Shah Rukh Khan ने वकील की पत्नी से मांगी मदद, बेटे Aryan Khan का केस लड़ने के बदले दिया खास ऑफर
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Friday, September 19, 2025
Updated On: Friday, September 19, 2025
Shah Rukh Khan Aryan Khan Case में नई चर्चा छिड़ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने वकील की पत्नी से मदद मांगी और बदले में एक खास ऑफर दिया। इस खुलासे ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Friday, September 19, 2025
Shah Rukh Khan Aryan Khan Case: शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग केस पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी से मुलाकात की. इसके लिए दोनों मुंबई के एक ही होटल में ठहरे. यहाँ केस से जुड़े नोट्स और कानूनी रणनीति पर विस्तार से बातचीत की गई.
सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए वह समय बेहद कठिन था जब उनके बेटे आर्यन खान को क्रूज़ ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया. इस मामले को मजबूती से लड़ने के लिए शाहरुख खान ने देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी से मदद ली. खबरों के अनुसार, शाहरुख ने रोहतगी को इंग्लैंड से मुंबई लाने के लिए निजी जेट तक की पेशकश की थी. दोनों मुंबई के एक ही होटल में ठहरे और वहीं पर केस से जुड़े नोट्स और कानूनी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की. शाहरुख ने अपने बेटे के लिए हर संभव कोशिश की.
शाहरुख खान ने वकील को मनाया
पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने रिपब्लिक टीवी के शो द लीगल साइड ऑफ थिंग्स में बताया कि वह आर्यन खान मामले में कैसे जुड़े और शाहरुख खान ने उन्हें कैसे मनाया. मुकुल के अनुसार, यह एक सामान्य जमानत का केस था, लेकिन सबका ध्यान इसलिए गया क्योंकि इसमें एक बड़े सेलिब्रिटी का बेटा शामिल था. उन्होंने कहा, “मैं उस समय छुट्टियों में यूके में था और कोविड का दौर चल रहा था. मुझे शाहरुख खान के एक करीबी का फोन आया कि वे चाहते हैं मैं बॉम्बे हाई कोर्ट में केस लड़ूं. मैंने मना कर दिया और कहा कि मैं अपनी छुट्टी बीच में नहीं तोड़ना चाहता. बाद में शाहरुख खान ने खुद मुझे फोन किया और मैंने उन्हें भी वही कहा. फिर उन्होंने मुस्कुराते हुए पूछा- क्या मैं आपकी पत्नी से बात कर सकता हूँ?”
मुकुल ने बताया कि शाहरुख ने उनकी पत्नी से बात की और उनसे कहा कि इस मामले को सिर्फ एक मुवक्किल के नजरिए से न देखें, बल्कि एक पिता की भावनाओं को समझें. वकील की पत्नी ने फिर मुकुल रोहतगी को केस लेने के लिए राज़ी कर लिया.
उन्होंने केस की तैयारी को लेकर बताया कि इसमें शाहरुख की भी बड़ी भूमिका थी. मुकुल बोले, “शाहरुख बहुत विनम्र थे. उन्होंने मुझे प्राइवेट जेट ऑफर किया, लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि मुझे छोटे जेट पसंद नहीं हैं. मैं मुंबई गया और शाहरुख भी उसी होटल में ठहरे, जहाँ मैं अक्सर रुकता हूँ,नरीमन पॉइंट का ट्राइडेंट होटल. वहाँ उन्होंने मेरे साथ बैठकर नोट्स और पॉइंट्स पर चर्चा की, बहस भी की. आखिरकार जमानत मिल गई और फिर मैं अपनी बाकी छुट्टियाँ पूरी करने इंग्लैंड लौट गया.”
आर्यन खान केस के बारे में
अक्टूबर 2021 में आर्यन खान का नाम उस समय सुर्खियों में आया, जब उनका नाम एक हाई-प्रोफाइल ड्रग्स केस से जुड़ गया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई तट से गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया एम्प्रेस क्रूज पर रेव पार्टी में छापा मारा था. इस क्रूज पर हुई कार्रवाई में आर्यन, उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और कई अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया. इसके बाद एनसीबी की टीम, जिसका नेतृत्व उस समय जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े कर रहे थे, ने आर्यन को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आर्यन को तीन हफ्ते से ज़्यादा जेल में रहना पड़ा, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई और आखिरकार केस में क्लीन चिट भी दे दी गई.
शुरुआत में आर्यन का केस वकील सतीश मानेशिंदे ने लड़ा, जो पहले रिया चक्रवर्ती का भी ड्रग्स केस संभाल चुके थे. इसके बाद वरिष्ठ अधिवक्ता अमित देसाई कोर्ट में आर्यन की ओर से पेश हुए. जब मामला बॉम्बे हाई कोर्ट पहुँचा, तो इसमें वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी भी जुड़े और उन्होंने जमानत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
आर्यन का शोबिज में कदम
आर्यन खान ने शोबिज में कदम रखते हुए नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” से निर्देशन की शुरुआत की है. इस शो में लक्ष्य और सहर बंबा मुख्य किरदार निभा रहे हैं, जबकि बॉबी देओल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, रजत बेदी, गौतमी कपूर और मनीष चौधरी भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. शो की खास बात यह है कि इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, करण जौहर, करीना कपूर और रणवीर सिंह जैसे बड़े सितारों ने कैमियो किया है. रिलीज़ के बाद इसे दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.
यह भी पढ़ें :- Jolly LLB 3 Review: ड्रामा थोड़ा जरूरत से ज्यादा, यहां पढ़ें पूरा रिव्यू
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।