Election News
लोकसभा चुनाव (Loksabha Election)
Elections
पिछले दो लोकसभा चुनावों से केरल की वायनाड सीट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी के कारण सुर्खियों में रही है। राहुल गांधी ने 2019 और 2024 में यहां से भारी बहुमत के साथ चुनाव जीता था। लेकिन 2024 में रायबरेली से भी जीतने के बाद उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया, जिससे यह सीट खाली हो गई। इसके बाद कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को वायनाड से उम्मीदवार बनाया, जो उनके राजनीतिक करियर का पहला चुनाव है। वायनाड कांग्रेस का पारंपरिक गढ़ माना जाता है, और इसी वजह से प्रियंका गांधी को यहां से खड़ा किया गया है।
Elections
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद सवाल है कि कांग्रेस अपना अगला नेता किसे बनाएगी ? क्या कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वहां से उपचुनाव लड़ेगी या अमेठी की तरह किसी भरोसेमंद को गांधी परिवार उममीदवार बनाएगी ? वायनाड में 13 नवंबर को लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होना है।
Politics, Shankhnaad 2024
नई दिल्ली की राजनीति में उथल-पुथल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मंत्रिमंडल 3.0 में दांव पर लगाम कसी है। बड़े विभागों पर पुराने सितारों के दबदबे से मोदी ने विकास गति पर जोर देने का इरादा जाहिर किया है। टॉप 4 मंत्रालयों - गृह, रक्षा, वित्त और विदेश - में कोई बड़ा उलटफेर नहीं किया गया। यहां पुराने दिग्गज मंत्रियों पर ही भरोसा बरकरार रखा गया है। सरकार के दूसरे दौर में सफल साबित हुए नितिन गडकरी और अश्विनी वैष्णव जैसे चेहरों को भी बरकरार रखा गया है। गठबंधन दलों के असंतोष की आशंकाओं के बीच निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री की यह चाल उनके अनुभव और क्षमताओं पर पूरा भरोसा दिखाती है। सवाल है कि क्या यह जुआ उनके पक्ष में साबित होगा?
Politics, Shankhnaad 2024
नरेन्द्र मोदी की 72 सदस्यीय मंत्रिमंडल की सबसे खास बात यह है कि इसमें सात पूर्व मुख्यमंत्रियों को जगह मिली है। इनमें स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, सर्बानंद सोनोवाल, एचडी कुमारस्वामी और जीतन राम मांझी शामिल हैं।
National
इस बार का कैबिनेट 2014 और 2019 के मुकाबले काफी बड़ा है। नई कैबिनेट में प्रधानमंत्री समेत कुल 72 मंत्री हैं। इस भारी भरकम मंत्रिमंडल में 30 कैबिनेट, 5 राज्यतमंत्री (स्वंतंत्र प्रभार) और 36 राज्यभमंत्री को शामिल किया गया है।
Shankhnaad 2024
इस बार महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए मोदी सरकार कुछ नए और बड़े ऐलान कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कहते रहे हैं कि उनका तीसरा कार्यकाल बड़े फैसलों वाला होगा। पिछले 10 साल का कार्य तो सिर्फ ट्रेलर है। जब उन्हें एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया तब भी उन्होंने ये बातें दोहराई थी।
Shankhnaad 2024
एनडीए (NDA) सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भूटान नरेश, श्रीलंका के राष्ट्रपति, नेपाल, बांग्लादेश और मॉरीशस के प्रधानमंत्री को निमंत्रण भेजा गया है। इनके अलावा मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजे जाने की खबर है।
Shankhnaad 2024
लोकसभा चुनावों के साथ चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हुए थे। इसमें अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)और ओडिशा (Odisha) में भाजपा को अकेले भारी बहुमत मिला है। वहीं आंध्र प्रदेश में एनडीए गठबंधन (टीडीपी, जनसेना पार्टी और भाजपा) को जबरदस्त बहुमत मिला। लेकिन लोकसभा चुनावों में एनडीए (NDA) को दो-तिहाई बहुमत आया पर भाजपा 2014 और 2019 जैसा अकेले बहुमत के आंकड़ें को नहीं छू पाई।
Shankhnaad 2024
चुनाव परिणाम (Election Result) के पहले नतीजों का पूर्वानुमान लगाने के लिए एग्जिट पोल कुछ वर्षों में काफी प्रचलित हो गया है। कई बार पूर्वानुमान लगाने वाली सर्वे एजेंसियों के दावों सही तो कभी-कभी गलत साबित होता है। इस बार अधिकांश एजेंसियों के दावों की हवा निकल गई है।
Shankhnaad 2024
हिमाचल प्रदेश में सबसे हॉट सीट मंडी से बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत और हिमाचल के राजा (King) विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) के बीच मुकाबला था। इस मुकाबले में क्वीन रानौत ने राजा विक्रमादित्य को जबरदस्त पटखनी दी है। जिससे विक्रमादित्य को हार का सामना करना पड़ा है।