Pankaj Dheer Passed Away: नहीं रहे अभिनेता पंकज धीर, ‘महाभारत’ के कर्ण ने छोड़ दी दुनिया, जाने आखिर कैसे हुआ निधन?

Authored By: Nishant Singh

Published On: Wednesday, October 15, 2025

Last Updated On: Wednesday, October 15, 2025

Pankaj Dheer Passed Away ‘महाभारत’ के कर्ण ने कहा अलविदा, टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक छाया.
Pankaj Dheer Passed Away ‘महाभारत’ के कर्ण ने कहा अलविदा, टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक छाया.

Pankaj Dheer Passed Away: टीवी और फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता पंकज धीर, जिन्हें ‘महाभारत’ में कर्ण के किरदार से घर-घर में पहचान मिली थी, का निधन हो गया है. 15 अक्टूबर को उनका निधन हुआ, जिसने उनके फैंस और इंडस्ट्री को गहरा शोक दिया. अर्जुन का किरदार निभा चुके उनके करीबी दोस्त फिरोज़ खान ने कहा, “मैंने बहुत अच्छे दोस्त को खो दिया.” पंकज की यादें, उनका अभिनय और कर्ण का किरदार हमेशा लोगों के दिलों में जिन्दा रहेगा.

Authored By: Nishant Singh

Last Updated On: Wednesday, October 15, 2025

Pankaj Dheer Passed Away: टीवी और फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है. ‘महाभारत’ में कर्ण का किरदार निभाकर वह घर-घर में पहचाने जाने लगे थे. बुधवार, 15 अक्टूबर को सुबह 11.30 बजे उनका निधन हुआ. इस दुखद खबर ने उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री में उनके साथ काम करने वालों को गहरा आघात पहुंचाया है. अभी तक उनके निधन की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन उनके जाने से सभी शोक में डूब गए हैं.

अभिनेता फिरोज़ खान, जिन्होंने ‘महाभारत’ में अर्जुन का रोल निभाया था, ने पंकज धीर के निधन की पुष्टि करते हुए भावुकता जताई. उन्होंने अमर उजाला से बातचीत में कहा, “हां, ये सच है कि पंकज अब इस दुनिया में नहीं रहे. व्यक्तिगत रूप से मैंने बहुत अच्छे दोस्त को खो दिया. वो बहुत प्यारे इंसान थे. मैं अभी तक सदमे में हूं, मुझे नहीं पता क्या बोलूं. वो वाकई बहुत अच्छे थे.”

पंकज धीर का जन्म 9 नवंबर 1956 को पंजाब में हुआ था. वह फिल्म निर्माता सी.एल. धीर के पुत्र थे, जिनका फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से गहरा रिश्ता रहा. बचपन से ही पंकज का फिल्म और टेलीविजन जगत में रुझान रहा, और वह शुरू में निर्देशन में करियर बनाने के इच्छुक थे. लेकिन किस्मत ने उन्हें अभिनय की ओर मोड़ दिया. उनका पहला अभिनय अनुभव फिल्म ‘सूखा’ से शुरू हुआ.

प्रारंभिक जीवन और परिवार

पंकज धीर मुंबई में पले-बढ़े और उनके पिता सी.एल. धीर हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक थे. ऐसे में पंकज का बचपन ही फिल्मी माहौल में बीता. उनके परिवार में पत्नी अनीता धीर और दो बच्चे हैं- बेटा निकितिन धीर, जो स्वयं अभिनेता हैं, और बेटी नितिका शाह. पंकज की बहू टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री कृतिका सेंगर हैं. परिवार और बच्चों के प्रति पंकज की भावनाएं हमेशा बहुत गहरी रही हैं.

अभिनय करियर की शुरुआत

पंकज धीर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में की थी. लेकिन जल्द ही उन्होंने अभिनय में अपनी पहचान बनाई. उन्हें ‘महाभारत’ में पहले अर्जुन का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने अपनी मूंछें मुंडवाने से इनकार कर दिया. इसी कारण वह शो से बाहर हो गए. लगभग चार महीने बाद बी.आर. चोपड़ा ने उन्हें कर्ण का रोल ऑफर किया, जिसमें उन्हें अपनी मूंछें रखने की अनुमति थी. इस रोल ने उन्हें टीवी जगत में सुपरस्टार बना दिया.

‘महाभारत’ और उनकी लोकप्रियता

महाभारत’ में कर्ण के किरदार ने पंकज धीर को अमर कर दिया. उनके अभिनय की तारीफ हर तरफ हुई. उनके कर्ण की मूर्तियां करनाल और बस्तर जैसे मंदिरों में लगाई गईं. स्कूल की किताबों में भी कर्ण के चित्र में उनकी तस्वीर छपने लगी. इस भूमिका ने उन्हें केवल टीवी का नहीं, बल्कि पूरे भारत का लोकप्रिय चेहरा बना दिया.

टीवी और फिल्मों में योगदान

महाभारत’ के अलावा पंकज धीर ने कई टीवी शोज़ में काम किया, जिनमें ‘चंद्रकांता’, ‘द ग्रेट मराठा’, ‘युग’, और ‘बढ़ो बहू’ शामिल हैं. उनकी दमदार अदाकारी ने टीवी धारावाहिकों को नई ऊंचाई दी. फिल्मों में उन्होंने ‘सौगंध’, ‘सनम बेवफा’, ‘सड़क’, ‘बादशाह’, ‘मिस्टर बॉन्ड’ जैसी हिट फिल्मों में भी काम किया. कुल मिलाकर उनके 40 से अधिक फिल्मों और कई टीवी धारावाहिकों में योगदान रहा.

साथी कलाकारों की प्रतिक्रिया

उनके निधन की खबर सुनते ही कई साथी कलाकार भावुक हो गए. खासकर फिरोज़ खान ने पंकज को अपना करीबी दोस्त बताया. कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके चाहने वाले और फैंस भी सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं.

विरासत और यादें

पंकज धीर केवल एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक सजीव प्रेरणा थे. उनके कर्ण का किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिन्दा है. युवा कलाकार उनकी सादगी, ईमानदारी और कला के प्रति समर्पण से सीख सकते हैं. पंकज धीर ने अपने जीवन और करियर में जो छाप छोड़ी, वह लंबे समय तक याद रखी जाएगी.

अंतिम शब्द

पंकज धीर के निधन से भारतीय टीवी और फिल्म इंडस्ट्री एक चमकते सितारे को खो बैठी है. उनकी यादें, उनके किरदार और उनका सरल व्यक्तित्व हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेगा. परिवार, मित्र और फैंस उनके योगदान को याद रखेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के लिए सभी की संवेदनाएं उनके साथ हैं.

 

About the Author: Nishant Singh
निशांत कुमार सिंह एक पैसनेट कंटेंट राइटर और डिजिटल मार्केटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता और जनसंचार का गहरा अनुभव है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए आकर्षक आर्टिकल लिखने और कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में माहिर, निशांत हर लेख में क्रिएटिविटीऔर स्ट्रेटेजी लाते हैं। उनकी विशेषज्ञता SEO-फ्रेंडली और प्रभावशाली कंटेंट बनाने में है, जो दर्शकों से जुड़ता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें