कौन हैं शेखर ज्योति गोस्वामी? Zubeen Garg केस में SIT ने किया गिरफ्तार
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Friday, September 26, 2025
Updated On: Friday, September 26, 2025
असमिया सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में असम सरकार की तरफ से जांच चल रही है. हाल ही में SIT ने शेखर गोस्वामी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अब सवाल यह उठता है कि शेखर कौन हैं और जुबीन गर्ग की मौत से उनका क्या संबंध है.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Friday, September 26, 2025
सिंगर जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) की मौत के मामले में असम सरकार ने SIT के जरिए जांच शुरू कर रखी है. इसी जांच के तहत संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी को हिरासत में लिया गया है. उन्हें उसी दिन हिरासत में लिया गया जब SIT ने पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत और उनके प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा के घर छापा मारा था. शेखर ज्योति गोस्वामी कौन हैं और उनका जुबीन गर्ग की मौत से क्या संबंध है, इस सवाल ने लोगों की जिज्ञासा बढ़ा दी है. SIT इस मामले में सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है.
शेखर ज्योति गोस्वामी: जुबीन गर्ग के साथ अंतिम समय के साथी
शेखर ज्योति गोस्वामी कथित तौर पर एक ड्रमर हैं और सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान भी वे जुबीन गर्ग के साथ मौजूद थे. न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, वे लंबे समय से जुबीन के बैंडमेट रहे हैं. उनके इंस्टाग्राम बायो में उन्हें साउंड इंजीनियर, संगीत निर्माता, अरेंजर, संगीतकार और कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर बताया गया है. हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि उन्हें हिरासत में क्यों लिया गया.
जुबीन गर्ग के मैनेजर की गिरफ्तारी की मांग तेज
जुबीन गर्ग के मामले में श्यामकानु महंत और उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा की गिरफ्तारी की मांग बढ़ रही है. बताया जा रहा है कि दोनों उस समय मौजूद नहीं थे जब SIT उनके घरों पर छापेमारी कर रही थी. वहीं, कई लोग सिद्धार्थ शर्मा के घर के बाहर इकट्ठा हो गए और पुलिस को घर तक ले जाते समय उन्होंने पथराव किया. प्रदर्शनकारियों ने मैनेजर की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की और उन्हें जुबीन की मौत का जिम्मेदार ठहराया. भीड़ को उकसाने और हंगामा करने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई दुर्घटना
52 वर्षीय सिंगर जुबीन गर्ग का निधन सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते समय डूबने से हुआ. वे पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में भाग लेने सिंगापुर गए थे. 19 सितंबर को उनकी मौत हो गई. सिंगापुर के अस्पताल द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र में डूबने को मौत का कारण बताया गया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से और विवरण सामने आएंगे. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि SIT की जांच संतोषजनक नहीं हुई, तो असम सरकार CBI जांच की सिफारिश करेगी.
यह भी पढ़ें :- Zubeen Garg की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ कब होगी रिलीज? पत्नी गरिमा सैकिया ने किया खुलासा
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।