💔 टूटे दिल की शायरी: Broken Hearted Quotes, Shayari, और Shattered Heart Phrases का शानदार कलेक्शन हिंदी में!💔
💔 टूटे दिल की शायरी: Broken Hearted Quotes, Shayari, और Shattered Heart Phrases का शानदार कलेक्शन हिंदी में!💔
Authored By: Nishant Singh
Published On: Friday, March 21, 2025
Updated On: Friday, March 21, 2025
दिल टूटने का एहसास वही जान सकता है, जिसने किसी को सच्चे दिल से चाहा हो. पर कभी-कभी शब्द वही कह देते हैं, जो हम बोल नहीं पाते. टूटे दिल की ये शायरी आपके दर्द को हल्का कर सकती है और शायद किसी और को भी राहत पहुंचा सके. 💔
Authored By: Nishant Singh
Updated On: Friday, March 21, 2025
कभी-कभी ज़िंदगी हमें ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है, जहां सब कुछ होते हुए भी खालीपन महसूस होता है. दिल टूटने का दर्द वही समझ सकता है जिसने किसी को सच्चे दिल से चाहा हो और बदले में सिर्फ खामोशी पाई हो. जब दिल के अरमान टूटते हैं, तो आंसू भी खुद-ब-खुद कलम बन जाते हैं. इस दर्द को लफ्ज़ों में पिरोना आसान नहीं होता, लेकिन शायरी के ज़रिए हम अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं. आप इन शायरी को अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक या अपने किसी खास दोस्त के साथ शेयर कर सकते हैं.
जब कोई अपना दूर चला जाता है, तो सिर्फ वो इंसान ही नहीं जाता, बल्कि उसके साथ हमारी हंसी, हमारी बातें और हमारी खुशियां भी चली जाती हैं और हम चाहकर भी उसे भुला नहीं पाते. ये शायरियां आपके उसी दर्द को लफ्ज़ों में ढालने की कोशिश है. अगर आपका दिल टूटा है या आप किसी के दर्द को महसूस कर रहे हैं, तो ये अल्फ़ाज़ आपके जज़्बातों का आईना बन सकते हैं. इन्हें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें और अपने दिल की बात अपनों तक पहुंचाएं.
Broken Hearted Quotes – जब दिल टूटता है, तो लफ्ज़ भी रोते हैं
जब कोई अपना दिल तोड़कर चला जाता है, तो दर्द सिर्फ दिल में नहीं, बल्कि रूह में भी बस जाता है. ऐसे वक्त में शब्द भी मायूस हो जाते हैं और दिल के जख्मों को बयां करने लगते हैं. ये Broken Hearted Quotes आपके अंदर के दर्द को बाहर लाने में मदद करेंगे, ताकि आप अपने जज़्बातों को खुलकर व्यक्त कर सकें. 💔😢
कितना डरावना होता है,
“है” का “था” 😢 हो जाना है..
दो शब्दों में सिमटी है मेरी मुहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा 💖 और चाह कर टूट गए 😞💔
दिल तोड़ने के लिए पत्थर की नहीं,
पत्थर 💎 दिल ही बहुत है.
याद रहेगा ये दौर भी,
उम्र भर के लिए 😔💭 कितने तरसे हैं,
ज़िंदगी में एक शख्स के लिए 😭💖
तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत रहेगी,
ख़ामख़ा उम्र भर 💔 मोहब्बत से नफरत रहेगी.
बहकर सभी ज़ज़्बात आंसुओं में मेरे,
तुझ तक पहुंच गए 😭💦 पर मैं खत्म हो गया… 💔🖤
Broken Heart Phrases – जब एहसास टूटते हैं, तो यादें रह जाती हैं
दिल का दर्द शब्दों में बयां करना आसान नहीं होता, लेकिन जब किसी ने सच्चे दिल से चाहा हो और वो छोड़कर चला जाए, तो दिल खुद-ब-खुद शायरी बन जाता है. ये Broken Heart Phrases आपके टूटे दिल की आवाज़ को शब्दों का सहारा देंगे, जिससे आप अपनी भावनाओं को दूसरों तक पहुंचा सकें. 💔😞🖤
- “हमने उनकी यादों में खुद को मिटा डाला,
जब उनका समय आया तो उन्होंने जीते जी मार डाला 💔🥀. “ - “तन्हा न होते तो तुमसे न मिलते,
मिलके भी तन्हा ही रहना था,
तो तुमसे न मिलते 💔💭. “ - “अब तेरे लौटने की आस नहीं,
इसलिए भी ये दिल उदास नहीं 😊🚶♂️. “ - “जो तेरा था ही नहीं, उसी को चाहा मैंने,
आज तन्हाई में खुद को पाया मैंने 🥀😞. “ - “उसके इश्क के रंग में ऐसे रंगे अपना रंग रूप खो बैठे,
उसे भी पा ना पाए, अपने आप को भी खो बैठे 🎭💔. “ - “कैसे आवाज़ दूँ उसे,
जब वो मुझे सुनना ही नहीं चाहता 🥀🔕.” - “इश्क, दर्द और तन्हाई के इस सफर में…
कोई हमसफ़र होता तो अच्छा होता! 💞🥀”
Crushed Heart Quotes – जब उम्मीदें बिखरती हैं, तब दर्द और गहरा होता है
कभी-कभी हम किसी से इतना जुड़ जाते हैं कि उनके बिना जीना नामुमकिन सा लगने लगता है. लेकिन जब वही शख्स हमें अकेला छोड़ जाता है, तो दिल के टुकड़े-टुकड़े हो जाते हैं. ये Crushed Heart Quotes उन पलों को समर्पित हैं, जब दिल टूटकर भी किसी की यादों में बंधा रहता है.💔😭
- “बहुत अजीब होती है मोहब्बत ❤️,
मिल जाएगी तो मज़ा देती हैं 😊,
न मिले तो सज़ा देती हैं 💔” - “ग़म है के बरबाद हो रहा हूँ 😢,
नाज़ है के तुम कर रहे हो 😏” - “मूरत की तरह पूजा था उनको हमने 🛕,
एक ज़रूरत की तरह अपनाया हमको उन्होंने 💔” - “तेरी यादें अब भी हैं मेरे दिल के कोने में 💖,
पर अब मैं तुझे अपना नहीं कहता 😞” - “ज़िद की बात मत करना 💥,
क़समें हमने भी खाई थीं 💔😢” - “एक एहसान और तू मुझ पर कर दे 🥀,
ज़िंदगी से तो चले ही गए हो 🚶♂️,
तो मेरी यादों से भी खुद को बेदखल कर दे ❌💭”
Broken Hearted Quotes in Hindi – Images to Share on WhatsApp, Facebook & Instagram
Broken Hearted Quotes को Facebook, Whatsapp और Instagram पर टेक्स्ट या इमेज के रूप में आसानी से साझा कर सकते हैं. इन्हें अपने स्टेटस या कैप्शन के रूप में पोस्ट करें और इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें!
Heart Shattered Quotes – जब सपने टूटते हैं, तो ख्वाब भी बिखर जाते हैं
दिल के टूटने का एहसास एक ऐसी तकलीफ है, जो सिर्फ महसूस की जा सकती है. जब किसी अपने से दूर जाना पड़ता है, तो जिंदगी बेरंग सी लगने लगती है. ये Heart Shattered Quotes आपके उन्हीं जज़्बातों को बयां करेंगे, जो आपने कभी शब्दों में नहीं कहे.😞🖤
- “💔 जो साथ रहकर भी, किसी और का हो,
वो दूर ही रहे तो अच्छा है. 🚶♂️💨” - “😔 तू जो कहे कि हार मेरी आदत थी,
मैं कहूं कि तू मेरा नसीब ही नहीं थी. 🎭💔” - “❤️🔥 प्यार तो दिल से होता है,
पर दर्द तो आत्मा तक जाता है. 😢💖” - “💔 तुम मुझे नही छोड़ोगी, ये मुझे पता था,
कहीं का नही छोड़ोगी, ये नही पता था. 💀😞” - “🥀 प्यार में खोया, दर्द में रोया,
जिसको अपना माना, उसी ने तोड़ा. 💘🔪” - “💞 इश्क़ किया था, निभाने की कसम खाई थी,
तूने छोड़ दिया, फिर भी तेरी यादें निभा रही हैं. 🌹💭”
Quotes About Broken Hearted – जब मोहब्बत अधूरी रह जाती है
सच्चे प्यार में अगर दर्द न हो, तो उसकी कीमत भी समझ नहीं आती. लेकिन जब प्यार अधूरा रह जाता है, तो दिल को संभालना मुश्किल हो जाता है. ये Quotes About Broken Hearted उन लोगों के लिए हैं, जिन्होंने प्यार तो सच्चे दिल से किया, लेकिन मुकद्दर ने उनका साथ नहीं दिया.🌧️💔
- “तुम्हे याद किए बिना 😔 सौ जाऊं मैं,
आज तक ऐसी रात 🌙 आई कहां है.” - “जब तेरा नाम जुबां पर आता है,
आंखों से आंसू 😢 खुद ब खुद बह जाते हैं” - “अकेलापन एक ऐसा साथी है,
जो हमेशा साथ रहता है 🤍” - “काश कही से मिल जाते वो अल्फ़ाज़ 📝 हमे भी,
जो तुझे बता सकते की
हम शायर कम ✍️ तेरे आशिक ❤️ ज्यादा है” - “दर्द की ज़ुबाँ नहीं होती 😶,
लेकिन दर्द जब भी बोलता है 💔
तकलीफ बहुत देता है” - “इश्क़ में लोग अक्सर मुकर जाते हैं,
जिसको कभी जान ❤️ बुलाते हैं,
फिर उसको ही बाद में अनजान 🤷♂️ बताते हैं”
Quotes For Broken Hearted – जब कोई अपना पराया हो जाता है
कभी-कभी हमें उसी से दर्द मिलता है, जिससे हम सबसे ज्यादा मोहब्बत करते हैं. जब कोई अपना छोड़कर चला जाता है, तो दिल के जख्म वक्त के साथ भी नहीं भरते. ये Quotes For Broken Hearted आपके उस दर्द को बयां करेंगे, जिसे आपने गहराई से महसूस किया है. 😔💔
- “काश कोई मेरी हालत पूछता, 😔💔
दिल की नाकामी में भी कोई हमदर्द होता 💭💖” - “कभी-कभी इंसान ना टूटता है, 💔🥀
ना बिखरता है, बस हार जाता है. 😞💭” - “तेरा जाना इस तरह हुआ, 💔🚶♂️
जैसे मेरी जिंदगी से रौशनी चली गई. 🌑😢” - “तू छोड़ गया मुझे, पर मैं तुझमें अब भी जिंदा हूँ, 😞💭
तेरी यादें मेरी सांसों में बसती हैं. 💕🌬️” - “बिखरा हुआ दिल, कमजोरी की निशानी नहीं है, 💔🔥
बल्कि किसी से प्यार करने की ताकत का सबूत भी है. ❤️🔥✨” - “खुद को खो दिया, तुझे पाने के लिए, 😔💭
अब ना तुझे पा सका, ना खुद को वापस ला सका. 💔💫”
Broken Heart Shayari in Hindi – जब लफ्ज़ भी दर्द बन जाएं
शायरी हमेशा से दिल के दर्द को बयां करने का सबसे खूबसूरत जरिया रही है. जब दिल टूटता है, तो हर एहसास एक शेर बन जाता है. ये Broken Heart Shayari in Hindi आपके टूटे दिल की दास्तान को बयां करने के लिए तैयार है, जिसे आप अपने सोशल मीडिया या अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं. 💔🖤
- “अब जो छूट रहा है, छूट जाएं,
जो बिखर रहा है, बिखर जाए,
आखिर संभालने समेटने की भी तो उम्र होती है… ⏳💔” - “मैं लिखूंगा तुम्हे और बेहिसाब लिखूंगा, ✍️
कुछ पंक्तियां नहीं, पूरी एक किताब लिखूंगा 📖💞
तुम जो ये सोचती हो के मैं भूल जाऊंगा, 🤷♂️
माना सीधा-साधा लड़का हूँ, लड़ूंगा नहीं,
पर इश्क के नाम पर मिले हर दर्द का हिसाब लिखूंगा 💔🖋️” - “जीने की ख्वाहिश में जलते रहे हम, 🔥
पर दिल के दर्द को छुपाते रहे हम… 😔💔
अब जब तक न मिले वो प्यार की राहत, 🤍
ऐसे ही तड़पते रहे हम… 😢” - “कब तक चलूँगा इन राहों पर मैं यूँही,
बिना मंज़िल के भी कभी कोई कहीं पहुँचा है? ❓💭” - “ज़ख्म दे जाती है उसकी आवाज़ मुझको आज भी,
जो बरसों पहले कहती थी कि बहुत प्यार करती हूँ तुमसे! 💔💔” - “खुदा को कितनी बार गुजारिश करे,
तुझे दिन में कितनी बार याद करे… 🤲💭💖” - “जो ज़ाहिर करना पड़े वो दर्द कैसा,
और जो दर्द ना समझ सके वो हमदर्द कैसा… ❓💔”
FAQ
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।