विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर रिलीज, वास्तविक घटनाओं पर आधारित है फिल्म
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Saturday, August 16, 2025
Updated On: Saturday, August 16, 2025
फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 16 अगस्त 1946 के ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ की क्रूरता और पश्चिम बंगाल के हिंसक राजनीतिक अतीत को दर्शाती है. मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Saturday, August 16, 2025
The Bengal Files trailer: मशहूर फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स‘ का ट्रेलर शनिवार को रिलीज हो गया. ट्रेलर में 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे की भयावह घटनाओं से लेकर आज के पश्चिम बंगाल की जटिल परिस्थितियों तक की झलक दिखाई गई है. रक्तरंजित गलियां, सांप्रदायिक हिंसा, राजनीतिक टकराव और इतिहास की अनकही सच्चाइयां इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं. मिथुन चक्रवर्ती के दमदार डायलॉग्स और विवेक अग्निहोत्री की बेबाक सिनेमाई दृष्टि इस ट्रेलर को और अधिक प्रभावशाली बनाते हैं.
फिल्म सच्ची घटनाओं पर केंद्रित
ट्रेलर में इतिहास के एक बेहद दर्दनाक और काले दौर की झलक दिखाई गई है. मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. ट्रेलर की शुरुआत डाइनिंग टेबल पर बैठे एक बच्चे से उसके नाम पूछने वाले सीन से होती है. इसके बाद कहानी धीरे-धीरे 1946 के दौर और मौजूदा पश्चिम बंगाल की परिस्थितियों को जोड़ते हुए आगे बढ़ती है. इसमें खून से सनी गलियां, धर्म के नाम पर भटके लोग और एक-दूसरे को मिटाने की नीयत से भिड़ते समूह नजर आते हैं. ट्रेलर में घुसपैठ के मुद्दे के साथ-साथ जिन्ना और महात्मा गांधी के बीच हुई बातचीत के अंश भी शामिल किए गए हैं.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बोले विवेक रंजन अग्निहोत्री
फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कहा, “द बंगाल फाइल्स एक चेतावनी है, एक हुंकार कि हम बंगाल को दूसरा कश्मीर नहीं बनने देंगे. हिंदू नरसंहार की अनकही कहानी को प्रामाणिकता प्रदान करने के लिए हमने कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च करने का फैसला किया, और आप ट्रेलर में इसकी एक झलक देखेंगे. देश को तैयार रहना चाहिए क्योंकि अगर कश्मीर ने आपको चोट पहुंचाई, तो बंगाल आपको परेशान करेगा.”
वहीं, फिल्म के कलाकार मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, “द बंगाल फाइल्स में वह सब कुछ है जिसकी दर्शकों ने कभी उम्मीद नहीं की थी. मेरे लिए सिनेमा का यही उद्देश्य है, बदलाव लाना और वह दिखाना जो लोगों को देखने की जरूरत है. मैं आपको बता दूं, मैं आप सभी का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं. इस किरदार ने मुझे हमेशा आपके करीब पहुंचाया है और यह आपके लिए भी ऐसा ही करेगा.”
साल की सबसे चर्चित फिल्म हो सकती है
विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक माना जा रहा है. यह उनकी फाइल्स ट्रिलॉजी की तीसरी कड़ी है. इससे पहले वे ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ बना चुके हैं, जिन्हें काफी चर्चा और विवाद दोनों मिले थे.
फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे बड़े कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ‘द बंगाल फाइल्स’ की कहानी और निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ही किया है. फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने किया है. यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:- परम सुंदरी का ट्रेलर आउट, दिल्ली के मुंडे को हुआ केरल की लड़की से प्यार, दिखा ड्रामा और सियापा