Karishma Mehta कौन हैं, जिन्हें गूगल पर लाखों-करोड़ों लोगों ने किया सर्च

Karishma Mehta कौन हैं, जिन्हें गूगल पर लाखों-करोड़ों लोगों ने किया सर्च

Authored By: JP Yadav

Published On: Monday, February 3, 2025

Updated On: Monday, February 3, 2025

Who is Karishma Mehta, searched by millions on Google
Who is Karishma Mehta, searched by millions on Google

Karishma Mehta : ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे की सीईओ करिश्मा मेहता (Karishma Mehta, CEO, Humans of Bombay) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है कि उन्होंने एग फ्रीजिंग प्रक्रिया अपनाई है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Monday, February 3, 2025

Karishma Mehta : 24 घंटे पहले करिश्मा मेहता को सैकड़ों या फिर हजारों लोग जानते थे, लेकिन अब उनकी पहुंच लाखों-करोड़ों लोगों के बीच हो गई है. वह फिलहाल गूगल पर ट्रेंड कर रही हैं और लोग उन्हें सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर सर्च कर रहे हैं. इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर करिश्मा मेहता कौन हैं और क्यों उन्हें गूगल पर सर्च किया जा रहा है?

सोशल मीडिया पर दी एग फ्रीजिंग की जानकारी

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे की सीईओ करिश्मा मेहता (Karishma Mehta, CEO, Humans of Bombay) ने पिछले दिनों सोशल मीडया साइट्स अपने एग फ्रीजिंग (egg freezing) का खुलासा किया. अपने इस फैसले की जानकारी उन्होंने लोगों को सोशल मीडिया के जरिये दी. उन्होंने यह भी बताया कि जनवरी 2025 में उन्होंने एग फ्रीजिंग प्रक्रिया करवाई. जानकारों की मानें तो करिश्मा मेहता का यह निर्णय और कदम महिलाओं की प्रजनन क्षमता को लेकर बढ़ती जागरूकता के साथ उनकी आजादी को भी दर्शाता है. इसके जरिेये करिश्मा जब चाहें मां बनने की प्रक्रिया में शामिल हो सकती हैं. एग फ्रीजिंग प्रक्रिया सुरक्षित है और यह उन महिलाओं के लिए वरदान है जो करियर और पढ़ाई के मद्देनजर जल्द मां बनना नहीं चाहती हैं. हालांकि, इसके 100 प्रतिशत कामयाब होने की गारंटी डॉक्टर नहीं देते हैं.

क्या है एग फ्रीजिंग ( What is egg freezing)

अब आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि एग फ्रीजिंग (egg freezing) क्या है, जिसकी वजह से अचानक ही करिश्मा मेहता (Karishma Mehta) चर्चा में आ गईं. विशेषज्ञों के अनुसार, एग फ्रीजिंग ओसाइट क्रायोप्रेजर्वेशन भी कहा जाता है. इसके जरिये युवती/महिला जब चाहे अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से मां बनने की प्रक्रिया में शामिल हो सकती है. इस प्रक्रिया में महिला/युवती के अंडाशय को उत्तेजित करके अधिक अंडे पैदा किए जाते हैं. अगली प्रक्रिया में इन अंडों को निकालकर और फ्रीज करके सुरक्षित रखा जाता है. इसका मकसद जरूरत पड़ने पर भविष्य में इन अंडों का इस्तेमाल किया जा सके.

क्या है एग फ्रीजिंग का फायदा?

महिला विशेषज्ञों का मानना है कि कई युवतियां/महिलाएं शादी के तुरंत बाद मां बनना नहीं चाहती हैं. इसके पीछे कई कारण हैं. इसमें एक जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं होना और दूसरा अहम कारण करियर होता है. ऐसे में यह तकनीक यानी एग फ्रीजिंग (egg freezing) उन महिलाओं के लिए मददगार साबित हो सकती है जो शादी के लिए मां बनने की इच्छुक है.

क्या लिखा है Karishma Mehta ने इस्टाग्राम पोस्ट में

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे की सीईओ करिश्मा मेहता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- ‘2025 की शुरुआत शानदार रही. काफी समय से यह करने का सोच रही थी और आखिरकार इसे पूरा कर लिया’ उनके इस पोस्ट और एग फ्रीजिंग के इस कदम ने कई महिलाओं को प्रेरित किया है, जो अपनी मर्जी और समय के अनुसार मां बनना चाहती हैं. एग फ्रीजिंग की प्रक्रिया में सबसे पहले महिला के अंडाशयों को उत्तेजित करने के लिए हार्मोन इंजेक्शन दिए जाते हैं. इसका मकसद यह है कि इससे अधिक अंडे बन सकें. इसके बाद अंडों को निकाला जाता है और उन्हें फ्रीज करके सुरक्षित रखा जाता है.

Egg freezing के बारे में जानकारी

  • 30 से 35 वर्ष की उम्र एग फ्रीजिंग के लिए सबसे अच्छी होती है.
  • एग फ्रीजिंग की लागत भारत में 1.5 लाख से 5 लाख रुपये तक आती है.
  • एग फ्रीजिंग की प्रक्रिया में 10 से 14 दिन का समय लगता है.
  • एग फ्रीजिंग प्रक्रिया के सफल होने की कोई 100% गारंटी नहीं होती है.
  • एग फ्रीजिंग करवाने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी है.
About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य लाइफस्टाइल खबरें