कार्लोस अल्काराज ने सिनर को हराकर जीता यूएस ओपन का खिताब, बने नंबर 1
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Monday, September 8, 2025
Updated On: Monday, September 8, 2025
स्पेनिश स्टार कार्लोस अल्काराज ने जैनिक सिनर को चार सेटों की कड़ी टक्कर में हराकर यूएस ओपन 2025 का खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही उन्होंने न सिर्फ अपना छठा ग्रैंड स्लैम जीता बल्कि विश्व नंबर 1 रैंकिंग पर भी कब्जा जमाया.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Monday, September 8, 2025
Carlos Alcaraz US Open Winner: यूएस ओपन 2025 का फाइनल एक बार फिर दुनिया भर के टेनिस प्रेमियों के लिए रोमांच का सबब बना. न्यूयॉर्क के हार्ड कोर्ट पर स्पेन के युवा टेनिस सनसनी कार्लोस अल्काराज ने इटली के जैनिक सिनर को मात देकर इतिहास रच दिया. अल्काराज ने फाइनल मुकाबले में शानदार लय और दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से जीत दर्ज की.
यह न केवल उनका दूसरा यूएस ओपन खिताब रहा, बल्कि करियर का छठा ग्रैंड स्लैम भी. साथ ही उन्होंने सिनर की लंबे समय से चली आ रही नंबर 1 रैंकिंग छीनकर एक बार फिर खुद को दुनिया का शीर्ष खिलाड़ी साबित कर दिया.
फाइनल में जैनिक सिनर को मिली शिकस्त
- स्पेन के युवा टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए यूएस ओपन 2025 का पुरुष एकल खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में उन्होंने इटली के जैनिक सिनर को मात देकर न सिर्फ ट्रॉफी अपने नाम की, बल्कि विश्व नंबर 1 की रैंकिंग भी हासिल कर ली.
- यूएस ओपन के खिताबी मुकाबले में अल्काराज ने सिनर को चार सेटों में 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से हराया. इस जीत के साथ ही उन्होंने अपना दूसरा यूएस ओपन और कुल मिलाकर छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.\
- फाइनल मैच की शुरुआत से ही अल्काराज ने आक्रामक रुख अपनाया और पहला सेट 6-2 से अपने नाम किया. हालांकि, दूसरे सेट में सिनर ने वापसी करते हुए 6-3 से जीत दर्ज की और मुकाबले को बराबरी पर ला दिया. इसके बाद तीसरे सेट में अल्काराज पूरी तरह हावी रहे और 6-1 से जीत हासिल की. चौथे सेट में भी उन्होंने 6-4 से बाजी मारी और खिताब पक्का कर लिया.
अल्काराज बने नंबर 1
इस जीत से अल्काराज ने सिनर की 65 हफ्तों से कायम नंबर 1 की बादशाहत को खत्म कर फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. गौर करने वाली बात यह रही कि पूरे टूर्नामेंट में अल्काराज ने सिर्फ एक ही सेट गंवाया और वह इस फाइनल में था. जीत के बाद अल्काराज का जश्न मनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे अपने करीबी दोस्तों के साथ जश्न मनाते दिख रहे हैं.
साल 2025 में अल्काराज और सिनर की यह लगातार तीसरी ग्रैंड स्लैम फाइनल भिड़ंत थी. फ्रेंच ओपन में अल्काराज विजयी रहे थे, जबकि विंबलडन का खिताब सिनर ने अपने नाम किया था.
अल्काराज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
इस जीत के साथ ही अल्काराज ने नया रिकॉर्ड भी बना दिया. वे स्वीडन के ब्योर्न बोर्ग के बाद छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले दूसरे सबसे युवा पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. अब उनके पास फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन में दो-दो ट्रॉफी हैं. इस तरह वह नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और मैट्स विलेंडर जैसे दिग्गजों की उस लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने तीनों सतहों– हार्ड कोर्ट, क्ले और घास पर कई ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. इस ऐतिहासिक जीत के साथ अल्काराज ने 5 मिलियन डॉलर की इनामी राशि भी अपने नाम की.
यह भी पढ़ें :- World boxing Championship 2025: लवलीना, पूजा समेत 10 भारतीय मुक्केबाजों की बल्ले बल्ले, पहले दौर में सभी को मिलेगी बाई