मणिपुर में पीएम मोदी ने की सौगातों की बारिश, विपक्ष का सरकार पर सियासी वार

Authored By: सतीश झा

Published On: Saturday, September 13, 2025

Last Updated On: Saturday, September 13, 2025

PM Modi Manipur Political Gifts inauguration with political reactions.
PM Modi Manipur Political Gifts inauguration with political reactions.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को मणिपुर के चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर साहस और दृढ़ संकल्प की भूमि है. यहां की पहाड़ियाँ प्रकृति का अनुपम उपहार हैं, जो लोगों की मेहनत और जज्बे का प्रतीक हैं.” श्री मोदी ने बताया कि लगभग 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएँ स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करेंगी और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले आदिवासी समुदायों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाएंगी. उन्होंने मणिपुर और चुराचांदपुर के लोगों को नई पहलों की बधाई दी.

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Saturday, September 13, 2025

हालांकि, पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा. (PM Modi Manipur Political Gifts) विपक्ष का कहना है कि चुनाव से पहले विकास परियोजनाओं की घोषणाएँ जनता को लुभाने का राजनीतिक हथकंडा हैं. कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाते हुए कहा कि मणिपुर लंबे समय से अशांति और हिंसा से जूझ रहा है, ऐसे में केवल घोषणाओं से काम नहीं चलेगा, बल्कि स्थायी शांति और रोजगार की ठोस गारंटी देनी होगी.

मणिपुर में कनेक्टिविटी को मिली नई रफ्तार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मणिपुर में विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि हाल के वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर ₹3,700 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं और अब ₹8,700 करोड़ की नई परियोजनाएँ तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि पहले गाँवों तक पहुँचना बेहद मुश्किल था, लेकिन अब सड़क संपर्क सैकड़ों गाँवों तक विस्तृत किया जा चुका है. इससे पहाड़ी गाँवों और आदिवासी समुदायों को सीधा लाभ मिला है.”

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर में रेल संपर्क का भी तेजी से विस्तार कर रही है. उन्होंने बताया कि जिरीबाम-इम्फाल रेलवे लाइन पर काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही राजधानी इम्फाल राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगी. इस परियोजना में 22,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है.

उन्होंने आगे कहा कि 400 करोड़ रुपये की लागत से बना नया इंफाल हवाई अड्डा इस क्षेत्र की हवाई कनेक्टिविटी को नई दिशा दे रहा है. इस हवाई अड्डे से अब देश के अन्य हिस्सों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएँ भी शुरू हो गई हैं. श्री मोदी ने जोर देकर कहा कि बढ़ती कनेक्टिविटी से न केवल सुविधाओं में सुधार होगा, बल्कि युवाओं के लिए रोज़गार और अवसरों के नए द्वार भी खुलेंगे.

शहीद दीपक चिंगाखम को नमन, ऑपरेशन सिंदूर का किया ज़िक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने चुराचांदपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय सेना के शौर्य का विशेष उल्लेख किया. उन्होंने कहा, “आज भी मणिपुर की अनेक संतानें देश के अलग-अलग हिस्सों में मां भारती की रक्षा में जुटी हैं. हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत की सेना के सामर्थ्य को देखा है. हमारे सैनिकों ने ऐसा कहर बरपाया कि पाकिस्तान की सेना त्राहि-त्राहि करने लगी.”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इस सफलता में मणिपुर के वीर सपूतों और बेटियों का भी अहम योगदान रहा है. उन्होंने विशेष रूप से शहीद दीपक चिंगाखम के बलिदान को याद करते हुए कहा, “मैं आज उनके शौर्य को नमन करता हूँ. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनका बलिदान देश हमेशा याद रखेगा.”

लोगों का आभार जताया

  • प्रधानमंत्री (PM Modi) ने बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों का आभार जताया और कहा कि मणिपुर की संस्कृति, परंपराएँ और विविधता भारत की ताकत हैं. उन्होंने “मणिपुर” नाम में समाहित “मणि” शब्द का उल्लेख करते हुए कहा कि यह रत्न पूरे पूर्वोत्तर की चमक को और बढ़ाने वाला है.
  • स्पष्ट है कि मणिपुर में पीएम मोदी की सौगातों की बरसात ने जहां जनता में उत्साह बढ़ाया है, वहीं विपक्ष ने इसे चुनावी मौसम में राजनीतिक चाल बताते हुए सरकार पर सियासी हमला तेज कर दिया है.

बहुत देर कर दी : तेजस्वी यादव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर जाने में काफी देर कर दी. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मणिपुर का मुद्दा लंबे समय से चल रहा है. वहां की स्थिति को जल्द से जल्द सुलझाया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी को पहले ही वहाँ जाना चाहिए था.” उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ मणिपुर ही नहीं, असम में भी कई लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री को वहाँ भी जाना चाहिए.

पप्पू यादव का हमला, कहा – “सब गंवाने के बाद याद आया मणिपुर”

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री को मणिपुर की याद बहुत देर से आई है.
पप्पू यादव ने कहा, “सब गंवाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर याद आ रहा है. जब मणिपुर की बेटी तड़पती रही, तब इन्हें मणिपुर याद नहीं आया.” उन्होंने आगे आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार देश के सामाजिक वातावरण को सही नहीं होने देती. जब तक कांग्रेस रही तब तक पूरा देश एक रहा, लेकिन जब से आप (भाजपा सरकार) आए हैं, तब से देश में आंतरिक झगड़ा बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी का मणिपुर दौरा, क्या होने वाला है खास? पूरी जानकारी यहां



About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है


Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें