शाहरुख खान के नेशनल अवॉर्ड पर उठे सवाल, मुकेश खन्ना ने आलोचनाओं को बताया बेबुनियाद
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Tuesday, August 5, 2025
Updated On: Tuesday, August 5, 2025
शाहरुख खान को फिल्म 'जवान' के लिए मिले राष्ट्रीय पुरस्कार पर उठे विवाद को अभिनेता मुकेश खन्ना ने गैरजरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार शाहरुख के 40 वर्षों के योगदान का प्रतीक है और इस पर सवाल उठाना अनुचित है.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Tuesday, August 5, 2025
Shah Rukh Khan National Award Controversy: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए हाल ही में मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जहां उनके प्रशंसकों के लिए गर्व का विषय बना, वहीं कुछ लोगों ने इस निर्णय पर सवाल भी उठाए. दक्षिण भारतीय अभिनेत्री उर्वशी ने जूरी की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए और पूछा कि आखिर किन मानदंडों के आधार पर शाहरुख को यह सम्मान दिया गया. इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा कि यह आलोचना न केवल बेमतलब है, बल्कि एक ऐसे कलाकार की दशकों की मेहनत को नजरअंदाज करने जैसा भी है.
खन्ना ने कहा कि यह सवाल उठाने का कोई तुक नहीं है कि शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार क्यों मिला. वह पिछले 40 वर्षों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार जैसे सम्मान अक्सर एक अभिनेता के समग्र योगदान को ध्यान में रखकर दिए जाते हैं, न कि केवल किसी एक फिल्म के लिए.
साउथ अभिनेत्री उर्वशी ने उठाए सवाल
दरअसल, कुछ दक्षिण भारतीय कलाकारों ने इस पुरस्कार को लेकर सवाल उठाए थे, जिसमें यह कहा गया कि जवान जैसी व्यावसायिक फिल्म के लिए शाहरुख को राष्ट्रीय पुरस्कार कैसे मिल सकता है. साउथ अभिनेत्री उर्वशी ने शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाने पर सवाल उठाए और जूरी के फैसले की निष्पक्षता पर संदेह जताया. उर्वशी ने सवाल किया कि शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार के तौर पर चुनने के लिए कौन से मापदंड अपनाए गए?
मुकेश खन्ना ने आलोचनाओं का दिया जवाब
- इन सवालों का जवाब देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, “लोगों को यह समझना चाहिए कि कई बार कोई पुरस्कार किसी कलाकार के पूरे फिल्मी जीवन की उपलब्धियों और निरंतर मेहनत के लिए दिया जाता है. जैसे ए.आर. रहमान को जय हो के लिए ऑस्कर मिला, लेकिन उस समय किसी ने नहीं कहा कि उन्हें इससे पहले के गीतों के लिए यह सम्मान क्यों नहीं मिला.”
- उन्होंने आगे कहा,”शाहरुख खान को लेकर उठ रहे सवाल यह नहीं दर्शाते कि वह इस पुरस्कार के हकदार नहीं हैं, बल्कि यह उनके संघर्ष और उपलब्धियों के लिए दी गई एक सराहना है.” मुकेश खन्ना का यह भी कहना था कि यह समय आलोचना करने का नहीं, बल्कि एक अभिनेता की सफलता का जश्न मनाने का है जिसने दशकों तक मेहनत से सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.
- बता दें कि भारत सरकार ने हाल ही में 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा की थी, जिसमें शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में चुना गया. वहीं,विक्रांत मैसी को भी इसी कैटेगरी में अवॉर्ड दी गई.
यह भी पढ़ें :- बेटे की ट्रोलिंग को लेकर बिफरीं देवोलीना भट्टाचार्जी, साइबर सेल में दर्ज कराई FIR