शादी फंक्शन में दिखेंगी बला की खूबसूरत, रीक्रिएट करें एक्ट्रेस Nidhhi Agerwal के ये 5 एथनिक लुक्स
शादी फंक्शन में दिखेंगी बला की खूबसूरत, रीक्रिएट करें एक्ट्रेस Nidhhi Agerwal के ये 5 एथनिक लुक्स
Authored By: Pooja Attri
Published On: Thursday, February 27, 2025
Updated On: Thursday, February 27, 2025
Nidhhi Agerwal Ethnic Looks: हाल ही में एक्ट्रेस निधि अग्रवाल की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं. इन इन तस्वीरें से आप शादी सीजन से लेकर ब्राइडल लुक क्रिएट करने के लिए आइडिया लिया जा सकता है.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Thursday, February 27, 2025
Nidhhi Agerwal Ethnic Looks For Wedding: निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal) साउथ की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस और खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनकी ऐसी ही कुछ फोटोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें निधि बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की इन तस्वीरें से आप शादी सीजन से लेकर ब्राइडल लुक क्रिएट करने के लिए आइडिया ले सकती हैं. ऐसे में आइए देखें एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के खूबसूरत एथनिक लुक्स.
शिफॉन साड़ी (Chiffon Saree)

Nidhhi Agerwal
शिफॉन फैब्रिक वाली इस ब्राउन साड़ी में निधि बेहद कातिल अंदाज में पोज दे रही हैं. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाली इस साड़ी को एक्ट्रेस ने ब्रालेट ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ टीमअप किया. वहीं, मल्टीकलर डिजाइनर ज्वेलरी, मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ निधि ने अपने लुक को और अट्रैक्टिव बनाया. शादी सीजन में बोल्ड + ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए निधि के इस लुक से आइडिया लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Stylish Blouse Sleeves Design: साड़ी में नहीं लगेंगी किसी हिरोइन से कम, जब पहनेंगी ऐसे 5 यूनीक स्लीव्स वाले ब्लाउज
पेस्टल लहंगा (Pastel Lehenga)

Nidhhi Agerwal
अपनी शादी के लिए अगर आप पेस्टल कलर के ट्रेंडी लहंगे की तलाश कर रही हैं तो निधि अग्रवाल का यह गोल्डन जरी वर्क लहंगे में दुल्हन की तरह सजी हुई बेहद हसीन नजर आ रही है. वहीं, हैवी चोकर, ज्वेलरी, सटल मेकअप और मैचिंग चूड़ियों ने एक्ट्रेस की लुक में चार-चांद लगाएं. अगर आप भी एक सुंदर + ट्रेंडी ब्राइड दिखना चाहती हैं तो निधि के इस लुक से इन्सपिरेशन ले सकती हैं.
बनारसी साड़ी (Banarasi Saree)

Nidhhi Agerwal
सिल्क और बनारसी साड़ी कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती. ऐसे में अगर आप शादी फंक्शन में रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो निधि की यह पेस्टल बनारसी साड़ी एकदम परफेक्ट च्वाइस है. इस साड़ी में निधि किसी अप्सरा जैसी नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने हैवी ग्रीन ज्वेलरी और सटल मेकअप के साथ पहना. वहीं, बालों में लगे फूलों ने एक्ट्रेस के लुक को निखारने का काम किया.
यह भी पढ़ें: Velvet Outfits: शादी फंक्शन में दिखेंगी एकदम रॉयल, पहनें ऐसे 5 Stylish वेलवेट आउटफिट्स
कांजीवरम साड़ी (Kanjivaram Saree)

Nidhhi Agerwal
कांजीवरम साड़ी भी हमेशा ट्रेंड में बनी रहती है. वेडिंग फंक्शन में अगर आप सबसे हसीन दिखने की चाह रखती हैं तो निधि की तरह साउथ इंडियन स्टाइल कांजीवरम साड़ी पहनें. ऐसी साड़ी आपको न सिर्फ ट्रेडिशनल लुक देती है, बल्कि रॉयल दिखाने का काम भी करती है. इस क्लासी साड़ी को एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल गोल्डन ज्वेलरी, सटल मेकअप और लाल फूलों से बनी हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल किया.
ऑर्गेंजा साड़ी (Organza Saree)

Nidhhi Agerwal
वाइव्रेंट येलो कलर की इस ऑर्गेंजा साड़ी में निधि की खूबसूरती को बयां करना मुमकिन नहीं. सिल्वर जरी वर्क बॉर्डर वाली इस साड़ी को एक्ट्रेस ने स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज और लॉन्ग झुमकों के साथ पहना. वहीं, मिनिमल मेकअप और खुले बालों ने निधि की सादगी को बरकरार रखते हुए लुक को और खूबसूरत बनाया. शादी सीजन के लिए ऐसी सिंपल और क्लासी साड़ी एक परफेक्ट ऑप्सन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।