Hair Oils For Hair Growth: दोगुनी तेजी से बढ़ेंगे बाल! बस रोजाना इस्तेमाल करें ये 5 नेचुरल हेयर ऑयल्स
Hair Oils For Hair Growth: दोगुनी तेजी से बढ़ेंगे बाल! बस रोजाना इस्तेमाल करें ये 5 नेचुरल हेयर ऑयल्स
Authored By: Pooja Attri
Published On: Sunday, March 16, 2025
Updated On: Sunday, March 16, 2025
Hair Oils For Hair Growth: आज हम आपको कुछ खास तेल बनाएंगे, जो न सिर्फ बालों की जड़ों को पर्याप्त पोषण प्रदान करते हैं, बल्कि नए बालों को तेजी से उगाता है. आइए जानते हैं हेयर ग्रोथ को दोगुना करने वाले तेल.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Sunday, March 16, 2025
Hair Oils For Hair Growth: लंबे, घने और (Strong and Healthy Hair) खूबसूरत बालों की ख्वाहिश हर किसी (Hair Care Tips) की होती है. लेकिन आज के समय की लाइस्टाइल, अनहेल्दी खानपान, पॉल्यूशन, पोषण की कमी, हार्मोनल असंतुलन और केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स के चलते बाल डैमेज और कमजोर होने लगते हैं, जिससे हेयर ग्रोथ भी असर पड़ता है. अगर आप बालों की ग्रोथ को नेचुरल (Hair Oils For Hair Growth) तरीके से बढ़ाना चाहते हैं तो सही हेयर ऑयल का उपयोग करना बेहद जरूरी हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको (Oils for Strong Hair) कुछ खास तेल बनाएंगे, जो न सिर्फ बालों की जड़ों को पर्याप्त पोषण प्रदान करते हैं, बल्कि नए बालों को तेजी से उगाता है. आइए जानते हैं हेयर ग्रोथ (Oils for Hair Growth) को दोगुना करने वाले तेल.
कोकोनट ऑयल
कोकोनट ऑयल में लॉरिक एसिड पाया जाता है, जो बालों की जड़ों में आसानी से अब्जॉर्ब हो जाता है, जिससे अंदर तक पोषण प्रदान होता है. अगर आप बालों में नारियल का तेल लगाते हैं तो इससे बालों को मजबूती प्रदान होती है, साथ ही हेयर ग्रोथ को भी बढ़ावा मिलता है. इसके अलावा नारियल का तेल हेयर फॉल को कम करके बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है.
बादाम तेल
आलमंड ऑयल में बायोटिन और विटामिन-ई की अच्छी मात्रा पाई जाती है. यह तेल बालों को आवश्यक पोषण देकर हेल्दी और मजबूत बनाने का काम करता है. बादाम का तेल रफ और डैमेज बालों को अंदर से रिपेयर करता है, जिससे झड़ते बालों को कंट्रोल किया जा सकता है. इसके अलावा बादाम तेल के नियमित उपयोग से बाल सिल्की और स्मूद बनते हैं.
भृंगराज का तेल
भृंगराज ऑयल को आयुर्वेद में बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए बेहद असरदार माना जाता है. अगर आप भृंगराज तेल को बालों में लगाते हैं तो इससे ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद मिलती है, जिससे बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है. इस तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जिससे डैंड्रफ को दूर करके समय से पहले सफेद होने वाले बालों की समस्या को दूर किया जा सकता है.
ऑलिव ऑयल
जैतून का तेल ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं. अगर आप बालों में ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बालों को मजबूती प्रदान होती है, जिससे हेयर ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है. इसके अलावा जैतून का तेल ड्राई स्कैल्प को मॉइश्चराइज करने में भी उपयोगी होता है, जिससे बाल घने और हेल्दी बनते हैं.
अरंडी का तेल
कैस्टर ऑयल में राइसिनोलिक एसिड, ओमेगा-6 फैटी एसिड और विटामिन-ई पाया जाता है. अगर बालों में कैस्टर का तेल लगाया जाए तो इससे बाल मजबूत बनते हैं, जिससे हेयर ग्रोथ दोगुनी तेजी से होता है. इस तेल की मदद से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन सुधारने में मदद मिलती है, साथ ही बालों की मोटाई को भी बढ़ाया जा सकता है. इस तेल से बाल घने और मजबूत बनते हैं.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।