Valentine Day stylish dress idea: वैलेंटाइन डे पर मिलेगा स्टाइलिश लुक, पहनें ऐसी 5 ट्रेंडी Printed Midi Dress
Valentine Day stylish dress idea: वैलेंटाइन डे पर मिलेगा स्टाइलिश लुक, पहनें ऐसी 5 ट्रेंडी Printed Midi Dress
Authored By: Pooja Attri
Published On: Thursday, February 13, 2025
Updated On: Thursday, February 13, 2025
Valentine Day stylish dress idea: आज हम आपके लिए सेलेब्रिटी इन्सपायर्ड प्रिंटेड पैटर्न वाली कुछ ऐसी स्टाइलिश और ट्रेंडी मिडी ड्रेस डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप वैलेंटाइन के मौके पर पहनकर लवर की अटैंशन पा सकती हैं.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Thursday, February 13, 2025
Valentine Day stylish dress idea: वैलेंटाइन डे का दिन प्यार करने वाले लोगों के लिए बेहद खास होता है. ऐसे में अगर आप इस मौके पर अपनी लुक से पार्टनर को दीवाना बनाना चाहती हैं तो एक परफेक्ट आउटफिट का चुनाव बेहद जरूरी है. आज हम आपके लिए सेलेब्रिटी इन्सपायर्ड प्रिंटेड पैटर्न वाली कुछ ऐसी स्टाइलिश और ट्रेंडी मिडी ड्रेस डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप वैलेंटाइन के मौके पर पहनकर लवर की अटैंशन पा सकती हैं. आइए देखें लेटेस्ट और खूबसूरत प्रिंटेड मिडी ड्रेस लुक्स.
श्वेता तिवारी येलो प्रिंटेड ड्रेस
श्वेता तिवारी इस येलो कोल्ड शोल्डर ड्रेस में हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं. इस फ्लोरल प्रिंटेड को उन्होंने लाइट एक्सेसरीज और मिनिमल मेकअप के साथ पेयर किया. अगर आप वैलेंटाइन डे के लिए डिफरेंट ड्रेस डिजाइन की खोज कर रही हैं तो श्वेता की यह ड्रेस परफेक्ट ऑप्शन है.

Shweta tiwari
तमन्ना भाटिया लेपर्ड प्रिंट ड्रेस
तमन्ना भाटिया इस लेपर्ड प्रिंटेड स्ट्रेपी ड्रेस में बेहद हॉट और सेक्सी नजर आ रही हैं. इस कोर्सेट स्टाइल मिडी ड्रेस को उन्होंने नो एक्सेसरीज, मैसी हेयर स्टाइल और सटल मेकअप के साथ वियर किया. अगर आप वैलेंटाइन डे पर कुछ ट्रेंडी पहनना चाहती हैं तो तमन्ना की इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.

Tamannah Bhatia
जाह्नवी कपूर फ्लोरल डिजाइन ड्रेस
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इस व्हाइट रेड फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में स्टाइल स्टेटमेंट सेट कर रही हैं. इस बॉडीकोन ड्रेस का हॉल्टर नेक लाइन ड्रेस को क्लासी लुक दे रहा है. अपने लुक को जाह्नवी ने नो एक्सेसरीज और सटल मेकअप के साथ पूरा किया. वैलेंटाइन डे पर अगर आप भी ऐसी ड्रेस पहनकर पार्टनर से मिलेंगी तो उनकी नजर सिर्फ आप पर ही टिकी रहेंगी.
कैटरीना कैफ डार्क ग्रीन प्रिंटेड ड्रेस
कैटरीना कैफ इस ग्रीन प्रिंटेड स्ट्रेपी ड्रेस में हमेशा की तरह अपने स्टाइल से दिल जीत रही हैं. इस मल्टीकलर फ्लोरल ड्रेस को कैट ने जीरो एक्सेसरीज, ओपन फ्री हेयर स्टाइल और मिनिमल मेकअप के साथ कैरी किया. अगर आप भी वैलेंटाइन डेट पर नेचर से जुड़ी इस ड्रेस को पहनकर जाएंगी तो पूरा दिन पोजिटिव बना रहेगा.

Katrina Kaif
खुशी कपूर स्लिट कट प्रिंटेड ड्रेस
खुशी कपूर पर्पल शेड वाली इस मिडी स्लिट कट ड्रेस में बेहद गॉर्जियस अंदाज में पोज दे रही हैं. डीप स्क्वायर नेकलाइन वाली इस प्रिंटेड ड्रेस को उन्होंने नो एक्सेसरीज और मिनिमल मेकअप के साथ स्टाइल किया. अगर आप भी वैलेंटाइन डे पर खुशी कपूर जैसी सिंपल ड्रेस पहनकर जाएंगी तो बेहद एलिगेंट और क्लासी दिखेंगी.

Khushi Kapoor
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt ने नए फोटोशूट में पहनी इतनी खूबसूरत ड्रेसेस, चेहरे से नजर हटाना हुआ मुश्किल
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।