Amyra Dastur के ये सूट डिजाइन हैं गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट, पहनकर हर उम्र की लड़कियां दिखेंगी क्यूट
Amyra Dastur के ये सूट डिजाइन हैं गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट, पहनकर हर उम्र की लड़कियां दिखेंगी क्यूट
Authored By: Pooja Attri
Published On: Wednesday, February 26, 2025
Updated On: Wednesday, February 26, 2025
Amyra Dastur Summer Look: आज हम आपके लिए अमायरा दस्तूर के कुछ ऐसे सिंपल एथनिक वियर लेकर आए हैं, जिनसे आप ऑफिस से लेकर कैजुअल मीटिंग में भी पहनने के लिए आइडिया ले सकती हैं.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Wednesday, February 26, 2025
Amyra Dastur Summer Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur ) अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज के चलते अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपने छोटे से करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और फेम भी हासिल किया. अमायरा की एक्टिंग ही नहीं, बल्कि फैशन सेंस भी इतने कमाल का है कि वह स्टाइल के मामले में हर बॉलीवुड हसीना को मात देती है. एक्ट्रेस हर लिबाज में हुस्न की परी दिखती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur Look For Summer) के कुछ ऐसे सिंपल एथनिक वियर लेकर आए हैं, जिनसे आप ऑफिस से लेकर कैजुअल मीटिंग में भी पहनने के लिए आइडिया ले सकती हैं.
चिकनकारी कुर्ता (Blue Chikankari Suit)

Amyra Dastur Look For Summer
पेस्टल ब्लू कलर के इस चिकनकारी सूट में अमायरा बेहद हैप्पी वाइव्स दे रही हैं. गोटापट्टी बॉर्डर और नूडल्स स्ट्रेप वाले सूट को एक्ट्रेस ने ऑक्सीडाइज्ड झुमके और कंगन के साथ पेयर किया. वहीं, मिनिमल मेकअप और खुले बालों ने एक्ट्रेस की सादगी को बरकरार रखा. ऑफिस या कैजुअल मीटिंग के लिए अमायरा का सूट एकदम परफेक्ट है.
पीच शॉर्ट कुर्ता (Pastel Short Kurta Suit)

Amyra Dastur Look For Summer
पेस्टल पीच कलर के इस शॉर्ट कुर्ता सूट में अमायरा (Amyra Dastur ) बेहद गॉर्जियस अंदाज में पोज दे रही हैं. फ्लोरल चिकनकारी वर्क वाले इस सूट को एक्ट्रेस ने बेहद सिंपल अंदाज में कैरी किया हुआ है. वहीं, अपने लुक को पूरा करने के लिए अमायरा ने ऑक्सीडाइज्ड चांदबाली, लाइट मेकअप और स्लीक हेयर स्टाइल का सहारा लिया. कैजुअल मीटिंग या ऑफिस के लिए ऐसे आइटफिट परफेक्ट लुक देते हैं.
फ्लोरल अनारकली (Floral Anarkali Suit)

Amyra Dastur Look For Summer
साटन फैब्रिक वाले इस फ्लोरल अनारकली सूट में अमायरा हमेशा की तरह बहुत सुंदर दिख रही हैं. इस नूडल्स स्ट्रेप और फ्लोर लैंथ सूट को एक्ट्रेस मे ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ स्टाइल किया. वहीं, अपनी लुक को सिंपल रखते हुए अमायरा ने मिनिमल मेकअप के साथ बालों को खुला रखा. कैजुअल मीटिंग के लिए एक्ट्रेस का यह आउटफिट परफेक्ट साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Stylish Blouse Sleeves Design: साड़ी में नहीं लगेंगी किसी हिरोइन से कम, जब पहनेंगी ऐसे 5 यूनीक स्लीव्स वाले ब्लाउज
कॉटन शरारा सूट (Cotton Sharara Suit)

Amyra Dastur Look For Summer
ऑफव्हाइट कलर के इस कॉटन शरारा सूट में अमायरा (Amyra Dastur ) बेहद एलिगेंट नजर आ रही हैं. इस ब्लू प्रिंटेड हाफ स्लीव्स कुर्ते को उन्होंने शिफॉन के शरारा और मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया. वहीं, अपने को पूरा करने के लिए अमायरा ने सिल्वर हाई हील्स, लाइट मेकअप के साथ बालों को खुला रखा. ऑफिस या फिर कैजुअल मीटिंग के लिए ऐसे सूट परफेक्ट लुक देने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: Velvet Outfits: शादी फंक्शन में दिखेंगी एकदम रॉयल, पहनें ऐसे 5 Stylish वेलवेट आउटफिट्स
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।