Zubeen Garg की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ कब होगी रिलीज? पत्नी गरिमा सैकिया ने किया खुलासा
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Thursday, September 25, 2025
Updated On: Thursday, September 25, 2025
ज़ुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया ने कहा कि शायद अब उन्हें फिल्म 'रोई रोई बिनाले' पर काम शुरू करना पड़ेगा. उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म की रिलीज की तारीख पहले तय की गई समय के अनुसार ही रहेगी. गरिमा ने जुबीन के प्रति अपनी भावनाओं को भी साझा किया.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Thursday, September 25, 2025
जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) की पत्नी गरिमा सैकिया ने अपने पति की आखिरी फिल्म रूई रूई बिनाले के बारे में जानकारी साझा की है. यह फिल्म अभी तक रिलीज़ नहीं हुई है और इसे निर्माताओं के अनुसार 31 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. गरिमा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि जुबीन इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित और जुनूनी थे. फिल्म फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन के चरण में है और गरिमा ने अपने पति के जज़्बे और उनके काम के प्रति लगन को याद करते हुए कहा कि जुबीन चाहते थे कि फिल्म का हर हिस्सा परफेक्ट हो.
गरिमा सैकिया ने जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म रोई रोई बिनाले पर किया खुलासा
गुवाहाटी के बाहरी इलाके में जुबीन गर्ग के भावुक और भव्य अंतिम संस्कार के बाद, उनकी पत्नी गरिमा सैकिया ने उनकी आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि यह जुबीन की आखिरी फिल्म होगी और वह इसे लेकर बहुत भावुक थे. जुबीन फिल्म को 31 अक्टूबर को रिलीज करने की योजना बना रहे थे. गरिमा ने कहा कि शायद अब उन्हें फिल्म पर काम शुरू करना पड़ेगा और रिलीज की तारीख वही रखनी होगी जो जुबीन ने सोची थी.
गरिमा सैकिया ने जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म में खालीपन पर किया खुलासा
गरिमा सैकिया ने अपने पति जुबीन गर्ग के असामयिक निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ में एक अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि सिंगापुर में जुबीन के अचानक निधन के कारण उनकी “वॉयस डबिंग” पूरी नहीं हो पाई, जिसे उन्होंने फिल्म में एक “खालीपन” के रूप में महसूस किया.
गरिमा ने बताया कि जुबीन फिल्म में एक अलग भूमिका में थे और इसे लेकर बहुत उत्साहित थे. फिल्म एक संगीतमय प्रेम कहानी है और उन्हें लगता है कि दर्शकों को यह पसंद आएगी. हालांकि, वॉयस डबिंग न होने की वजह से फिल्म में कुछ खालीपन रहेगा, लेकिन बाकी संगीत और काम पूरा हो चुका है.
जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार और श्रद्धांजलि
गायक जुबीन गर्ग का मंगलवार को गुवाहाटी के पास सोनापुर के कमरकुची गाँव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनकी बहन पाल्मे बोरठाकुर ने अंतिम संस्कार की रस्में निभाईं. पत्नी गरिमा और उनके दोस्त-परिवार के बीच गोल्डी के नाम से मशहूर गोल्डी, ज़ुबीन को अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए रो पड़े. श्मशान घाट पर उन्हें बंदूकों की सलामी दी गई.
अपने प्रिय गायक को अंतिम विदाई देने के लिए सैकड़ों लोग श्मशान घाट पर मौजूद थे. दिवंगत गायक का पार्थिव शरीर भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रखा गया था ताकि उनके प्रशंसक और शुभचिंतक उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें. असम के 52 वर्षीय जुबीन गर्ग का सितंबर में सिंगापुर में कथित तौर पर डूबने से निधन हो गया था. उनका पार्थिव शरीर पहले दिल्ली लाया गया और फिर व्यावसायिक उड़ान से असम पहुँचाया गया, क्योंकि वे पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के लिए सिंगापुर में थे.
यह भी पढ़ें :- शादी की दूसरी सालगिरह पर पेरिस पहुँचे परिणीति और राघव, जल्द बनने वाले हैं माता-पिता
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।