Neehar Sachdeva कौन हैं, शादी के चंद घंटों के बाद ही जिन्हें गूगल पर सर्च करने लगे करोड़ों लोग
Neehar Sachdeva कौन हैं, शादी के चंद घंटों के बाद ही जिन्हें गूगल पर सर्च करने लगे करोड़ों लोग
Authored By: JP Yadav
Published On: Wednesday, February 5, 2025
Updated On: Thursday, February 6, 2025
Neehar Sachdeva Profile: शादी करने के कुछ ही घंटों में खूबसूरत युवती निहार सचदेवा (Neehar Sachdeva) सभी प्लेटफॉर्म्स पर छा गई. इस दुल्हन के इंटरनेट पर छाने का क्या राज है? इस स्टोरी में जानते हैं.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Thursday, February 6, 2025
Neehar Sachdeva Profile: सुंदर बालों की चाहत किसको नहीं होती है. सिर पर घने, हेल्दी और काले-सुनहरे बाल किसी भी युवती और महिला की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देते हैं. यही बाल जो हमारी खूबसूरती को बढ़ाते हैं, लेकिन बदलती लाइफस्टाइल Lifestyle की वजह से बालों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. एक अध्ययन बताता है कि करोड़ों लोग सिर्फ हिंदुस्तान में हैं तो बालों की समस्या से जूझ रहे हैं. इनमें महिलाओं की संख्या भी बहुत अधिक है. ऐसे में अगर किसी युवती के सिर पर बाल ही नहीं हों तो… यह इमेजिन करके लोग सहम जाते हैं. बावजूद इसके सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर एक दुल्हन अपने लुक से सबका दिल लूट रही है, लेकिन यह गंजी है. इसके सिर पर एक भी बाल नहीं हैं. इस स्टोरी में हम बताने जा रहे हैं उस खूबसूरत युवती निहार सचदेवा (Neehar Sachdeva) के बारे में सारी जानकारी.
गूगल पर सर्च कर रहे लोग निहारिका को
फिलहाल अमेरिका में रह रहीं देसी फैशन इंफ्लुएंसर निहार सचदेवा (US based Desi fashion influencer Nihar Sachdeva) ने हाल ही में शादी की है, जिसके बाद से वह लगातार सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर चर्चा में बनी हुई हैं. वह अपनी शादी के लुक के चलते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. आलम यह है कि कुछ ही घटों में गूगल पर भी उन्हें लाखों लोगों ने सर्च किया. ब्यूटीफुल तो वह बहुत हैं, लेकिन पूरी तरह से गंजी हैं. इसका मतलब यह है कि निहार सचदेवा के सिर पर एक भी बाल नहीं हैं. लंबे समय से लव रिलेशन में रह रहीं निहार ने पिछले दिनों थाईलैंड में अरुण गणपति से शादी की है. इसके बाद सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
निहार सचदेवा क्यों है गंजी? (why is nihar sachdeva bald)
बिना बालों वाली दुल्हन निहार सचदेवा की खूबसूरती की तारीफ तो खूब हो रही हैं, लेकिन चर्चा यह है वह गंजी क्यों हैं या फिर किन वजहों से गंजी है. लोग यह भी जानना चाहते हैं कि वह फैशन के चलते इस लुक में हैं या फिर किसी समस्या/बीमारी के चलते उनके सिर पर बाल नहीं है. बावजूद इसके निहार सचदेवा ने बिना बालों के ही ट्रेडिशनल आउटफिट में दुल्हन बनकर देश-दुनिया के करोड़ों लोगों का दिल जीता है.
सच बात तो यह है कि वह कई लड़कियों की प्रेरणा भी बनीं, जो ऐसी किसी समस्या से जूझ रही हैं. वह शौक से गंजी नहीं हुई हैं या फिर उन्होंने गंजेपन को फैशन के तौर पर भी नहीं अपनाया है. दरअसल, निहार सचदेव एक बीमारी ‘एलोपेसिया’ से ग्रसित हैं. इस बीमारी में इंसान के बाल झड़ने लगते हैं. इसमें ट्विस्ट यह है कि कई बार बाल वापस निकल आते हैं तो कई बार नहीं भी आते हैं. अमेरिका में बतौर कंटेंट क्रिएटर करियर बनाने वाली निहार रहती भी वहीं हैं.
यह भी पढ़ें : कौन हैं दिल्ली की सजदा पठान, अब पूरी दुनिया देखेगी उसका कमाल; क्या है प्रियंका चोपड़ा से कनेक्शन?
यह भी पढ़ें : Karishma Mehta कौन हैं, जिन्हें गूगल पर लाखों-करोड़ों लोगों ने किया सर्च
यह भी पढ़ें : Chanakya Niti : पत्नी कभी भी अपने पति को नहीं बताती ये 5 रहस्य, रखती है जिंदगी भर छिपाकर
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।