Shreya Ghoshal के लाइव कॉन्सर्ट में कैसे मची भगदड़? जानें पूरा मामला
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Friday, November 14, 2025
Updated On: Friday, November 14, 2025
ओडिशा के कटक में बाली जात्रा समारोह के दौरान श्रेया घोषाल के लाइव कॉन्सर्ट में बड़ा हादसा टल गया. स्टेज पर उनके आते ही हजारों फैंस अचानक मंच की ओर दौड़ पड़े, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. हल्की धक्का-मुक्की में एक व्यक्ति बेहोश हुआ, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हालात काबू में आ गए. पूरा मामला क्या था, पढ़ें विस्तार से…
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Friday, November 14, 2025
Shreya Ghoshal Concert Incident: कटक के बाली जात्रा मैदान में गुरुवार की शाम उस वक्त हंगामा मच गया जब इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय आवाज़ों में से एक श्रेया घोषाल स्टेज पर पहुंचीं. हजारों की भीड़ जैसे ही उनकी झलक पाने को उमड़ी, अचानक भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. मौके पर अफरा-तफरी फैलने लगी और धक्का-मुक्की के बीच एक व्यक्ति बेहोश हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. गनीमत रही कि पुलिस और प्रशासन पहले से ही अलर्ट थे और तेजी से कार्रवाई करते हुए स्थिति को संभाल लिया. बाली जात्रा के समापन दिन आयोजित इस कॉन्सर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, ताकि आगे किसी तरह की गड़बड़ी न हो. आखिर फैंस मंच की तरफ क्यों भागे? भीड़ कैसे बेकाबू हुई? पूरी घटना का पूरा सिलसिला जानिए यहां…
मंच की तरफ क्यों भागे फैंस?
श्रेया घोषाल का नाम ही काफी है. उनकी आवाज लोगों को अपनी ओर खींच लेती है. ओडिशा के कटक में हुए उनके लाइव कॉन्सर्ट में भी कुछ ऐसा ही हुआ. जैसे ही श्रेया मंच पर पहुंचीं, भीड़ उत्साह में अचानक स्टेज की तरफ दौड़ पड़ी. कुछ ही सेकंड में वहां हल्की अफरा-तफरी मच गई. जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, लोगों की ये भीड़ इतनी तेज थी कि कंट्रोल करना मुश्किल हो गया.
एक फैन हुआ बेहोश
हंगामे के बीच एक फैन बेहोश हो गया. उसे तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया. यह कॉन्सर्ट बाली जात्रा सेलिब्रेशन के आखिरी दिन आयोजित किया गया था, जहां हजारों लोग श्रेया को लाइव सुनने पहुंचे थे.
पुलिस ने संभाले हालात
खुशकिस्मती से किसी को कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ. मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने हालात पर तुरंत काबू पा लिया. बताया गया कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर (ACP) और कई सीनियर अधिकारी खुद वहां पहुंचे और भीड़ को शांत कराने में बड़ी भूमिका निभाई.
सुरक्षा बढ़ाई गई
घटना के बाद एक्टिविटी और मूवमेंट पर ज्यादा नज़र रखी गई. सुरक्षा बढ़ा दी गई ताकि आगे कोई दिक्कत न हो.
बता दें कि बाली जात्रा ओडिशा का एक बड़ा त्योहार है, जिसमें राज्य के समुद्री इतिहास और परंपराओं को याद किया जाता है. यह उत्सव इस साल 5 से 13 नवंबर तक होना था. इसी दौरान कटक में श्रेया घोषाल का यह लाइव इवेंट रखा गया था.
यह भी पढ़ें :- किन-किन फैक्टर्स से तय होते हैं फिल्मों की टिकटों के दाम? जानिए थिएटर में टिकट प्राइस तय होने की पूरी प्रक्रिया
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।














