Emir Of Qatar In India: भारत और कतर के बीच किन-किन समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

Emir Of Qatar In India: भारत और कतर के बीच किन-किन समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Published On: Tuesday, February 18, 2025

Updated On: Tuesday, February 18, 2025

भारत और कतर के बीच समझौते, भारत-कतर प्रतिनिधिमंडल वार्ता
भारत और कतर के बीच समझौते, भारत-कतर प्रतिनिधिमंडल वार्ता

भारत के दौरे पर आए क़तर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई. यह वार्ता हैदराबाद हाउस में हुई है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं.

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Updated On: Tuesday, February 18, 2025

हाईलाइट

  • प्रधानमंत्री मोदी और क़तर के अमीर के बीच हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की हुई वार्ता.
  • दोनों देशों ने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में तब्दील किया.
  • कई समझौतों पर दोनों देशों ने किया हस्ताक्षर.
  • विदेश मंत्रालय के मुताबिक द्विपक्षीय साझेदारी ‘नया मील का पत्थर’ साबित होगा.

Emir Of Qatar In India: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कुछ मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. इस वार्ता में दोनों देशों ने आपसी संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में तब्दील करने का फैसला किया है. आज की वार्ता में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, हरदीप पुरी, मनसुख मंडाविया और मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा आदि भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे. दोनों देशों ने व्यापार, प्रौद्योगिकी और निवेश में कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) का भी आदान-प्रदान किया.

राजकोषीय चोरी पर रोक

भारत और क़तर ने आज की वार्ता में व्यापार, ऊर्जा, निवेश, नवाचार, प्रौद्योगिकी, खाद्य सुरक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों पर ध्यान केंद्रित किया है. टैक्स के संबंध में दोहरे कराधान से बचने और राजकोषीय चोरी की रोकथाम के लिए एक संशोधित समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि दोहरे कराधान समझौता, दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. इन समझौतों के अलावा मोदी और क़तर के अमीर ने आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की.

राष्ट्रपति मुर्मू ने किया स्वागत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने क़तर के अमीर हमद अल-थानी का स्वागत किया. शेख तमीम बिन हमद अल-थानी को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल उनके भारत आगमन पर प्रोटोकोल को तोड़ते हुए व्यक्तिगत रूप से दिल्ली हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने पहुंचे. हवाईअड्डे पर उनके स्वागत के दौरान दोनों नेताओं को बातचीत करते और गर्मजोशी से गले मिलते देखा गया. उस दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भी उनके स्वागत में वहां मौजूद थे.

मोदी के निमंत्रण पर आए भारत

हमद अल-थानी दो दिवसीय यात्रा पर कल रात नई दिल्ली पहुंचे हैं. उनकी यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर हो रही है. करीब एक दशक बाद वे भारत की यात्रा पर आए हैं. कतर के अमीर की यह भारत की दूसरी राजकीय यात्रा है. इससे पहले वे मार्च 2015 में यहां आए थे.

भारत-क़तर के बीच ऐतिहासिक संबंध

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि क़तर के अमीर की यात्रा हमारी बढ़ती बहुआयामी साझेदारी को और गति प्रदान करेगी. भारत और कतर के बीच दोस्ती, विश्वास और आपसी सम्मान के गहरे ऐतिहासिक संबंध हैं. हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति के क्षेत्रों में संबंध लगातार मजबूत हुए हैं.

क़तर में सबसे बड़ा अप्रवासी समुदाय भारतीय

कतर में रहने वाला भारतीय समुदाय वहां का सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है. बताया जाता है कि क़तर में हर चौथा व्यक्ति भारतीय है. वहां की प्रगति और विकास में भारतीयों के सकारात्मक योगदान के लिए उनकी सराहना की जाती है.

गुंजन शांडिल्य समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। पत्रकारिता की पारंपरिक और आधुनिक शैलियों के साथ कदम मिलाकर चलने में निपुण, गुंजन ने पाठकों और दर्शकों को जोड़ने और विषयों को सहजता से समझाने में उत्कृष्टता हासिल की है। वह समसामयिक मुद्दों पर न केवल स्पष्ट और गहराई से लिखते हैं, बल्कि पटकथा लेखन में भी उनकी दक्षता ने उन्हें एक अलग पहचान दी है। उनकी लेखनी में विषय की गंभीरता और प्रस्तुति की रोचकता का अनूठा संगम दिखाई देता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें