थाईलैंड पुलिस की हिरासत में लूथरा ब्रदर्स, जानें कब लाए जाएंगे भारत?

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Thursday, December 11, 2025

Last Updated On: Thursday, December 11, 2025

थाईलैंड पुलिस ने लूथरा ब्रदर्स को हिरासत में लिया, जानें उन्हें भारत कब लाया जाएगा और क्या हैं आगे की कानूनी प्रक्रियाएं.
थाईलैंड पुलिस ने लूथरा ब्रदर्स को हिरासत में लिया, जानें उन्हें भारत कब लाया जाएगा और क्या हैं आगे की कानूनी प्रक्रियाएं.

गोवा के चर्चित नाइटक्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड में हिरासत में ले लिया गया है. इंटरपोल के ब्लू कॉर्नर नोटिस और पासपोर्ट निलंबन के बाद कार्रवाई तेज हो गई है. अब सबसे बड़ा सवाल यही है दोनों भाई भारत कब लाए जाएंगे? प्रशासनिक स्तर पर तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं और गोवा सरकार हाई-लेवल मीटिंग बुलाने की तैयारी में है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Thursday, December 11, 2025

Luthra Brothers Arrest: गोवा की आगजनी घटना और उससे जुड़े विवादों के बीच बड़ा अपडेट सामने आया है. ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा थाईलैंड पुलिस की हिरासत में हैं, जिसकी तस्वीर भी सामने आ चुकी है. इंटरपोल के ब्लू कॉर्नर नोटिस और विदेश मंत्रालय द्वारा पासपोर्ट निलंबन के बाद यह कार्रवाई हुई. अब भारतीय एजेंसियां दोनों को जल्द भारत लाने की प्रक्रिया में जुट चुकी हैं. वहीं, गोवा सरकार भी डिपोर्टेशन और गिरफ्तारी रणनीति पर हाई-लेवल मीटिंग बुलाने वाली है.

इस बीच नाइटक्लब के सह-मालिक अजय गुप्ता से भी पूछताछ की जा रही है, जो आगजनी के बाद से जांच से बचता फिर रहा था. मामले की गंभीरता देखते हुए जिला प्रशासन ने पर्यटन स्थलों पर पटाखों और आतिशबाजी पर रोक लगाने का आदेश भी जारी कर दिया है. यह पूरा मामला अब तेजी से आगे बढ़ रहा है और सबकी नजरें इस पर हैं कि लूथरा ब्रदर्स को भारत कब लाया जाएगा.

मामले में कार्रवाई अब और तेज हो गई है.

बुधवार (10 दिसंबर 2025) को ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिकाओं पर सुनवाई हुई. लूथरा भाइयों की ओर से पेश वकील ने अदालत में दावा किया कि उनके मुवक्किल फरार नहीं थे. उन्होंने कहा कि दोनों भाई सिर्फ एक बिजनेस मीटिंग के लिए थाईलैंड गए थे. वकील का कहना था कि यह यात्रा जांच से बचने की कोशिश नहीं थी, न ही कानून से भागने का प्रयास.

गोवा लाने की प्रक्रिया टॉप स्पीड पर

थाईलैंड में हिरासत में लिए गए ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को लेकर भारत में हलचल बढ़ गई है. सूत्रों के मुताबिक, गोवा सरकार जल्द ही एक हाई लेवल मीटिंग बुला सकती है. इस बैठक में राज्य के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे. चर्चा का मुख्य फोकस होगा लूथरा ब्रदर्स का डिपोर्टेशन और भारत लाए जाने के बाद की गिरफ्तारी की रणनीति.

सह-मालिक का बयान भी आया सामने

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाइटक्लब के सह-मालिक अजय गुप्ता को बुधवार (10 दिसंबर 2025) को दिल्ली क्राइम ब्रांच के वसूली और अपहरण रोधी सेल में लाया गया. गुप्ता ने कहा कि वह सिर्फ एक “साझेदार” हैं. सूत्रों का कहना है कि गुप्ता 6 दिसंबर को उत्तर गोवा के अरपोरा में लगी आग के बाद से जांच से बच रहा था. एक अधिकारी ने बताया कि गोवा पुलिस जब दिल्ली में पहली कोशिश में उसे पकड़ नहीं पाई, तो उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया.

जिला प्रशासन का नया आदेश

आग की घटना के बाद एहतियात बढ़ा दिए गए हैं. बुधवार शाम को जिला प्रशासन ने एक नया आदेश जारी किया. आदेश के तहत टूरिस्ट जगहों पर पटाखों, फुलझड़ियों और किसी भी प्रकार की आतिशबाज़ी पर रोक लगा दी गई है. एक अधिकारी ने बताया कि यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया गया है. यह रोक पूरे उत्तर गोवा में सभी नाइट क्लब, बार, रेस्टोरेंट, होटल, गेस्टहाउस, रिसॉर्ट, बीच शैक और टेम्पररी स्ट्रक्चर पर लागू होगी.

यह भी पढ़ें :- कंगना रनौत ने ब्राजीलियाई महिला से क्यों मांगी माफी? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें