UP BEd JEE 2025: यूपी में कब होगा बीएड एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम? जानें योग्यता और फीस समेत हर डिटेल

UP BEd JEE 2025: यूपी में कब होगा बीएड एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम? जानें योग्यता और फीस समेत हर डिटेल

Authored By: JP Yadav

Published On: Monday, February 10, 2025

Updated On: Monday, February 10, 2025

UP BEd JEE 2025: यूपी में कब होगा बीएड एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम? जानें योग्यता और फीस? समेत हर डिटेल

UP BEd JEE 2025 : उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट (b.ed enters exam date 2025) सामने आ रही है. यहां पर हम बता रहे हैं परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Monday, February 10, 2025

UP BEd JEE 2025 : अगर आप उत्तर प्रदेश में सरकारी टीचर (UP Govt Teacher) बनने की तैयारी कर रहे हैं तो यह स्टोरी आपके लिए ही है. उत्तर प्रदेश बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए तारीख (b.ed enters exam date 2025) का एलान हो चुका है. प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आगामी 15 फरवरी से शुरू होंगे. प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन www.bujhansi.ac.in पर जाकर 15 फरवरी 2025 से 15 मार्च 2025 तक कर सकते हैं.

बीएड परीक्षा के लिए क्या है योग्यता (What is the eligibility for B.Ed)

दो वर्षीय बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए अगर आप यूपी बीएड जेईई एग्जाम 2025 देना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होंगीं. सामान्य श्रेणी (General Category) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ बैचलर या मास्टर डिग्री होनी चाहिए. वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 45 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुएट या पिर पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. यहां पर यह भी बताना जरूरी है कि अगर किसी अभ्यर्थी ने बीटेक या बीई किया है, तो मैथ्स और साइंस कोर सब्जेक्ट्स के साथ कम से कम 55 प्रतिशत मार्क्स से साथ पास होना अनिवार्य है.

कितना देना होगा आवेदन शुल्क (B.Ed Application/Registration Fee)

यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन (B.Ed Application fees) के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,400 रुपये देने होंगे जबकि लेट फीस के रूप में 2,000 रुपये देने होंगे. वहीं, एससी, एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थितों को आवेदन शुल्क के तौर पर सिर्फ 700 रुपये देने होंगे, जबकि लेट फीस के साथ 1,000 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे. अन्य राज्यों के एससी-एसटी उम्मीदवार को 1,400 रुपये और लेट फीस 2,000 रुपये आवेदन के लिए देने होंगे. ऐसे में अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन समय पर करना होगा, वरना आर्थिक नुकसान होगा. जहां तक प्रवेश परीक्षा की तारीख की बात है तो यह मई में संभावित है, जबकि रिजल्ट जून में घोषित किया जा सकता है. वहीं, इससे पहले अप्रैल में एडमिट कार्ड (B.Ed Admid Card) जारी हो सकता है.

कौन करेगा परीक्षा आयोजित

उत्तर प्रदेश बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन इस बार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (झांसी) कर रहा है. इसमें 2 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की बात कही जा रही है, लेकिन सही आंकड़ा प्रवेश परीक्षा से पहले ही पता चलेगा. यहां पर बता दें कि पिछले साल सवा 2 लाख उम्मीदवारों ने बीएड परीक्षा के लिए आवेदन किया था.

यह भी पढ़ें: NEET UG 2025 Dates: नीट यूजी एग्जाम की डेट घोषित, कितनी लगेगी रजिस्ट्रेशन फीस? यहां जानें हर डिटेल

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण