Alia Bhatt Blouse Design: आप भी करेंगी आलिया भट्ट के इन ब्लाउज डिजाइन को कैरी तो शादी-पार्टी में आप पर ही जाएगा सबका ध्यान, लगेंगी एक्ट्रेस जैसी ग्लैमरस
Alia Bhatt Blouse Design: आप भी करेंगी आलिया भट्ट के इन ब्लाउज डिजाइन को कैरी तो शादी-पार्टी में आप पर ही जाएगा सबका ध्यान, लगेंगी एक्ट्रेस जैसी ग्लैमरस
Authored By: JP Yadav
Published On: Wednesday, February 5, 2025
Updated On: Thursday, February 13, 2025
Alia Bhatt Blouse Design : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Bollywood Actress alia bhat) एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरत लुक के लिए भी मशहूर हैं. यहां जानिये आलिया भट्ट के इन ब्लाउज डिजाइन के बारे में.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Thursday, February 13, 2025
Alia Bhatt Blouse Design : भले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Bollywood Actress alia bhat) रणबीर कपूर की वाइफ हैं, लेकिन उनकी अलग पहचान भी है. वह अपनी एक्टिंग के दम पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अलावा कई अन्य अवॉर्ड भी ले चुकी हैं. अब वह एक बच्चे की मां हैं, लेकिन फैशन और ट्रेंड के लिहाज से बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का कोई जवाब नहीं है. वह अक्सर फैशन शो में अपने हुश्न का जलवा बिखेर चुकी हैं. आलिया भट्ट अपनी शानदार फिगर और लुक की वजह से हर ड्रेस में ब्यूटीफुल लगती हैं. वेस्टर्न और ट्रेटिशनल ड्रेस में तो वह अपनी लुक से कहर बरपाती हैं, लेकिन एथनिक आउटफिट में भी वह अपने फैन्स के दिल में उतर जाती हैं. इस स्टोरी में हम बात करेंगे एक्ट्रेस आलिया भट्ट के शानदार ब्लाउज डिजाइन की. अगर आप भी आलिया भट्ट् की तरह की सुंदर और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस के ब्लाउज डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. ब्लाउज के इन डिजाइन्स से आपका भी आलिया भट्ट जैसा साड़ी लुक निखर जाएगा. इन ब्लाउज डिजाइन्स और खूबसूरत साड़ी पहनकर आप पार्टी, शादी और अन्य किसी फेस्टिवल में मेहमान पर कहर ढा सकती हैं.
ट्यूब ब्लाउज (tube blouse)
पिछले दिनों ही आलिया भट्ट एक्ट्रेस सिल्वर कलर की प्लीटेड साड़ी में नजर आईं. स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला यह ब्लाउज की वजह से आलिया भट्ट बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. आप भी चाहती हैं कि शादी-पार्टी या फिर किसी इवेंट में आलिया भट्ट की तरह शानदार लुक में नजर आना चाहती हैं तो यह लुक रिक्रिएट कर सकती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल ट्यूब ब्लाउज में आलिया का बोल्ड और देसी लुक यंग गर्ल के साथ-साथ हर एज की महिलाओं को पसंद आ रहा है. उन्होंने इसके साथ ही बोल्ड नेकलाइन हैवी एंब्रायडरी वाला स्ट्रैपलेस ब्लाउज कैरी किया था, जो उनकी सुंदरता को निखार रहा था.
हाफ स्लीव्स ब्लाउज (Half sleeves blouse)
ब्यूटीफुल आलिया भट्ट वैसे तो हर तरह के क्लोथ में सुंदर ही नजर आती हैं, लेकिन पिछले दिनों लुक एन्हैंस करने के लिए एक्ट्रेस ने ऑक्सीडाइज्ड जूलरी पहनी थी. इसमें वह और भी ज्यादा ब्यूटीफुल नजर आ रही थीं. कुछ समय पहले ही बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया (cute actress Alia Bhatt) हाल ही एक इवेंट के दौरान फ्लोरल प्रिंटेड वाइट साड़ी में बहुत ही खूबसूरत दिख रही थीं. इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने प्लेन वाइट हाफ स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज पहना हुआ था. इस साड़ी पर येलो कलर के फूल बने हुए थे. चाहें तो आप भी इस लुक को शादी और फंक्शन में कैरी कर सकते हैं.
डीप नेक ब्लाउज (deep neck blouse)
ग्लैमरस अंदाज के लिए जाने जाने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट की साड़ी जितनी खूबसूरत होती है, उससे ज्यादा तो उनके अट्रैक्टिव यूनिक ब्लाउज के डिजाइन लोगों को अपनी ओर खींचते हैं. पिछले दिनों एक इवेंट में एक्ट्रेस ने वेलवेट की साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज कैरी किया था. इसमें वह बहुत ही हॉट लग रही थीं. गोल्डन वर्क वाला ब्लाउज प्लेन साड़ी के साथ बहुत जंच रहा था. आप भी चाहें तो एक्ट्रस आलिया भट्ट की तरह डीप नेक ब्लाउज और क्लासी साड़ी में ट्रेडिशनल लुक से आप भी शादी समारोह में कहर ढा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Neehar Sachdeva कौन हैं, शादी के चंद घंटों के बाद ही जिन्हें गूगल पर सर्च करने लगे करोड़ों लोग
स्ट्रैपलेस ब्लाउज
पिछले साल राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी की चर्चा सबसे ज्यादा रही. इसमें बहुत से सेलिब्रिटी पहुंचे थे. आलिया भट्ट अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पहुंचीं तो सारे कैमरामैन का फोकस उन पर चला गया. स्ट्रैपलेस ब्लाउज और साड़ी में पहुंचीं आलिया भट्ट बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. इस शादी समारोह में एक्ट्रेस ने पिंक कलर की साड़ी हाथ की कढ़ाई वाला स्ट्रैपलेस ब्लाउज कैरी किया था. इस लुक में वह खूबसूरत नजर आ रही थीं. सबसे अच्छी बात यह थी कि इस ओल्ड लुक के साथ ब्लाउज का स्वीटहार्ट नेकलाइन डिजाइन मॉडर्न की फीलिंग दे रहा था. सच बात तो यह है कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साड़ी के साथ इस ब्लाउज सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. अगर आप भी मॉडर्न लुक के साथ ट्रेडिशनल लुक को भी साथ रखना चाहती हैं तो साड़ी के साथ स्ट्रैपलेस ब्लाउज आप जरूर कैर करें.
यह भी पढ़ें : Karishma Mehta कौन हैं, जिन्हें गूगल पर लाखों-करोड़ों लोगों ने किया सर्च
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।