Special Coverage
कंगना रनौत ने ब्राजीलियाई महिला से क्यों मांगी माफी? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Wednesday, December 10, 2025
Last Updated On: Thursday, December 11, 2025
कंगना रनौत ने संसद में ब्राजीलियाई महिला लारिसा नेरी से माफी मांगकर चुनावी विवादों में नया मोड़ ला दिया. हरियाणा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'वोट-चोरी' दावे का चेहरा बनी लारिसा की तस्वीर के बिना अनुमति इस्तेमाल होने पर सांसद ने राहुल गांधी को घेरा है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Thursday, December 11, 2025
Kangana Ranaut: फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने संसद में ब्राजील की महिला लारिसा नेरी से माफी मांगकर सियासी हलचल पैदा कर दी. हरियाणा विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी के ‘वोट-चोरी’ के विवादित दावे का हिस्सा बनी लारिसा की तस्वीर का बिना अनुमति इस्तेमाल करना कंगना को नागवार गुजरा.चुनावी सुधारों पर बहस के दौरान लोकसभा में बोलते हुए मंडी की सांसद ने कहा, “हर महिला को अपनी गरिमा का अधिकार है” और बिना इजाजत ब्राजीलियाई महिला की तस्वीर इस्तेमाल करने के लिए कांग्रेस नेता की आलोचना की. इस घटना ने न सिर्फ चुनावी बहस को गर्माया बल्कि पर्सनैलिटी राइट्स और सोशल मीडिया पर तस्वीरों के इस्तेमाल पर भी नया ध्यान खींचा.
‘संसद की ओर से मैं माफी मांगती हूं’
कंगना रनौत ने कहा, “उन्होंने बार-बार कहा है कि वह कभी भारत नहीं आईं. और हरियाणा चुनावों से उनका कोई लेना-देना नहीं है. इस संसद की ओर से, मैं उनसे माफी मांगती हूं. किसी की पर्सनैलिटी राइट्स का उल्लंघन करना बड़ा अपराध है. मुझे दुख है कि उनकी तस्वीर यहां इस्तेमाल की गई.”
रनौत ने कहा कि वोटर लिस्ट को साफ करने के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) को लेकर विपक्ष ने “ड्रामा” किया. उन्होंने बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता कल अपने भाषण के दौरान बार-बार भटक रहे थे. भाजपा नेता ने कहा, “उन्होंने कहा, ‘खादी में धागे हैं, धागों में लोग हैं’. जब उनसे मुद्दे पर बात करने को कहा गया, तो उन्होंने कहा कि वह अपनी बात रख रहे हैं. और फिर, वह वापस उसी महिला के बारे में बोलने लगे.”
राहुल गांधी ने अपने दावे को दोहराया
बहस के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में एक “ब्राजीलियाई महिला” का नाम “22 बार” आया है. इस महिला की पहचान लारिसा नेरी के रूप में हुई. उनका एक फोटो पिछले महीने वायरल हुआ था, जब राहुल गांधी ने प्रेस मीट में यह चौंकाने वाला आरोप लगाया.
लारिसा नेरी के फोटो की असली कहानी
हेयरड्रेसर नेरी ने एक सोशल मीडिया वीडियो में साफ किया कि यह फोटो कई साल पहले लिया गया था. तब वह 20 साल की थीं. उन्होंने कहा कि वह मॉडल नहीं हैं. यह फोटो उन्होंने अपने दोस्त की मदद करने के लिए खिंचवाई थी. फोटोग्राफर ने इसे ऑनलाइन शेयर करने की अनुमति मांगी. उन्होंने इसे मंजूर कर दिया. तब से, उनकी तस्वीर कई पब्लिकेशन में रिप्रेजेंटेशनल इमेज के तौर पर इस्तेमाल हो रही है.
यह भी पढ़ें :- क्या होता है ब्लू कॉर्नर नोटिस? रेड कॉर्नर नोटिस से कितना है अलग, जानें इसका मतलब और ताकत















