States News
महाकुंभ मेले में भीड़ नियंत्रण के लिए पहली बार होगा ड्रोन का प्रयोग
महाकुंभ मेले में भीड़ नियंत्रण के लिए पहली बार होगा ड्रोन का प्रयोग
Authored By: सतीश झा
Published On: Thursday, December 19, 2024
Updated On: Friday, December 20, 2024
महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहली बार विशेष टीदर्ड ड्रोन का उपयोग किया जाएगा। इस तकनीकी नवाचार की जानकारी गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कुम्भ मेला राजेश द्विवेदी ने दी। उन्होंने बताया कि यह ड्रोन सामान्य ड्रोन से अलग है। सामान्य ड्रोन चार्जिंग ऊर्जा पर निर्भर होते हैं और सीमित समय के लिए ही उड़ान भर सकते हैं। लेकिन टीदर्ड ड्रोन की खासियत यह है कि इसे लगातार 12 घंटे तक उड़ाया जा सकता है। यह मेले में भीड़ का त्वरित आकलन प्रदान करेगा और इसे आसानी से अन्य स्थानों पर भी ले जाया जा सकता है।
Authored By: सतीश झा
Updated On: Friday, December 20, 2024
टीदर्ड ड्रोन सामान्य ड्रोन से अलग है, क्योंकि इसे लगातार 12 घंटे तक उड़ाया जा सकता है। सामान्य ड्रोन चार्जिंग पर निर्भर होते हैं और सीमित समय के लिए ही उड़ान भर सकते हैं। लेकिन इस ड्रोन को केबल के जरिए जमीन से बिजली की आपूर्ति दी जाती है, जिससे यह बिना रुके लंबे समय तक कार्य कर सकता है।
कैसे होगा उपयोग?
एसएसपी ने बताया कि इस ड्रोन का संचालन मेले के त्रिपल सी पुलिस कंट्रोल रूम से किया जाएगा। इसे काफी ऊंचाई पर उड़ाकर मेले के शहर और संगम क्षेत्र में भीड़ की स्थिति का सीधा दृश्य कंट्रोल रूम तक भेजा जाएगा। इस डेटा के आधार पर भीड़ नियंत्रण के लिए तुरंत कदम उठाए जा सकेंगे। टीदर्ड ड्रोन की मदद से भीड़ का त्वरित आकलन किया जा सकेगा, और इसे आवश्यकता के अनुसार दूसरे स्थानों पर भी आसानी से ले जाया जा सकेगा। यह तकनीक प्रशासन को मेले में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में मदद करेगी।
केबल युक्त ड्रोन में जमीन से दी जाएगी ऊर्जा
एसएसपी ने बताया कि टीदर्ड ड्रोन का संचालन त्रिपल सी पुलिस कंट्रोल रूम से किया जाएगा। इस ड्रोन को केबल के माध्यम से लगातार बिजली की आपूर्ति दी जाएगी, जिससे यह लंबी अवधि तक आसमान में रह सकेगा। इसे ऊंचाई पर तैनात कर शहर और संगम क्षेत्र में आने वाली भीड़ का लाइव विजुअल कंट्रोल रूम तक भेजा जाएगा।
इस तकनीक के जरिए भीड़ की स्थिति को लगातार मॉनिटर किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर पुलिस को सटीक जानकारी उपलब्ध होगी, जिससे भीड़ नियंत्रण में सहायता मिलेगी।
महाकुंभ में आधुनिक तकनीक का समावेश
महाकुंभ 2025 में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा इस बार कई आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। टीदर्ड ड्रोन के साथ ही अन्य अत्याधुनिक उपायों की तैयारी भी की जा रही है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से महाकुंभ में भाग ले सकें।