Women’s Day Program : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के नवसारी में पांच लखपति दीदियों का करेंगे सम्मान

Women’s Day Program : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के नवसारी में पांच लखपति दीदियों का करेंगे सम्मान

Authored By: अंशु सिंह

Published On: Friday, March 7, 2025

Updated On: Friday, March 7, 2025

पीएम मोदी के हाथों सम्मानित होतीं लखपति दीदियां
पीएम मोदी के हाथों सम्मानित होतीं लखपति दीदियां

PM in Womens Day Program : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नवसारी जिले का दौरा करेंगे. उनकी अध्यक्षता में नवसारी स्थित वांसी बोरसी में लखपति दीदी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री के हाथों 25 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को 450 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी जाएगी.

Authored By: अंशु सिंह

Updated On: Friday, March 7, 2025

Womens Day Program: नवसारी में वांसी बोरसी में आयोजित होने वाले लखपति दीदी सम्मेलन में नवसारी, वलसाड तथा डांग जिलों की एक लाख महिलाएं भाग लेंगी. इन महिलाओं में स्वयं सहायता समूहों की वे सदस्य शामिल होंगी, जो लखपति दीदी बनी हैं या बनने की इच्छा रखती हैं. चयन की गईं 10 लखपति दीदियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संवाद करेंगे. वहीं, पांच लखपति दीदियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे. इसके अतिरिक्त, गुजरात में लखपति दीदी योजना अंतर्गत जो प्रगति हुई है, उसे दर्शाने वाली एक फिल्म भी दिखाई जाएगी. साथ ही दो महत्वपूर्ण ‘राज्य विशिष्ट योजनाएं’ भी लॉन्च की जाएंगी।

साल 2023 में शुरू की गई थी लखपति दीदी योजना

देश की महिलाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने एवं उनका सशक्तीकरण करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त 2023 को लखपति दीदी योजना का आरंभ कराया था. लखपति दीदियां स्वयं सहायता समूहों की सदस्य हैं, जो महिला आत्मनिर्भरता के माध्यम से कृषि, पशुपालन, लघु उद्योग आदि जैसे विभिन्न आय स्रोतों से मासिक 10,000 रुपये या उससे अधिक तथा वार्षिक एक लाख रुपये या उससे अधिक आय अर्जित करती हैं. गुजरात में आज लगभग डेढ़ लाख महिलाओं की वार्षिक आय एक लाख या उससे अधिक तक पहुंच चुकी है. इस कारण वे लखपति दीदियां कहलाई जाती हैं.

जी-सफल योजना से 50 हजार महिलाओं की सहायता

अंत्योदय परिवार की बहनों की आजीविका में वृद्धि कर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने तथा महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से आगामी 8 मार्च को जी-सफल योजना लॉन्च की जाएगी. इस योजना के माध्यम से आगामी पांच वर्षों में राज्य के दो महत्वाकांक्षी जिलों एवं 13 महत्वाकांक्षी तहसीलों के 50 हजार अंत्योदय अन्न योजना कार्ड धारक परिवारों को लाभ दिया जाएगा. यह योजना अंत्योदय परिवार की स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की महिलाओं को वित्तीय सहायता तथा उद्यमिता प्रशिक्षण देने के लिए है. प्रत्येक एसएचजी महिला को एक लाख रुपये सहायता तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा. पांच वर्ष में 50,000 महिलाओं के लिए 500 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी. हर 50 से 60 महिलाओं के बीच एक फील्ड कोच, एक साप्ताहिक कोचिंग तथा क्षमता निर्माण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Happy Women’s Day 2025: महिलाओं की शक्ति, संघर्ष और सफलता को सलाम – शुभकामनाएं, कोट्स और शायरी

जी-मैत्री योजना से 10 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ

ग्रामीण स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी समाधानों के लिए सामाजिक उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जी-मैत्री योजना (गुजरात मेंटोरशिप तथा एक्सीलरेशन ऑफ इनडिविड्युअल फॉर ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इनकम) लॉन्च की जाएगी. गुजरात सोशल एंटरप्राइज फंड (जी-एसईएफ) द्वारा आगामी पांच वर्षों में ग्रामीण आजीविका केंद्रित स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए 50 करोड़ रुपये भी आवंटित किए गए हैं. इस योजना से गुजरात में 10 लाख ग्रामीण महिलाओं व युवाओं को आजीविका उन्मुखी गतिविधियों के लिए सक्षम बनाया जाएगा. इस योजना के तहत सामाजिक उद्यमों को नए स्टार्टअप तथा वृद्धिशील स्टार्टअप कैटेगरी में प्रोत्साहन सहायता दी जाएगी. जी-मैत्री योजना के अंतर्गत गुजरात में ग्रामीण महिलाओं व युवाओं के लिए आजीविका को समक्ष करने वाले लाभकारी तथा अलाभकारी सामाजिक उद्यम भाग ले सकते हैं. सीड तथा स्केल स्टार्टअप प्रोग्राम्स द्वारा पांच वर्ष में 150 से अधिक स्टार्टअप्स को सपोर्ट दिया जाएगा. वहीं, एंटरप्राइज के विकास के लिए 20 लाख से 30 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा.

(हिन्दुस्थान समाचार के इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें :- International Women’s Day : मोटे अनाज की खेती से स्वावलंबन की राह पर अग्रसर महिलाएं, समाज के लिए बनीं प्रेरणा

About the Author: अंशु सिंह
अंशु सिंह पिछले बीस वर्षों से हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। उनका कार्यकाल देश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण और अन्य राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में प्रेरणादायक लेखन और संपादकीय योगदान के लिए उल्लेखनीय है। उन्होंने शिक्षा एवं करियर, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक मुद्दों, संस्कृति, प्रौद्योगिकी, यात्रा एवं पर्यटन, जीवनशैली और मनोरंजन जैसे विषयों पर कई प्रभावशाली लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी में गहरी सामाजिक समझ और प्रगतिशील दृष्टिकोण की झलक मिलती है, जो पाठकों को न केवल जानकारी बल्कि प्रेरणा भी प्रदान करती है। उनके द्वारा लिखे गए सैकड़ों आलेख पाठकों के बीच गहरी छाप छोड़ चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें