अमर शहीद Chandra Shekhar Azad के प्रेरणादायक कोट्स, विचार और नारें

अमर शहीद Chandra Shekhar Azad के प्रेरणादायक कोट्स, विचार और नारें

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Monday, July 21, 2025

Updated On: Monday, July 21, 2025

chandra shekhar Quotes

Chandra Shekhar Azad Quotes, Slogans in Hindi: चन्द्रशेखर आज़ाद, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक ऐसे नायक थे जिनकी रगों में देशभक्ति का लहू अंतिम सांस तक दौड़ा. उनके अनमोल विचार और प्रेरणादायक नारे आज भी युवा पीढ़ी को देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठा का बोध कराते हैं.

Authored By: Ranjan Gupta

Updated On: Monday, July 21, 2025

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में चन्द्रशेखर आज़ाद (Chandra Shekhar Azad) का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है. वे एक ऐसे निडर और साहसी क्रांतिकारी थे जिन्होंने अपने जीवन का हर क्षण भारत माता की आजादी के लिए समर्पित कर दिया. उनकी वाणी में वह ओज था जो लाखों युवाओं को क्रांति की ओर प्रेरित करता था. उनकी शहादत ने एक नई पीढ़ी को आजादी के लिए लड़ने की प्रेरणा दी और उन्हें भारतीय इतिहास (Indian History) के एक अमर नायक के रूप में स्थापित किया.

उनके द्वारा दिए गए कोट्स और नारे केवल शब्द नहीं थे, बल्कि वे स्वतंत्रता की अग्नि को प्रज्वलित करने वाले मंत्र थे. यह लेख उनके जीवन के प्रेरणादायक पहलुओं, Chandra Shekhar Azad Best Quotes और Chandra Shekhar Azad Popular Quotes पर प्रकाश डालता है, जो आज भी हमें देश के प्रति अपने कर्तव्यों का स्मरण कराते हैं.

चन्द्रशेखर आजाद के पॉपुलर कोट्स | Chandra Shekhar Azad Popular Quotes in Hindi

chandra shekhar azad quotes, slogan

‘चिंगारी आजादी की सुलगती मेरे जिस्‍म में हैं. इंकलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं. मौत जहां जन्नत हो यह बात मेरे वतन में है. कुर्बानी का जज्बा जिंदा मेरे कफन में है.’ – चंद्र शेखर आजाद

‘अगर आपके लहू में रोष नहीं है, तो ये पानी है जो आपकी रगों में बह रहा है. ऐसी जवानी का क्या मतलब अगर वो मातृभूमि के काम ना आए.’ – चंद्र शेखर आजाद

‘दूसरों को खुद से आगे बढ़ते हुए मत देखो. प्रतिदिन अपने खुद के कीर्तिमान तोड़ो, क्योंकि सफलता आपकी अपने आप से एक लड़ाई है.’ – चंद्र शेखर आजाद

‘दुश्मनों की गोलियों का हम सामना करेंगे, आज़ाद हैं, आज़ाद ही रहेंगे’ – चंद्र शेखर आजाद

‘मैं अपने संपूर्ण जीवन की अंतिम सांस तक देश के लिए शत्रु से लड़ता रहूंगा’ – चंद्र शेखर आजाद

चन्द्रशेखर आजाद के क्रांतिकारी विचार | Chandra Shekhar Azad Best Quotes in Hindi

chandra shekhar azad quotes, slogan

“मैं उस देश का आज़ाद हूं,
जहां का हर नागरिक स्वतंत्रता के लिए जीता और मरता है.”

“यदि कोई युवा देश के लिए मर नहीं सकता,
तो उसका जीवन व्यर्थ है.”

“मुझे अपने देश से इतनी मोहब्बत है कि
मैं ज़िंदा पकड़ा जाना नहीं चाहता.”

“हमारे देश की मिट्टी में जान है,
तभी तो दुश्मन डरता है भारत मां के जवान से!”

“जो काम देश के लिए किया जाए,
वो कभी छोटा या बड़ा नहीं होता.”

“सच्चा देशभक्त वही है,
जो देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे सके.”

“हम क्रांति की तलवार से नहीं,
बल्कि विचारों की धार से बदलाव लाना चाहते हैं.”

चन्द्रशेखर आजाद इंस्टाग्राम, फेसबुक एंड व्हाट्सप्प (500×600) स्टेटस इन हिंदी

Chandra Shekhar Azad के Quotes और  Slogans, Images जिन्हें आप 500×600 रेजोल्यूशन में WhatsApp, Instagram और Facebook पर आसानी से शेयर कर सकते हैं.

चन्द्रशेखर आजाद के फेसम नारे | Chandra Shekhar Azad Famous Slogans in Hindi

chandra shekhar azad quotes, slogan
  • “सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ुओं के बल में है!”
  • “अंग्रेजों की जंजीरों को तोड़ दो, भारत को आज़ाद करो!”
  • “ज़िंदगी भर लड़ेंगे, हार नहीं मानेंगे, भारत को आज़ाद कराके ही दम लेंगे!”
  • “हम लड़ेंगे, आज़ाद होंगे!”
  • “मैं ब्रिटिश सरकार के कानूनों को नहीं मानता, मैं अपने नियम खुद बनाता हूं.”
  • “अगर कोई मुझ पर वार करता है, तो मैं चुप नहीं बैठ सकता.”
  • “दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आज़ाद ही रहे हैं, आज़ाद ही रहेंगे.”

चन्द्रशेखर आज़ाद पर सुप्रसिद्ध लोगों के विचार

  • “आज़ाद मेरे प्रेरणा स्रोत हैं. उनके साहस और दृढ़ संकल्प ने मुझे भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया.” – भगत सिंह
  • “आजाद का नाम सुनते ही हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है. उनकी शहादत ने हमें स्वतंत्रता के मार्ग पर अडिग रहने की प्रेरणा दी है.” – सरदार वल्लभभाई पटेल
  • “चन्द्रशेखर आज़ाद ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में जो योगदान दिया है, वह हमें सच्चे देशभक्ति और साहस का अर्थ समझाता है. उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता.” – डॉ. भीमराव अंबेडकर
  • “आज़ाद एक क्रांतिकारी थे जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया. उनकी वीरता और देशभक्ति हमेशा प्रेरणादायी रहेगी.” – नेताजी सुभाष चंद्र बोस
  • “आज़ाद एक महान देशभक्त और क्रांतिकारी थे. उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.” – महात्मा गांधी

चन्द्रशेखर आजाद के बारे में 

चन्द्रशेखर आज़ाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक महान और निडर क्रांतिकारी थे, जिन्होंने ब्रिटिश शासन के विरुद्ध संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति दी. उनका जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्य प्रदेश के भाभरा गांव (अब आजाद नगर) में हुआ था. उनके पिता का नाम पंडित सीताराम तिवारी और माता का नाम जगरानी देवी था. बचपन से ही चन्द्रशेखर में देशभक्ति की भावना प्रबल थी.

1921 में जब गांधी जी ने असहयोग आंदोलन की शुरुआत की, तब मात्र 15 वर्ष की उम्र में चन्द्रशेखर ने भाग लिया. उन्हें आंदोलन में भाग लेने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया. जब जज ने उनका नाम पूछा तो उन्होंने जवाब दिया – “नाम: आज़ाद, पिता का नाम: स्वतंत्रता, पता: जेल”. तभी से उनका नाम “आजाद” पड़ा और वे जीवन भर इसी नाम से पहचाने गए.

गांधी जी के आंदोलन की वापसी के बाद उन्होंने हिंसात्मक क्रांति का मार्ग अपनाया और हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (HSRA) से जुड़ गए. वे राम प्रसाद बिस्मिल, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जैसे अन्य क्रांतिकारियों के साथ मिलकर ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध योजनाएं बनाने लगे. काकोरी कांड (1925) और लॉर्ड सांडर्स की हत्या (1928) जैसे क्रांतिकारी कार्यों में उनकी अहम भूमिका रही.

चन्द्रशेखर आज़ाद न केवल एक कुशल रणनीतिकार थे, बल्कि एक आदर्श नेता भी थे. वे हमेशा कहते थे, “मैं आज़ाद हूं, आज़ाद रहूंगा और अंग्रेजों की गिरफ्त में कभी नहीं आऊंगा.” उन्होंने अपनी अंतिम सांस तक इस संकल्प को निभाया.

27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क (अब आज़ाद पार्क) में पुलिस ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया. उन्होंने बहादुरी से मुकाबला किया, परंतु जब उनके पास अंतिम गोली बची, तो उन्होंने खुद को गोली मार ली ताकि वे अंग्रेजों के हाथ न आएं. चन्द्रशेखर आज़ाद का बलिदान भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना. वे आज भी देशभक्ति, साहस और बलिदान की प्रतीक के रूप में स्मरण किए जाते हैं.

FAQ

चन्द्रशेखर आज़ाद का जन्म 23 जुलाई, 1906 को मध्य प्रदेश के भाबरा गांव में हुआ था.
जब वे असहयोग आंदोलन के दौरान गिरफ्तार हुए और मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए गए, तो उन्होंने अपना नाम ‘आज़ाद’, पिता का नाम ‘स्वतंत्रता’ और पता ‘जेल’ बताया. तभी से वे चन्द्रशेखर ‘आज़ाद’ के नाम से प्रसिद्ध हुए.
वे हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (बाद में हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन) के एक प्रमुख सदस्य थे.
चन्द्रशेखर आज़ाद की मृत्यु 27 फरवरी, 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में हुई थी. उन्होंने खुद को गोली मारकर शहादत दी ताकि ब्रिटिश पुलिस उन्हें जीवित गिरफ्तार न कर सके.
उन्होंने काकोरी कांड, सॉन्डर्स की हत्या सहित कई क्रांतिकारी गतिविधियों में भाग लिया और युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. वे अपने अदम्य साहस और ब्रिटिश शासन के खिलाफ दृढ़ प्रतिरोध के लिए जाने जाते हैं.
About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण