Special Coverage
Terrorist Attack In J&K: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी हुए शहीद, दो आतंकी भी ढेर
Terrorist Attack In J&K: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी हुए शहीद, दो आतंकी भी ढेर
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Published On: Friday, March 28, 2025
Updated On: Friday, March 28, 2025
पिछले कुछ समय से जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों की गतिविधियां बढ़ी हैं. 27 मार्च को भी जिले के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. साथ ही दो आतंकवादी भी इस मुठभेड़ में मारे गए हैं.
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Updated On: Friday, March 28, 2025
हाईलाइट
- जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में जाखोले गांव के करीब सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई.
- मुठभेड़ में अब तक जम्मू-कश्मीर पुलिस के 3 जवान शहीद हो गए हैं.
- अब तक की जानकारी के मुताबिक आतंकी पाकिस्तान से सुरंग के जरिए भारत में घुसे हैं.
- अधिकारियों के मुताबिक ये वही आतंकवादी हो सकते हैं जो पिछले रविवार को हुई मुठभेड़ में शामिल थे.
Terrorist Attack In J&K: दो दिन पूर्व जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में 4-5 आतंकवादियों को देखा गया था. तभी से सुरक्षा बल आतंकवादियों को वहां के जंगलों में तलाश कर रहे थे. 27 मार्च की सुबह जंगलों में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ शुरू हुई. यह मुठभेड़ दिन भर चली है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने बताया मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. दो अन्य जवान घायल भी हुए हैं. इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं.
पिछले रविवार (23 मार्च) को भी पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. लेकिन उस मुठभेड़ में आतंकी भागने में सफल हो गए थे. उसी दिन से पुलिस तलाशी अभियान चलाकर आतंकियों को पकड़ने की कोशिश कर रही थी.