Alia Bhatt ने नए फोटोशूट में पहनी इतनी खूबसूरत ड्रेसेस, चेहरे से नजर हटाना हुआ मुश्किल
Alia Bhatt ने नए फोटोशूट में पहनी इतनी खूबसूरत ड्रेसेस, चेहरे से नजर हटाना हुआ मुश्किल
Authored By: Pooja Attri
Published On: Wednesday, February 12, 2025
Updated On: Wednesday, February 12, 2025
Alia Bhatt Latest Photoshoot: आज हम आपके लिए आलिया भट्ट के कुछ ऐसी शानदार लेटेस्ट और स्टाइलिश लुक्स लेकर आए हैं, जिन्होंने उन्हें स्टाइल डीवा का टैग दे ही दिया.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Wednesday, February 12, 2025
Alia Bhatt Latest Photoshoot: बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस आलिया भट्ट न सिर्फ अपनी एक्टिंग, बल्कि खूबसूरती और फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. वैसे तो आलिया अपने अंदाज से हमेशा ही फैन्स का दिल जीत लेती हैं, लेकिन कुछ ऐसे मौके भी आए जब एक्ट्रेस ने बेहद स्टनिंग आउटफिट्स पहनकर पूरी महफिल को लूट लिया. ऐसे में आज हम आपके लिए आलिया भट्ट के कुछ ऐसी शानदार लेटेस्ट और स्टाइलिश लुक्स लेकर आए हैं, जिन्होंने उन्हें स्टाइल डीवा का टैग दे ही दिया. आइए देखें आलिया के अट्रैक्टिव लुक्स.
गोल्डन बॉल गाउन

Alia Bhatt
आलिया भट्ट इस गोल्डन बॉल गाउन में बेहद क्लासी लुक में नजर आ रही हैं. इस वन शोल्डर गाउन पर जरी और सेक्विन वर्क किया हुआ है, जिसके नीचे की अल्ट्रा-फ्लेयर सिल्क स्कर्ट लुक को और ड्रामेटिक बना रही है. इस गाउन में आलिया की खूबसूरती फैन्स को दीवाना बना रही है.
फ्लोरल प्रिंटेड गाउन

Alia Bhatt
पिस्ता ग्रीन कलर की इस फ्लोरल ड्रेस में आलिया बेहद एलिगेंट और क्यूट नजर आ रही हैं. फ्लोरल पैटर्न वाले इस प्लेटेड आउटफिट लुक को फ्रेश और ट्रेंडी बनाए रखने का काम करते हैं. अपनी लुक को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए आलिया ने सटल एक्सेसरीज और मिनिमल मेकअप का सहारा लिया. अगर आप लंच डेट या कैजुअल आउटिंग के लिए ऐसी ड्रेस चूज करेंगी तो एकदम परफेक्ट दिखेंगी.
ऑफ शोल्डर गाउन

Alia Bhatt
आलिया मैटेलिक शेड वाले इस ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं. बेहद बारीक जरी वर्क वाले इस आउटफिट को एक्ट्रेस ने स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है. गाउन के वेस्टलाइन पर बना लाइट फ्लोई पैटर्न आलिया के कर्वी फिगर को बेहद खूबसूरती से हाइलाइट कर रहा था.
गोल्डन स्लिट कट गाउन

Alia Bhatt
गोल्डन कलर के इस लॉन्ग गोल्डन स्लिट कट गाउन में आलिया किसी स्टाइल डीवा से कम नहीं दिख रही हैं. हैवी जरी वर्क वाले इस गाउन के साथ लगी मैचिंग लॉन्ग टेल लुक को रॉयल टच दे रही है. इस ड्रेस के साथ आलिया ने प्वाइंटेड हील्स और मिनिमल एक्ससेसरीज को स्टाइल किया है. ऐसा आउटफिट किसी शादी या पार्टी के लिए बेस्ट च्वाइस साबित हो सकता है.
कोल्ड शोल्डर गाउन

Alia Bhatt
सिल्क फैब्रिक वाले इस गोल्डन डिजाइनर गाउन में आलिया की स्टाइल देखने लायक है. इस बनारसी साड़ी स्टाइल गाउन को एक्ट्रेस में बेहद स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है, जिसके साथ सिल्वर ज्वेलरी लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बना रही है. वहीं, गाउन के फ्रंट पर बनी हुई माइक्रो-प्लेटिंग लुक को क्लासी और रॉयल टच दे रही हैं.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।