संसद के मॉनसून सत्र से पहले गरजे पीएम मोदी, बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर कामयाब रहा..’

संसद के मॉनसून सत्र से पहले गरजे पीएम मोदी, बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर कामयाब रहा..’

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Monday, July 21, 2025

Updated On: Monday, July 21, 2025

PM मोदी ने Monsoon Session 2025 से पहले 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर खुशी जताई और विपक्ष पर हमला बोला, संसद में कड़े रुख के संकेत दिए.

Monsoon Session 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता, नक्सलवाद पर कड़ी चोट और भारत की आर्थिक तरक्की जैसे कई अहम मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने इसे 'विजयोत्सव सत्र' करार देते हुए भारत की सैन्य, वैज्ञानिक और लोकतांत्रिक शक्ति का गौरवगान किया.

Authored By: Ranjan Gupta

Updated On: Monday, July 21, 2025

Monsoon Session 2025: संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सौ फीसदी सफलता की घोषणा की, जिसे भारतीय सेना ने मेड इन इंडिया सैन्यशक्ति के दम पर अंजाम दिया. साथ ही नक्सलवाद, आतंकवाद, अर्थव्यवस्था और अंतरिक्ष विज्ञान जैसे विषयों पर भारत की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि यह सत्र केवल कानून निर्माण नहीं, बल्कि राष्ट्रगौरव का उत्सव है.

22 मिनट में जमींदोज आतंकी आकाओं के घर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सेना ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, वह 100 फीसदी पूरा किया गया. आतंकी आकाओं के घर जाकर 22 मिनट में ऑपरेशन सिंदूर के तहत उनके ठिकानों को जमींदोज किया गया. हमने यह सिद्ध करके दिखा दिया. इस अभियान के दौरान मेड इन इंडिया सैन्यशक्ति का नया स्वरूप दिखा है. विश्व भर में मेड इन इंडिया के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है.

हर देशवासी के लिए गौरव का पल

उन्होंने कहा कि ये मानसून सत्र राष्ट्र के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण सत्र है. यह मानसून राष्ट्र के लिए विजयोत्सव का रूप है. पहली बार अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत का तिरंगा का लहराना हर देशवासी के लिए गौरव का पल है. देश में विज्ञान और प्रौद्योगिकी, नवाचार के प्रति नया उमंग और उत्साह भरने वाली यात्रा रही है. पूरे संसद, दोनों सदन और देशवासी जिस गौरव का अनुभव कर रहे हैं, उसमें एक स्वर से जुड़ेंगे और इसका यशगान होगा.

नक्सलवाद-माओवाद का दायरा सिकुड़ रहा है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश कई प्रकार की हिंसक वारदातों का शिकार रहा है, चाहे आतंकवाद हो या नक्सलवाद. कोई शुरुआत में हुआ, कोई बाद में, आज नक्सलवाद-माओवाद का दायरा तेजी से सिकुड़ रहा है. इसे जड़ से उखाड़ने के संकल्प के साथ एक नए आत्मविश्वास और तेज गति से सफलता की ओर कदम रख रहे हैं. मैं गर्व से कह सकता हूं कि देश में सैकड़ों जिले आज मुक्ति की सांस ले रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बम, बंदूक और पिस्तौल के सामने भारत का संविधान विजयी हो रहा है. पहले जो क्षेत्र ‘रेड कॉरिडोर’ के नाम से जाने जाते थे, वे अब ‘ग्रीन ग्रोथ जोन’ में बदल रहे हैं, जो देश के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है. वहीं, आर्थिक प्रगति को लेकर उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में दसवें स्थान पर था, लेकिन आज यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने इस प्रगति को देश की मेहनत और नीतियों का परिणाम बताया.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह सत्र केवल कानून बनाने का अवसर नहीं, बल्कि देश की प्रगति और गौरव को विश्व पटल पर स्थापित करने का उत्सव है.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण