Prostate Cancer : क्या हैं प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण, कारण और इलाज? कैसे होती है इसकी पहचान; इस स्टोरी में जानें सबकुछ
Prostate Cancer : क्या हैं प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण, कारण और इलाज? कैसे होती है इसकी पहचान; इस स्टोरी में जानें सबकुछ
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, May 19, 2025
Updated On: Monday, May 19, 2025
Prostate Cancer : प्रोस्टेट कैंसर तब विकसित होता है जब प्रोस्टेट ग्रंथि में असामान्य कोशिकाएं बनती और बढ़ती हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति फिलहाल इसकी चपेट में हैं.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, May 19, 2025
Prostate Cancer: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन (Former US President Joe Biden) प्रोस्टेट कैंसर से जुझ रहे हैं और स्टेज 9 तक फैल चुका है. उनके ऑफिस के अनुसार, सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि यह प्रोस्टेट कैंसर अब उनकी हड्डियों तक फैल चुका है. प्रोस्टेट कैंसर स्टेज 9 तक पहुंच चुका है. मेडिकल साइंस के मुताबिक, प्रोस्टेट कैंसर की स्टेज आमतौर पर 1 से 4 के बीच ही होती हैं. ऐसे में जो बाइडेन और उनका परिवार डॉक्टरों के साथ मिलकर इलाज के विकल्पों पर विचार कर रहा है, क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति की स्थिति लगातार खराब हो रही है. हम इस स्टोरी में बताएंगे कि प्रोस्टेट कैंसर क्या है? क्यों होता है और क्या है इसका इलाज?
मुश्किल से होती है प्रोस्टेट कैंसर की पहचान
कैंसर के कई प्रकार हैं और उन्हीं में से एक प्रोस्टेट कैंसर, जो पुरुषों में पाया जाने वाला एक सामान्य पर गंभीर कैंसर है. कैंसर विशेषज्ञों के अनुसार, यह प्रोस्टेट ग्रंथि में शुरू होता है. यह पुरुष प्रजनन प्रणाली का हिस्सा होती है, जो वीर्य बनाने में मदद करती है. हालात तब गंभीर हो जाते हैं जब कैंसर धीरे-धीरे बढ़े और समय पर इसकी पहचान नहीं हो. ऐसी स्थिति में प्रोस्टेट कैंसर शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल सकता है. इनमें हड्डियां भी शामिल हैं. कैंसर असामान्य कोशिका वृद्धि का परिणाम है, जो शरीर के सामान्य कोशिका कार्य को प्रभावित करता है. इस स्थिति में शरीर के लिए उस तरह से काम करना कठिन हो जाता है जैसा उसे करना चाहिए.
प्रोस्टेट कैंसर के होते हैं कई चरण
प्रोस्टेट कैंसर को अक्सर चार चरणों में बांटा जाता है. प्रारंभिक चरण वह स्थिति है जब ट्यूमर प्रोस्टेट से आगे नहीं फैला है. इसे अक्सर “प्रारंभिक चरण” या “स्थानीयकृत” प्रोस्टेट कैंसर कहा जाता है. चरण III में कैंसर प्रोस्टेट के बाहर फैल जाता है, लेकिन केवल आस-पास के ऊतकों तक. इसे अक्सर “स्थानीय रूप से उन्नत प्रोस्टेट कैंसर” कहा जाता है. चरण IV में कैंसर प्रोस्टेट के बाहर लिम्फ नोड्स, हड्डियों, यकृत या फेफड़ों जैसे अन्य भागों में फैल जाता है. इस चरण को अक्सर “उन्नत प्रोस्टेट कैंसर” कहा जाता है.
क्या होता है प्रोस्टेट कैंसर
यह बीमारी ज्यादातर डीएनए में बदलाव की वजह से होती है, जिससे सामान्य प्रोस्टेट सेल्स असामान्य तरीके से बढ़ने लगती हैं. यह आनुवंशिक भी हो सकता है यानी परिवार में किसी को पहले से हो, तो जोखिम बढ़ जाता है.
प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण (Symptoms of Prostate Cancer)
प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण धीरे-धीरे सामने आते हैं. कैंसर विशेषज्ञों का भी मानना है कि शुरुआत में इसके कोई खास लक्षण नहीं होते, इसलिए इसकी पहचान में कठिनाई आती है.
- पेशाब में खून आना (Blood in urine)
- वीर्य में खून आना (Blood in semen)
- बार-बार पेशाब जाने की इच्छा (Frequent urge to urinate)
- पेशाब करने में परेशानी (Difficulty in urinating)
- रात में बार-बार उठकर पेशाब जाना (Getting up frequently at night to urinate)
इलाज क्या है?
इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि कैंसर किस स्टेज में है और मरीज की उम्र व सेहत कैसी है. इलाज के मुख्य विकल्प हैं.
- सर्जरी (Surgery)
- रेडिएशन थेरेपी (Radiation Therapy)
- हार्मोन थेरेपी (Hormone Therapy)
- कीमोथेरेपी (Chemotherapy)
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।