निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने दिल्ली के लोकल बॉडी का बजट क्यों किया दोगुना

निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने दिल्ली के लोकल बॉडी का बजट क्यों किया दोगुना

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Published On: Wednesday, May 22, 2024

Updated On: Saturday, June 29, 2024

delhi me matdan ke din garmi se bachav ke liye chunav aayog ki taiyari
delhi me matdan ke din garmi se bachav ke liye chunav aayog ki taiyari

मतदान के दिन राजधानी दिल्ली का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने वाला है। इसको देखते हुए दिल्ली निर्वाचन आयोग ने विशेष तैयारी की है। आयोग ने पिछले चुनाव की तुलना में मतदान केन्द्रों पर दी जाने वाली सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बजट भी दोगुना कर दिया है

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Updated On: Saturday, June 29, 2024

आम चुनाव के छठे चरण का मतदान 25 मई को है। जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, गर्मी और हीट वेव भी बढ़ता जा रहा है। इस कारण मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने की चुनाव आयोग की हर कवायद धरी की धरी रह जा रही है। राजधानी दिल्ली में भी छठे चरण में 25 मई को चुनाव होना है। यहां भी भी गर्मी का सितम अपने चरम पर है। मौसम विभाग के अनुसार मतदान के दिन राजधानी दिल्ली का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने वाला है। इसको देखते हुए दिल्ली निर्वाचन आयोग ने विशेष तैयारी की है। आयोग ने पिछले चुनाव की तुलना में मतदान केन्द्रों पर दी जाने वाली सुविधाओं को बढ़ने के लिए बजट भी दोगुना कर दिया है। ताकि मतदान केन्द्रों पर आने वाले मतदाताओं को गर्मी के कारण कोई असुविधा न हो सके।

राजधानी में बनेंगे कुल 13,637 मतदान केंद्र

दिल्ली निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट को देखें तो राजधानी दिल्ली में होने वाले मतदान के लिए कुल 13,637 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। मतदान केंद्र अधिकांशतः स्कूलों, कॉलेज आदि जैसे शिक्षण संस्थान में ही होते हैं लेकिन दिल्ली में कुल 13,637 मतदान केंद्रों में से करीब दो सौ इलाकों में 567 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जो किसी शिक्षण संस्थानों में नहीं है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक ये मतदान केंद्र किसी सरकारी भवनों में यह अन्य भवनों में बनाए गए हैं। ऐसे मतदान केंद्रों के लिए आयोग ने लोकल बॉडी के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यहां हर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही गर्मी से बचने के लिए भी सभी व्यवस्था करना जरूरी है।

हर केंद्र पर पानी और कूलर की व्यवस्था

आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि इस आम चुनावों में यहां मतदान केंद्रों की संख्या लगभग पिछले आम चुनावों की जितनी ही है। इस बार गर्मी और लू पिछले चुनाव की तुलना में ज्यादा है। इसलिए इस बार गर्मी से बचाव की विशेष व्यवस्था की जा रही है। ताकि मतदाताओं को मतदान में किसी तरह की असुविधा न हो। अधिकारी ने यह भी बताया, ‘शिक्षा विभाग, दिल्ली सरकार के अफसरों को पत्र के माध्यम से एवं बैठकों में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि निर्देश दिया है कि मतदान के दिन सभी 13,637 केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में वॉटर कूलर लगाए जाएं। कूलर न सिर्फ लगाएं जाएं बल्कि सब के सब चलें भी। कूलर के अलावा सभी केंद्रों पर पीने के पानी का समुचित व्यवस्था रहें। पानी पीने के लिए ग्लास उचित संख्या में हो।’ आयोग ने दिल्ली के सभी लोकल बॉडी (एमसीडी, एनडीएमसी और कैंट बोर्ड) को निर्देशित किया है कि कुछ केंद्रों को मिलाकर एक वॉटर टैंकर की भी व्यवस्था रखें। आपात स्थिति में वाटर टैंक को तत्काल भेजा जाए।

लोकल बॉडी का बजट हुआ दोगुना

आयोग ने एमसीडी, एनडीएमसी और दिल्ली कैंट बोर्ड को निर्देशित किया है कि वे हरेक मतदान केंद्र का एक इंचार्ज नियुक्त करें। इनका कार्य अपने – अपने केंद्र पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना। इस कार्य में जो भी इंचार्ज असफल होता तो उसे जवाब देना होगा। दिल्ली के मतदाताओं को लू से बचाने और उसकी तैयारियों के लिए बजट पिछले लोकसभा चुनावों की तुलना में डबल किया गया है। 2019 लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर तैयारियों के लिए एमसीडी, एनडीएमसी और कैंट बोर्ड को कुल 15 करोड़ रुपये बजट दिया गया था। इस बार इन्हें 30 करोड़ रुपये बजट दिया है।

गुंजन शांडिल्य समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। पत्रकारिता की पारंपरिक और आधुनिक शैलियों के साथ कदम मिलाकर चलने में निपुण, गुंजन ने पाठकों और दर्शकों को जोड़ने और विषयों को सहजता से समझाने में उत्कृष्टता हासिल की है। वह समसामयिक मुद्दों पर न केवल स्पष्ट और गहराई से लिखते हैं, बल्कि पटकथा लेखन में भी उनकी दक्षता ने उन्हें एक अलग पहचान दी है। उनकी लेखनी में विषय की गंभीरता और प्रस्तुति की रोचकता का अनूठा संगम दिखाई देता है।

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें