाकार नज़र आएंगे. फर्स्ट फ्रेम एंटरटेनमेंट और यूवी क्रिएशन्स के बैनर तले बनी यह फिल्म तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, मलयालम और तमिल भाषाओं में रिलीज़ होगी और दर्शकों को एक गहरी सामाजिक-राजनीतिक थ्रिलर का अनुभव कराएगी.

श्रेणी जानकारी
फ़िल्म का नाम घाटी (Ghaati)
रिलीज़ की तारीख 5 सितंबर 2025 (भारत)
निर्देशक राधा कृष्णा जागर्लामुडी (Krish)
लेखक साई माधव बुरा, राधा कृष्णा जागर्लामुडी, चिंतकिंदी श्रीनिवास राव
स्टार कास्ट राम्या कृष्णन, जित्शु सेनगुप्ता, जगपति बाबू, विक्रम प्रभु, अनुष्का शेट्टी
शैली (Genres) क्राइम, ड्रामा, थ्रिलर
भाषाएं तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, मलयालम, तमिल
प्रोडक्शन कंपनियां फर्स्ट फ्रेम एंटरटेनमेंट, यूवी क्रिएशन्स

“घाटी”  फिल्म का पूरा ट्रेलर हिंदी में देखें (Watch Full Trailer of  Ghaatiin Hindi)

अपकमिंग मूवी रिलीज इन नेक्सट वीक ( 12 September, 2025)

न्यू मूवी रिलीज तारीख जेनर (Genre)
“लव इन वियतनाम” (Love in Vietnam) 12 सितंबर 2025 रोमांस, ड्रामा
“हीर एक्सप्रेस” (Heer Express) 12 सितंबर 2025 फैमिली ड्रामा, कॉमेडी

“लव इन वियतनाम” (Love in Vietnam)

“लव इन वियतनाम” (Love in Vietnam) 12 सितंबर 2025 को रिलीज़ होने जा रही है और यह एक पावरफुल रोमांटिक ड्रामा है जो वियतनाम और पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इस फिल्म की प्रेरणा मशहूर तुर्की नॉवेल “Madonna in a Fur Coat” से ली गई है. निर्देशक रहट शाह काज़मी ने इसे बड़े ही खूबसूरत तरीके से गढ़ा है, जबकि लेखन का जिम्मा रहट शाह काज़मी, कृतिका रामपाल और प्रेरणा रावत ने संभाला है. फिल्म में अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी की फ्रेश जोड़ी दर्शकों को एक गहरी और भावनात्मक प्रेम कहानी का अनुभव कराएगी. इसके साथ ही गुलशन ग्रोवर, राज बब्बर, फरीदा जलाल और वियतनामी कलाकार भी इसमें नजर आएंगे. 2 घंटे 12 मिनट लंबी यह फिल्म ब्लू लोटस क्रिएटिव्स, इनोवेशन्स इंडिया और लेंसग्लेयर एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है.

श्रेणी जानकारी
फ़िल्म का नाम लव इन वियतनाम (Love in Vietnam)
रिलीज़ की तारीख 12 सितंबर 2025 (भारत)
निर्देशक रहट शाह काज़मी
लेखक रहट शाह काज़मी, कृतिका रामपाल, प्रेरणा रावत
स्टार कास्ट अवनीत कौर, शांतनु माहेश्वरी, गुलशन ग्रोवर, राज बब्बर, फरीदा जलाल
शैली (Genres) रोमांस, ड्रामा
अवधि 2 घंटे 12 मिनट (132 मिनट)
भाषा हिंदी
प्रोडक्शन कंपनियां ब्लू लोटस क्रिएटिव्स, इनोवेशन्स इंडिया, लेंसग्लेयर एंटरटेनमेंट

“हीर एक्सप्रेस” (Heer Express)

“हीर एक्सप्रेस” (Heer Express) 12 सितंबर 2025 को रिलीज़ होने जा रही है और यह एक दिल को छू लेने वाली फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें ज़िंदगी की चुनौतियों और हल्की-फुल्की कॉमेडी का अनोखा मिश्रण है. इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है, जबकि कहानी और पटकथा संजय ग्रोवर, दिव्यांशु रावत और उमेश शुक्ला ने मिलकर लिखी है. खास बात यह है कि यह मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर के बेटे संजय ग्रोवर का पहला बॉलीवुड प्रोडक्शन है. फिल्म में दिविता जुनेजा और प्रीत कमानी की नई जोड़ी दर्शकों को एक फ्रेश फैमिली-एंटरटेनिंग अनुभव देने वाली है. इनके साथ ही आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा और मेघना मलिक जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. 2 घंटे 22 मिनट लंबी यह फिल्म क्रिएटिव स्ट्रोक्स प्रोडक्शंस, दिविसा एंटरटेनमेंट और इंडो-यूके फिल्म कंपनी के बैनर तले बनी है और इसकी शूटिंग इंग्लैंड के वेस्ट ससेक्स के हिकस्टेड में हुई है.

श्रेणी जानकारी
फ़िल्म का नाम हीर एक्सप्रेस (Heer Express)
रिलीज़ की तारीख 12 सितंबर 2025 (भारत)
निर्देशक उमेश शुक्ला
लेखक संजय ग्रोवर, दिव्यांशु रावत, उमेश शुक्ला
स्टार कास्ट दिविता जुनेजा, प्रीत कमानी, आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा, मेघना मलिक
शैली (Genres) फैमिली ड्रामा, कॉमेडी
अवधि 2 घंटे 22 मिनट (142 मिनट)
भाषा हिंदी
प्रोडक्शन कंपनियां क्रिएटिव स्ट्रोक्स प्रोडक्शंस, दिविसा एंटरटेनमेंट, इंडो-यूके फिल्म कंपनी
शूटिंग लोकेशन हिकस्टेड, वेस्ट ससेक्स, इंग्लैंड (UK)
About the Author: Nishant Singh
निशांत कुमार सिंह एक पैसनेट कंटेंट राइटर और डिजिटल मार्केटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता और जनसंचार का गहरा अनुभव है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए आकर्षक आर्टिकल लिखने और कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में माहिर, निशांत हर लेख में क्रिएटिविटीऔर स्ट्रेटेजी लाते हैं। उनकी विशेषज्ञता SEO-फ्रेंडली और प्रभावशाली कंटेंट बनाने में है, जो दर्शकों से जुड़ता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें