Green Suit For Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि पर गली मोहल्ले मे होगी सिर्फ आपकी ही चर्चा, जब पहनेंगी ऐसे 5 Trendy ग्रीन सलवार सूट

Green Suit For Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि पर गली मोहल्ले मे होगी सिर्फ आपकी ही चर्चा, जब पहनेंगी ऐसे 5 Trendy ग्रीन सलवार सूट

Authored By: Pooja Attri

Published On: Saturday, February 22, 2025

Updated On: Saturday, February 22, 2025

Green Suit For Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि पर गली मोहल्ले मे होगी सिर्फ आपकी ही चर्चा, जब पहनेंगी ऐसे 5 Trendy ग्रीन सलवार सूट

Green Suit For Maha Shivratri 2025: अगर आप महाशिवरात्रि के मौके पर ग्रीन कलर का सूट पहनने की सोच रही हैं तो आज हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से इन्सपायर्ड ऐसे ट्रेंडी और स्टाइलिश सूट लुक्स लेकर आए हैं.

Authored By: Pooja Attri

Updated On: Saturday, February 22, 2025

Green Suit For Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महाकुंभ का समापन होने जा रहा है. सनातन धर्म में महाशिवरात्रि की खास महत्ता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन देवों के देव महादेव और मां पार्वती शादी के बंधन में बंधे थे. यही वजह है कि इस दिन भक्तजन शिव परिवार का विधिपूर्वक पूजन और उपवास करते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, यह पर्व इस साल 26 फरवरी को मनाया जाएगा. भारत में हमेशा से ही शुभ कार्यों या पावन दिनों में हरा, लाल और पीले रंग पहनने का विधान रहा है, क्योंकि ये तीनों कलर शुभता के प्रतीक माने जाते हैं. ऐसे में अगर आप महाशिवरात्रि के मौके पर ग्रीन कलर का सूट पहनने की सोच रही हैं तो आज हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से इन्सपायर्ड ऐसे ट्रेंडी और स्टाइलिश सूट लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे महाशिवरात्रि पर सूट सिलवाने के लिए आइडिया लिया जा सकता है.

माधुरी दीक्षित का बनारसी सूट (Madhuri Dixit in Banarasi Suit)

Green Suit For Maha Shivratri 2025

Green Suit For Maha Shivratri 2025

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ग्रीन कलर के इस लॉन्ग सूट में चांद का टुकड़ा नजर आ रही हैं. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी और गोटा-पट्टी वर्क वाले इस फ्लोर लैंथ आउटफिट को एक्ट्रेस ने मैचिंग चांदबाली, वन साइड हेयर स्टाइल और मिनिमल मेकअप के साथ स्टाइल किया. महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर ऐसा सूट पहनकर आप हुस्न की मल्लिका दिखेंगी.

यह भी पढ़ें: Mahashivratri Outfits: महाशिवरात्रि पर दिखेंगी स्वर्ग से उतरी अप्सरा, पहनें ऐसे 5 तरह के खूबसूरत साड़ी-सूट

गौहर खान का साटन सूट (Gauhar Khan in satin suit)

Green Suit For Maha Shivratri 2025

Green Suit For Maha Shivratri 2025

डार्क ग्रीन कलर के इस प्लाजो सूट में गौहर बेहद शाही अंदाज में पोज दे रही हैं. हैवी गोल्डन बॉर्डर वाले इस स्लिट कट सूट को एक्ट्रेस ने प्लाजो पैंट और मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया. वहीं, पोटली बैग, जूती, लाइट ज्वेलरी और रेड लिपस्टिक ने गौहर की लुक को और अट्रैक्टिव बनाया. महाशिवरात्रि के अवसर पर अगर आप किसी कंफर्टेबल और एलिगेंट आउटफिट की तलाश में हैं तो गौहर के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.

कृति सेनन का वेलवेट सूट (Kriti Sanon in velvet suit)

Green Suit For Maha Shivratri 2025

Green Suit For Maha Shivratri 2025

वेलवेट फैब्रिक वाले इस डार्क ग्रीन अनारकली सूट में कृति की खूबसूरती को बयां करना बेहद मुश्किल है. गोल्डन गोटा-पट्टी बॉर्डर वाले इस सूट को एक्ट्रेस ने नो एक्सेसरीज, मैचिंग झोला बैग, लाइट मेकअप और ओपन फ्री हेयर स्टाइल के साथ पहना. अगर आप भी महाशिवरात्रि के पर्व पर ट्रेंडी और स्टाइलिश अंदाज में दिखना चाहती हैं तो कृति के इस लुक को कॉपी करें.

यह भी पढ़ें: Saree Design For Wedding Season: शादी में चाहिए रॉयल लुक तो साउथ की इन 3 हसीनाओं से लें साड़ी आइडिया, खूबसूरती ऐसी देखते रह जाएंगे लोग

अदिति राव हैदरी का चोली डिजाइन सूट (Aditi Aao Hydari in Choli Design Suit)

Green Suit For Maha Shivratri 2025

Green Suit For Maha Shivratri 2025

साटन फैब्रिक वाले इस डार्क ग्रीन प्लाजो सूट में अदिति हमेशा की तरह फैशन डीवा दिख रही हैं. इस वी नेकलाइन सूट पर चोली स्टाइल गोल्डन एम्ब्रॉयडरी बेहद अट्रैक्टिव दिख रही है. अपनी लुक को क्लासी और एलिगेंट रखते हुए अदिति ने सूट के साथ गोल्डन झुमके, हाइ हील्स और मिनिमल मेकअप को पेयर किया. महाशिवरात्रि पर रॉयल लुक पाने के लिए अदिति के इस आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं.

आलिया भट्ट का जयपुरिया सूट (Alia Bhatt in Jaipuria Suit)

Green Suit For Maha Shivratri 2025

Green Suit For Maha Shivratri 2025

आलिया भट्ट शिफॉन फैब्रिक वाले इस ग्रीन जयपुरिया सूट में बेहद एलिगेंट लुक में नजर आ रही हैं. गोल्डन गोटा-पट्टी बॉर्डर और गोल गले वाले इस शरारा सूट को एक्ट्रेस ने चांदबाली, बिंदी और मिनिमल मेकअप के साथ स्टाइल किया. महाशिवरात्रि के अवसर पर अगर आप अपनी सादगी से हर किसी को दीवाना बनाना चाहती हैं तो आलिया की यह लुक परफेक्ट है.

यह भी पढ़ें: Saree Designs For Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि पर दिखेंगी बिल्कुल नई नवेली दुल्हन, रीक्रिएट करें इन 5 एक्ट्रेसेस के लेटेस्ट रेड साड़ी लुक्स

About the Author: Pooja Attri
पूजा अत्री करीब 6 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. उन्हें लाइफस्टाइल, फैशन, हेल्थ, ब्यूटी और धर्म से जुड़ी स्टोरी लिखने में महारत हासिल है. लेखिका का अनुभव उनके आर्टिकल्स में साफ-साफ नजर आता है. खासतौर से लाइफस्टाइल से जुड़े विषय पर उनके लेख लोगों को सटीक जानकारी प्रदान करते हैं. लेखिका की सबसे बड़ी खूबी यह है कि पाठक इनके लेखों से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं. पूजा इससे पहले एबीपी, न्यूज 24, ज़ी न्यूज और लाइव टाइम्स में अपनी सफल पारी खेल चुकी हैं.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण