States News
INDIA गठबंधन का नेतृत्व करे ममता, लालू के इस बयान से मच गया सियासी तूफान
INDIA गठबंधन का नेतृत्व करे ममता, लालू के इस बयान से मच गया सियासी तूफान
Authored By: सतीश झा
Published On: Tuesday, December 10, 2024
Updated On: Tuesday, December 10, 2024
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर अपनी बयानबाजी से राजनीतिक हलचल मचा दी है। लालू ने सुझाव दिया कि INDI गठबंधन (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) का नेतृत्व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को करना चाहिए। उनके इस बयान ने गठबंधन के अंदर और बाहर तीखी प्रतिक्रियाओं को जन्म दिया है।
Authored By: सतीश झा
Updated On: Tuesday, December 10, 2024
लालू यादव ने कहा, “ममता बनर्जी एक सशक्त और अनुभवी नेता हैं। वे जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करती रही हैं। ऐसे में INDIA गठबंधन का नेतृत्व उन्हें सौंपा जाना चाहिए।”RJD प्रमुख लालू यादव ने कहा, “कांग्रेस की आपत्ति का कोई मतलब नहीं है…ममता बनर्जी को (INDIA गठबंधन का) नेतृत्व दिया जाना चाहिए…हम 2025 में फिर से सरकार बनाएंगे।”
लालू यादव के बयान ने एक बार फिर INDIA गठबंधन के नेतृत्व के मुद्दे को गर्मा दिया है। अब देखना यह होगा कि यह बयान गठबंधन के लिए एकजुटता लाएगा या दरार। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, “वहां अवसरवादी स्वार्थी लोगों की जमात है जिन्होंने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा है और भ्रष्टाचार के जरिए संपत्ति बनाई है। उन्होंने माहौल बनाकर देश के प्रधानमंत्री मोदी को रोकने की कोशिश की लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया। अब नए बैनर की तैयारी के लिए यह खेल शुरू हुआ है।”
#बिहार– इंडी गठबंधन के नेतृत्व को लेकर दलों में उठापटक और बढ़ गया है। अब #राजद प्रमुख #लालू_यादव ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
आज @laluprasadrjd ने कहा कि ममता बनर्जी को #INDI गठबंधन का नेतृत्व दिया जाना चाहिए। #कांग्रेस की आपत्ति का कोई मतलब नहीं है।#INDIAlliance #MamataBanerjee… pic.twitter.com/pkn4BpiLEp— Galgotias Times (@galgotiastimes) December 10, 2024
सियासी प्रतिक्रियाएं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गठबंधन के प्रमुख चेहरे राहुल गांधी ने कहा, “INDIA गठबंधन में नेतृत्व का फैसला सामूहिक रूप से किया जाएगा। यह व्यक्तिगत सुझाव नहीं, बल्कि गठबंधन की सहमति से तय होगा।”
तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने लालू के बयान का स्वागत किया। टीएमसी सांसद ने कहा, “ममता बनर्जी एकमात्र नेता हैं जो नरेंद्र मोदी के खिलाफ सीधी चुनौती दे सकती हैं। लालू यादव का यह सुझाव स्वागतयोग्य है।”
कांग्रेस अपनी बात रखे : संजय राउत
शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “राहुल गांधी के नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है…वे हम सबके नेता हैं…INDIA गठबंधन के बारे में अगर हमारे कुछ साथी चाहे TMC हो, चाहे लालू जी, अखिलेश जी हो, उनकी एक अलग राय बनती है…हम सबने मिलकर INDIA गठबंधन बनाया है। अगर कोई नई बात रखना चाहता है और INDIA गठबंधन को ताकत देना चाहता है…तो उसपर विचार होनी चाहिए और कांग्रेस को चर्चा में शामिल होकर अपनी बात रखनी चाहिए।
सर्वसम्मति का निर्णय ही स्वीकार करेगी JMM
JMM सांसद महुआ माजी, RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, “हमारी पार्टी की तरफ से अभी इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है इसलिए मैं अभी इसपर कुछ नहीं बोल पाऊंगी, सभी पार्टी की अपनी-अपनी राय होती है। बैठक करने के बाद सर्वसम्मति से जो भी निर्णय होगा वह हमारी पार्टी को स्वीकार होगा।”
लालू कांग्रेस को मानते हैं अक्षम
भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, “…उनका विरोध कांग्रेस से है, कांग्रेस के नेतृत्व को वे अक्षम मानते हैं। INDIA गठबंधन के सारे नेता यह कहने की बजाय ममता जी को नेतृत्व कर्ता मानते हैं, ये कोई किसी को नेता नहीं मानते। ये अपने आप को नेता मानते हैं… ये कोई गठबंधन बना लें इनका कोई औचित्य नहीं है।”
गठबंधन में नेतृत्व का सवाल
INDIA गठबंधन, जो भारतीय राजनीति में बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत विकल्प बनने का दावा कर रहा है, नेतृत्व के मुद्दे पर कई बार चर्चा में रहा है। हालांकि, अब तक किसी एक नेता को गठबंधन का चेहरा घोषित नहीं किया गया है।