Natural Hair Care Tips: बालों का टूटना झड़ना हो जाएगा कम, बस इस्तेमाल करें आलू के रस से बने ये हेयर मास्क
Natural Hair Care Tips: बालों का टूटना झड़ना हो जाएगा कम, बस इस्तेमाल करें आलू के रस से बने ये हेयर मास्क
Authored By: Pooja Attri
Published On: Wednesday, March 26, 2025
Updated On: Wednesday, March 26, 2025
Natural Hair Care Tips: आज हम आपको आलू के कुछ ऐसे चमत्कारी हेयर मास्क बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से न सिर्फ हेयर फॉल कंट्रोल होगा, बल्कि बालों को नई शाइन भी मिलेगी.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Wednesday, March 26, 2025
Natural Hair Care Tips: लंबे, घने और मजबूत बाल कौन नहीं चाहता, लेकिन आज के समय की लाइफस्टाइल, अनहेल्दी खानपान, पॉल्यूशन, स्ट्रेस और केमिकल से भरपूर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बाल बेजान और कमजोर होकर झड़ने लगते हैं. ऐसे में अगर आप चाहें तो झड़ते बालों को टूटने से बचाने के लिए (Natural Hair Care Tips) कई असरदार नेचुरल तरीकों की मदद ले सकते हैं. उन्हीं में से एक तरीका है आलू का रस. दरअसल, आलू का रस विटामिन, बी, सी और ए जैसे कई एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जिससे बालों को मजबूती और ग्रोथ मिलती है. ऐसे में आज हम आपको (Potato Hair Masks) आलू के कुछ ऐसे चमत्कारी हेयर मास्क बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से न सिर्फ हेयर फॉल कंट्रोल होगा, बल्कि बालों को नई शाइन भी मिलेगी.
एलोवेरा जेल आलू हेयर मास्क
सबसे पहले एक बड़े आलू को छीलकर अच्छी तरह से पीस लें. अब इसे अच्छे से छानकर रस निकाल लें. फिर इस रस में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दें. फिर गुनगुने पानी से हेयर वॉश कर लें. इस हेयर मास्क के उपयोग से बालों को डीप हाइड्रेशन मिलेगा, जिससे डैंड्रफ को दूर करने के साथ ही हेयर ग्रोथ को भी बढ़ावा मिलेगा.
नारियल तेल और आलू हेयर मास्क
सबसे पहले 1 बड़े आलू को पीसकर रस निकाल लें. अब इस रस में 1 चम्मच कोकोनट ऑयल मिला लें. इसके बाद इस मिक्सर को बालों की जड़ों और टिप्स पर भी अच्छी तरह से अप्लाई करके 40 मिनट तक छोड़ दें. फिर बालों अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें. इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से बालों को अंदर तक नमी प्रदान होती है, जिससे बाल मजबूत बनते और हेयर ग्रोथ बढ़ता है.
शहद और आलू हेयर मास्क
सबसे पहले एक बड़े आलू को पीसकर रस निकाल लें. अब इस रस में 1 चम्मच शहद मिलाएं. फिर इस मिक्सर को बालों की रूठ में अच्छी तरह से लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद किसी माइल्ड शैंपू की मदद से हेयर वॉश कर लें. इस हेयर मास्क को लगाने से बालों को नमी प्रदान होती है, जिससे बाल कोमल और चमकदार बनते हैं.
नींबू, दही और आलू हेयर मास्क
सबसे पहले एक बड़े आलू को छीलें और फिर पीसकर रस निकाल लें. फिर इस रस में 1 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच दही मिलाएं. अब तैयार पेस्ट को बालों की रूठ से लेकर टिप्स में अच्छी तरह से अप्लाई करें. फिर 20 से 30 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें. यह हेयर मास्क बालों में नई जान भर देता है. साथ ही इससे डैंड्रफ को दूर करने के साथ ही बालों को सॉफ्ट भी बनाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।