Nagaland Lottery Result declared : नगालैंड स्टेट लॉटरी “डियर इंडस मोर्निंग” का रिजल्ट जारी, कौन बना करोड़पति; यहां देखें पूरी लिस्ट!

Nagaland Lottery Result declared : नगालैंड स्टेट लॉटरी “डियर इंडस मोर्निंग” का रिजल्ट जारी, कौन बना करोड़पति; यहां देखें पूरी लिस्ट!

Authored By: JP Yadav

Published On: Wednesday, April 23, 2025

Updated On: Wednesday, April 23, 2025

Nagaland Lottery Result declared 23 April 2025
Nagaland Lottery Result declared 23 April 2025

Nagaland Lottery Result declared : नगालैंड स्टेट लॉटरी "डियर इंडस मोर्निंग" का रिजल्ट जारी. नगालैंड लॉटरी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजेताओं की लिस्ट देख सकते हैं.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Wednesday, April 23, 2025

Nagaland Lottery Result declared 23 April 2025 : अगर आपने भी नगालैंड स्टेट लॉटरी “डियर इंडस मोर्निंग” (Nagaland Dear Indus Morning Lottery Result) का टिकट लिया है तो इसका रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस ड्रॉ में पहला इनाम 1 करोड़ रुपये का है. इसके अलावा दिन के दौरान दो और ड्रॉ शाम 6 बजे और रात 8 बजे होंगे. ऐसे में यहां पर देखें पूरा परिणाम और जानें नगालैंड लॉटरी रिजल्ट में कौन बना करोड़पति? और किसको-किसको मिले इनाम?

1 बजे जारी किया रिजल्ट

मिली जानकारी के अनुसार, नगालैंड स्टेट लॉटरी डियर इंडस मोर्निंग का रिजल्ट (Nagaland Dear Indus Morning Lottery Result) बुधवार (23 अप्रैल 2025) को दोपहर 1 बजे जारी किया गया. इस ड्रॉ में पहला इनाम 1 करोड़ रुपये है. यहां पर यह भी बता दें कि दिन में दो और ड्रॉ भी शाम 6 बजे और रात 8 बजे होंगे. अगर आपने भी इसके टिकट खरीदे हैं तो परिणाम जानने के लिए इस खबर पर बने रहें. आप नागालैंड लॉटरी की आधिकारिक वेबसाइट nagalandlotterysambad.com या lotterysambad.com पर जाकर भी रिजल्ट जान सकते हैं.

Nagaland Lottery Result declared 23 April 2025

लॉटरी “डियर इंडस मोर्निंग” नागालैंड राज्य की लोकप्रिय और वैध लॉटरी है, क्योंकि इस लॉटरी का पहला इनामी पुरस्कार 1 करोड़ रुपये का है. यह भी एक बड़ी वजह है जो देशभर के लॉटरी प्रेमियों को आकर्षित करता है. इसका ड्रॉ नगालैंड स्टेट लॉटरी (Nagaland State Lottery) के अंतर्गत आयोजित होता है. इसे देश के अन्य वैध लॉटरी ड्रॉ में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. यही वजह है कि देशभर से इसकी लॉटरी की टिकट लोग खरीदते हैं.

निकाले जाते हैं कुल 3 ड्रॉ

नागालैंड राज्य में बुधवार (23 April 2025 ) को कुल तीन लॉटरी ड्रॉ निकाले जाएगा. पहला ड्रॉ “डियर इंडस मोर्निंग” दोपहर 1 बजे हो चुका है, जबकि दूसरा “डियर क्यूपिड इवनिंग” शाम 6 बजे और तीसरा ड्रॉ “डियर पेलिकन नाइट” रात 8 बजे होगा. इन तीनों ड्रॉ में पहली पुरस्कार राशि एक जैसी – एक करोड़ रुपये होती है. वहीं, रैंक के लिए विभिन्न इनामी राशियां तय की गई हैं.

कितनी-कितना राशि के होते हैं विजेता?

“डियर इंडस मोर्निंग” लॉटरी में दूसरे पुरस्कार के रूप में 9,000 रुपये जबकि तीसरे के लिए 450 रुपये मिलते हैं. इस तरह चौथे के लिए 250 रुपये और 5वें स्थान के विजेताओं को 120 रुपये दिए जाते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1,000 रुपये भी है.

किन-किन राज्यों में मान्य है लॉटरी?

“डियर इंडस मोर्निंग” लॉटरी केवल उन्हीं राज्यों में मान्य है जहां सरकारी तौर पर इसे वैध माना गया है. इन पश्चिम बंगाल, केरल, महाराष्ट्र, गोवा, मणिपुर, सिक्किम, मध्य प्रदेश, पंजाब, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम और शामिल हैं.

लॉटरी परिणाम कैसे देखें? जानें स्टेप्स?

Step1. अगर आपने लॉटरी का टिकट खरीदा है और आप इसका परिणाम देखना चाहते हैं तो यह बहुत आसान हैं.

Step2. लॉटरी के विजेताओं का नाम जानने के लिए नगालैंड लॉटरी की आधिकारिक वेबसाइट nagalandlotterysambad.com या lotterysambad.com पर जाना होगा.

Step3. वेबसाइट पर अपने टिकट नंबर की सावधानीपूर्वक जांच करें.

Step4. जीतने की स्थिति में निर्धारित प्रक्रिया के तहत समय पर पुरस्कार राशि का दावा करें.

Step5. टिकट केवल अधिकृत विक्रेताओं या सरकारी वेबसाइट से ही खरीदे जाएं. जिससे लोग धोखाधड़ी या ठगी से बचा जा सके.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें