एलावेनिल वलारिवन और अर्जुन बाबुता ने किया कमाल, एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Saturday, August 23, 2025
Updated On: Saturday, August 23, 2025
कजाकिस्तान के श्यामकेंट में हो रही 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत का जलवा कायम है. इलावेनिल वलारिवन और अर्जुन बाबुता की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में चीन को मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इस शानदार प्रदर्शन के साथ भारत 21 स्वर्ण पदकों सहित कुल 39 मेडल जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पर है.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Saturday, August 23, 2025
इस जीत ने न सिर्फ भारत को पदक तालिका में मजबूत बढ़त दिलाई बल्कि एशियाई निशानेबाजी में भारतीय खिलाड़ियों की दबदबे को भी साबित किया. इलावेनिल ने इस चैंपियनशिप में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता, जबकि अर्जुन बाबुता ने भी टीम और मिक्स्ड इवेंट में अपनी शानदार फॉर्म से देश का मान बढ़ाया.
शुरुआती राउंड में पिछड़ने के बाद की वापसी
रोमांचक फाइनल में अर्जुन बाबूता और इलावेनिल वालारिवन की जोड़ी ने चीन की डिंगके लू और शिनलू पेंग को 17-11 से हराया. यह जीत शुरुआती राउंड में पिछड़ने के बाद मिली. शुरुआत में 9.5 और 10.1 के स्कोर के साथ, भारतीय जोड़ी अनिश्चित दिख रही थी, लेकिन उन्होंने संयम बनाए रखा और बाद के चरणों में सटीक निशानेबाजी का बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की.
इलावेनिल वालारिवन के नाम दो स्वर्ण पदक
भारतीय निशानेबाज इलावेनिल वालारिवन ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है. उनके नाम अब तक दो स्वर्ण पदक जुड़ चुके हैं. शुक्रवार को उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में पहला स्वर्ण अपने नाम किया था. इस मुकाबले में इलावेनिल ने 253.6 अंक बनाकर चीन की पेंग शिनलू (253.0) और कोरिया की क्वोन यूंजी (231.2) को पीछे छोड़ते हुए पहली बार महाद्वीपीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
इलावेनिल ने इससे पहले टोक्यो और पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. मौजूदा टूर्नामेंट में भी उन्होंने दबाव के हालात में अपने खेल का लोहा मनवाया है. लगातार अच्छा प्रदर्शन करके उन्होंने एशिया की सबसे भरोसेमंद महिला निशानेबाजों में अपनी पहचान और मजबूत कर ली है.
पदक तालिका में भारत शीर्ष पर
श्यामकेंट में हो रही इस चैंपियनशिप में भारत का प्रदर्शन केवल इलावेनिल और अर्जुन बाबूता तक सीमित नहीं रहा. इससे पहले पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में अर्जुन बाबूता, रुद्राक्ष पाटिल और किरण जाधव ने मिलकर टीम स्वर्ण पदक जीता था.
वहीं महिला टीम मुकाबले में इलावेनिल ने मेहुली घोष और अनन्या नायडू के साथ मिलकर कांस्य पदक हासिल किया. मेहुली घोष ने व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में भी जगह बनाई, लेकिन चौथे स्थान पर रुक गईं. कुल पदकों की बात करें तो भारत 21 स्वर्ण, 8 रजत और 10 कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है. चीन 9 स्वर्ण और कुल 19 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है.
यह भी पढ़ें :- कौन हैं चेस की ‘ग्लैमर गर्ल’ तानिया सचदेव, जिन्होंने जीता विमेंस ग्रैंड मास्टर्स का खिताब