Special Coverage
पूरा देश मना रहा है कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas), कई जगह लोगों ने दी श्रद्धांजलि
पूरा देश मना रहा है कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas), कई जगह लोगों ने दी श्रद्धांजलि
Authored By: सतीश झा
Published On: Friday, July 26, 2024
Updated On: Tuesday, August 27, 2024
25वें कारगिल विजय दिवस 2024 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुष्पांजलि समारोह में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल में कारगिल युद्ध स्मारक का दौरा। इसके साथ ही कई राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्रियों से देश के अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Authored By: सतीश झा
Updated On: Tuesday, August 27, 2024
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सच्चाई ये है कि अग्निपथ योजना से देश की ताकत बढ़ेगी और देश का सामर्थ्यवान युवा भी मातृभूमि की सेवा के लिए आगे आएगा… मैं हैरान हूं कि कुछ लोगों की समझ को क्या हुआ है, उनकी सोच को क्या हो चुका है। ऐसा भ्रम फैला रहे हैं कि सरकार पेंशन के पैसे बचाने के लिए ये योजना लेकर आई है। मुझे ऐसे लोगों की सोच से शर्म आती है लेकिन मैं ऐसे लोगों से पूछना चाहता हूं कि आज मोदी सरकार के शासनकाल में जो भर्ती होगा क्या उसे आज ही पेंशन देनी होगी? उसे पेंशन देने की नौबत 30 साल में आएगी और तब तो मोदी 105 साल का हो चुका होगा… क्या तर्क दे रहे हैं? मेरे लिए ‘दल’ नहीं ‘देश’ सर्वोपरि है… हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए काम करते हैं…”
नए भविष्य की बात की प्रधानमंत्री ने
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कुछ ही दिन बात 5 अगस्त को धारा 370 का अंत हुए 5 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर आज नए भविष्य की बात कर रहा है, बड़े सपने की बात कर रहा है। जम्मू-कश्मीर की पहचान जी-20 समिट की अहम बैठक करने के लिए हो रही है… दशकों बाद कश्मीर में सिनेमाघर खुला है… धरती का हमारा स्वर्ग तेजी से शांति और सौहार्द की दिशा में आगे बढ़ रहा है।”
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस पुष्पांजलि समारोह में शामिल हुए और शहीद स्मारक पर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 25वें कारगिल विजय दिवस पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा, “1999 में कारगिल युद्ध में हमारे वीर जवानों ने त्याग और तपस्या से अपने प्राणों का बलिदान कर भारत को विजय दिलाया और पाकिस्तान के सेना को हराया। ये दिवस भारत के इतिहास में स्वर्ण पन्नों में लिखा जाएगा। आज मैं उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने आया हूं। हम उन सभी को याद करते हैं और नमन करते हैं…मैं हमारे वीर जवानों को पुन: श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर गांधी पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शामिल हुए और वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
25वें कारगिल विजय दिवस पर राजस्थान मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, “युद्ध के इतिहास के अंदर एक नया युग आया जहां भारत के सेना ने अभूतपूर्व साहस दिखाया और हमारे योद्धाओं ने अपना बलिदान देकर भारत को सुरक्षित किया..आज हम अपने योद्धाओं को याद करते हैं और ये संकल्प लेते हैं कि ऐसा समय कभी नहीं आने देंगे। जब भारत के साथ कोई धोखा करेगा और भारत क्षणभर के लिए असुरक्षित रहेगा…”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘रजत जयंती समारोह’ में कारगिल युद्ध के वीरो को श्रद्धांजलि अर्पित की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर कारगिल स्मृति वाटिका में आयोजित ‘रजत जयंती समारोह’ में कारगिल युद्ध के वीरो को श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “2017 में प्रदेश में हमारी सरकार बनने के बाद राज्य सरकार के नियमों में संशोधन करते हुए हम लोगों ने कुछ व्यवस्थाएं लागू की थीं… आज हम इसलिए अपनी प्रगति के मार्ग को आगे बढ़ाने के लिए स्वतंत्र है क्योंकि दिन-रात, सुबह-शाम, अपने घर से दूर, सम और विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए, हमारा नौजवान भारत की सीमाओं की रक्षा करते हुए पूरी दृढ़ता के साथ खड़ा है…
सेना पर हमें गर्व है : मुख्यमंत्री मोहन यादव
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शौर्य स्मारक पर कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि दी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “हमारे सेना पर हमें गर्व है कि जिन्होंने हमारी देश की सुरक्षा की रक्षा की और यह युद्ध सबसे बड़ा इतिहास बना है…उनके बलिदान और साहस के एक अद्वितीय युद्ध में जीत का भारत का नया इतिहास बना है,..मैं सभी वीर सेनाओं को श्रद्धांजलि देता हूं और देश उनके साथ खड़ा है।”