Entertainment News
Pushpa 2 OTT Release: कब और कहां देखें Allu Arjun और Rashmika Mandanna की ब्लॉकबस्टर मूवी
Pushpa 2 OTT Release: कब और कहां देखें Allu Arjun और Rashmika Mandanna की ब्लॉकबस्टर मूवी
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Sunday, December 8, 2024
Updated On: Sunday, December 8, 2024
Netflix ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा की थी कि यह फिल्म तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में अपनी थिएटर रिलीज के बाद Netflix पर रिलीज की जाएगी।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Sunday, December 8, 2024
Allu Arjun और Rashmika Mandanna की फिल्म Pushpa 2: The Rule का फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म Pushpa 2 का निर्देशन सु्कुमार ने किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। इसके OTT रिलीज को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल राइट खरीद लिए हैं, हालांकि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अभी तक आधिकारिक रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है। आइए जानते हैं यह फिल्म OTT पर कब रिलीज होगी?
Pushpa 2 किसी OTT प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी?
View this post on Instagram
Netflix ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा की थी कि यह फिल्म तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में अपनी थिएटर रिलीज के बाद Netflix पर रिलीज की जाएगी। Netflix ने इंस्टाग्राम पर लिखा, #Pushpa2: The Rule जल्द ही Netflix पर तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी में पोस्ट थिएट्रिकल रिलीज के रूप में आने वाली है!” हालाकि फिल्म की OTT रिलीज की कोई आधिकारिक तारीख अभी तक नहीं आई है, रिपोर्ट्स का कहना है कि यह फिल्म थिएटर रिलीज के छह से आठ हफ्तों के बाद Netflix पर स्ट्रीम हो सकती है।
यह फिल्म Pushpa: The Rise का सीक्वल है। इस फिल्म में Rashmika Mandanna और Fahadh Faasil भी हैं और इसे Sukumar ने डायरेक्ट किया है, जिसमें Pushpa (Allu Arjun) का सामना Shekhawat से होता है। फिल्म में Jagapathi Babu, Dhananjaya, Rao Ramesh, Sunil और Anasuya Bharadwaj भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट Manobala Vijayabalan ने X पर लिखा कि Pushpa 2 ने केवल दो दिन में ही Pushpa 1 की पूरी लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया। Sacnilk.com के अनुसार, फिल्म के पहले भाग की कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹350.1 करोड़ थी।
ओपनिंग डे पर फिल्म ने ₹164.25 करोड़ की शानदार कमाई की। हालांकि दूसरे दिन इसकी कमाई ₹93.8 करोड़ तक गिर गई, लेकिन तीसरे दिन इसमें जबरदस्त उछाल आया और यह ₹115 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गई। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो Sacnilk.com के डाटा के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन ही ₹400 करोड़ का आंकड़ा पार किया और तीसरे दिन यह ₹550 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर गया।