“चुनाव आयोग बच नहीं पाएगा”: मतदाता घोटाले पर उठी आर-पार की लड़ाई, चुनाव आयोग पर राहुल गांधी का सबसे बड़ा हमला

Authored By: Nishant Singh

Published On: Thursday, July 24, 2025

Updated On: Thursday, July 24, 2025

Rahul Gandhi's Biggest Attack ने चुनाव आयोग पर मतदाता घोटाले को लेकर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला, कहा- "चुनाव आयोग बच नहीं पाएगा.

"हम आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे" ये शब्द थे राहुल गांधी के, जो अब सिर्फ नेता नहीं, विपक्ष की धार बन चुके हैं. मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग पर ताबड़तोड़ वार करते हुए राहुल ने न सिर्फ उसकी निष्पक्षता पर सवाल उठाए, बल्कि ये भी साफ कर दिया कि अब चुप्पी नहीं, जवाबदेही मांगी जाएगी. कर्नाटक में हुए चुनावी खेल का उदाहरण देकर उन्होंने कहा कि ये कोई इत्तेफाक नहीं, बल्कि सुनियोजित स्क्रिप्ट है. और इस बार, 'भारत का चुनाव आयोग' बच नहीं पाएगा.

Authored By: Nishant Singh

Updated On: Thursday, July 24, 2025

Rahul Gandhi’s Biggest Attack: चुनावी अखाड़े में एक बार फिर सियासी तूफान उठ चुका है. विपक्ष के अगुवा राहुल गांधी ने इस बार सीधे चुनाव आयोग पर ऐसा हमला बोला है, जिसकी गूंज संसद से लेकर गलियों तक सुनाई दे रही है. राहुल का आरोप है कि “चुनाव आयोग अब भारत के लिए नहीं, किसी और के लिए काम कर रहा है.” और चेतावनी भी धमाकेदार दी “हम आपके पास आएंगे.” यानी अब खेल खत्म नहीं, शुरू हुआ है. कर्नाटक से लेकर दिल्ली तक, मतदाता सूची में गड़बड़ियों के पक्के सबूतों की बात करते हुए राहुल ने आयोग को घेरा और साफ कहा कि “आप बच नहीं पाएंगे.” तेजस्वी यादव के ‘चुनाव बहिष्कार’ के सुर के बीच कांग्रेस की आक्रामकता बता रही है कि लोकतंत्र की लड़ाई अब आर-पार की होती दिख रही है.

चुनाव आयोग पर राहुल का सीधा वार

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मतदाता सूची के मुद्दे पर चुनाव आयोग को निशाने पर लिया है. कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाए कि चुनाव आयोग भारत के चुनाव आयोग की तरह काम नहीं कर रहा है. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की टिप्पणियों को ‘बकवास’ बताया. उन्होंने चेतावनी दी कि चुनाव आयोग के अधिकारी इससे बच नहीं सकते क्योंकि “हम उनके पास आएंगे”.

राहुल ने लगाया आयोग पर बड़ा आरोप

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यह बयान तेजस्वी यादव की ‘चुनाव बहिष्कार’ वाली टिप्पणी पर किए गए सवाल पर दिया. उन्होंने एसआईआर मुद्दे पर दिल्ली में संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह बहुत गंभीर मामला है. चुनाव आयोग भारत के चुनाव आयोग की तरह काम नहीं कर रहा है. उन्होंने कुछ बयान दिया है, यह पूरी तरह से बकवास है. सच तो यह है कि चुनाव आयोग अपना काम नहीं कर रहा है.”

कर्नाटक में हुआ चुनावी खेल? राहुल ने खोली पोल

राहुल गांधी ने मतदाता सूची के मुद्दे पर कर्नाटक का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की एक सीट पर चुनाव आयोग ने गड़बड़ी करने दी, जिसके 90 प्रतिशत नहीं, बल्कि 100 प्रतिशत सबूत ठोस हैं. अभी एक निर्वाचन क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद गड़बड़ी का पता चला. उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि हर निर्वाचन क्षेत्र में यही नाटक चल रहा है. हजारों नए मतदाता बनाए गए, लेकिन उनकी उम्र 50 साल, 45 साल या 60 साल है.”

मतदाता घोटाला, राहुल बोले- आप इससे बच नहीं पाएंगे

राहुल गांधी ने कहा, “मतदाताओं का नाम हटाना, नए मतदाता जोड़ना और 18 साल से ज्यादा उम्र के नए मतदाता, हमने उनका पता लगाया. मैं चुनाव आयोग को कहना चाहता हूं अगर आपको लगता है कि आप इससे बच निकलेंगे, अगर आपके अधिकारी सोचते हैं कि वे इससे बच निकलेंगे, तो आप गलत हैं. आप इससे बच नहीं पाएंगे. हम आपके पास आएंगे.”

हालांकि, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘चुनाव बहिष्कार’ पर टिप्पणी नहीं की. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एसआईआर प्रक्रिया के विरोध में ‘चुनाव बहिष्कार’ का संकेत दिया है. कांग्रेस बिहार में आरजेडी की सहयोगी पार्टी है.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें :- बिहार में SIR को लेकर सियासत गरम, संसद से सड़क तक INDI गठबंधन का विरोध प्रदर्शन

About the Author: Nishant Singh
निशांत कुमार सिंह एक पैसनेट कंटेंट राइटर और डिजिटल मार्केटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता और जनसंचार का गहरा अनुभव है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए आकर्षक आर्टिकल लिखने और कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में माहिर, निशांत हर लेख में क्रिएटिविटीऔर स्ट्रेटेजी लाते हैं। उनकी विशेषज्ञता SEO-फ्रेंडली और प्रभावशाली कंटेंट बनाने में है, जो दर्शकों से जुड़ता है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण