Special Coverage
PM Kisan Ekyc: किन 5 कारणों से नहीं आते हैं किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपये, फटाफट करें नोट
PM Kisan Ekyc: किन 5 कारणों से नहीं आते हैं किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपये, फटाफट करें नोट
Authored By: JP Yadav
Published On: Tuesday, February 25, 2025
Updated On: Tuesday, February 25, 2025
PM Kisan Samman Nidhi Yojana pm kisan ekyc : पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत 19वीं किस्त जारी की चुकी है. अगर खाते में पैसे नहीं आए हैं तो नोट कर लें इसकी वजह?
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, February 25, 2025
PM Kisan Ekyc PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत 19वीं किस्त जारी की चुकी है. इससे 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता मिल गई है. प्रत्येक 4 महीने में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत केंद्र सरकार ₹2,000 किस्त के तौर पर सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करती है. इस तरह प्रत्येक 4 महीने में 3 किस्तों में पात्र किसानों को 6000 रुपये प्रदान किए जाते हैं.
पासबुक एंट्री : PM Kisan Beneficiary Status
अगर आप भी पात्र किसान हैं तो आपके बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के पैसे आ चुके हैं. यह जानकारी आप बैंक जाकर ले सकते हैं या फिर एसएमएस सुविधा है तो मोबाइल फोन पर ही इसकी जानकारी हासिल हो सकती है. दरअसल, ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक अपग्रेड नहीं हैं. ऐसे में किस्त के बारे में जानकारी के लिए लाभार्थी को अपने बैंक जाना होगा. वहां जाकर आप पासबुक एंट्री करवाकर ही पता कर सकते हैं खाते में 19वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर हुए हैं या नहीं? पात्र किसान एटीएम मशीन से मिनी स्टेटमेंट निकलवाकर भी पता कर सकते हैं कि उनके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपये आए या नहीं?
क्यों अटक जाते हैं 2000 रुपये ? pm kisan ekyc
हर बार हजारों की संख्या में किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 2000 रुपये नहीं आते हैं. अगर आपके बैंक खाते में भी 19वीं किस्त नहीं आई है तो इसके कई कारण हो सकते हैं. इसमें सबसे पहला यह कारण यह हो सकता है कि पात्र किसान ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी (pm kisan ekyc) और भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया होगा. ऐसा नहीं किया है तो तत्काल ये दोनों कार्य करा लें. ई-केवाईसी (pm kisan ekyc) और भूलेखों का सत्यापन कराने के बाद किसानों के खाते में अटकी हुई 19वीं किस्त आ सकती है.
इन कारणों से भी नहीं आती किस्त
- केंद्र सरकार ने लाभार्थियों के लिए e-KYC अनिवार्य कर दिया है. ई-केवाईसी अधूरी रह गई है तो किस्त नहीं आती है.
- खाता निष्क्रिय हो गया है या फिर NPCI से लिंक नहीं तो 2000 रुपये ट्रांसफर नहीं हो सकते हैं. बैंक खाते में अन्य कोई समस्या
है तो भी किस्त नहीं आती है. - केंद्र सरकार ने आधार से बैंक अकाउंट का लिंक होना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में आधार कार्ड से खाता लिंक न होना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं है तो किस्त आना मुमकिन नहीं है.
- गलत दस्तावेज जमा किया है तो भी किस्त खाते में नहीं आएगी.
- योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है, जिनका नाम सही तरीके से भूमि रिकॉर्ड में दर्ज है. इसके अभाव में भी किस्त लटक जाती है.
गलत भरा है डेटा तो भी नहीं आएगी किस्त
यहां पर बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी (pm kisan ekyc) और भूलेखों का सत्यापन जिन किसानों ने कराया है, उनके खातों में 2000 रुपये आ चुके हैं, जबकि जिन किसानों ने योजना में ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया है उनको 19वीं किस्त का लाभ नहीं मिला है. कई बार आवेदन के दौरान किसान गलत जानकारी या डेटा देते हैं, जिसके चले भी किस्त नहीं आती है.
यह भी पढ़ें : PM Kisan Samman Nidhi Yojna: क्या है पात्रता? कैसे मिलता है लाभ? जरूरी डाक्यूमेंट्स और आवेदन प्रक्रिया सहित जानें हर डिटेल्स